BJP Phulpur Allahabad Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 10 अप्रैल 2024 को उत्तर प्रदेश की 7  सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस सूची में बलिया, मैनपुरी, इलाहाबाद, कौशाम्बी, फूलपुर, गाजीपुर और मछलीशहर सीटों पर प्त्याशियों का ऐलान किया है. भाजपा ने इलाहाबाद सीट से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट कर नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है. यहां आगे जानें कौन हैं नीरज त्रिपाठी?....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्व. केशरीनाथ त्रिपाठी के पुत्र
इलाहबाद लोकसभा सीट ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी पूर्व राज्यपाल स्व. केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे हैं. इस समय वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर महाधिवक्ता के रुप में कार्यरत्त हैं. भाजपा ने वर्तमान में इस सीट से अपनी महिला सांसद का टिकट काट दिया है. रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटने की पहले से ही संभावना जाहिर की जा रही थी.  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए नीरज त्रिपाठी की पत्नी कविता त्रिपाठी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री हैं. 


ये खबर भी पढ़ें- कौन हैं पारसनाथ राय?, बीजेपी ने मुख्‍तार के गढ़ में अफताल के सामने दिया टिकट


पिता की अंतिम इच्छा हुई पूरी
इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी के पिता केसरी नाथ त्रिपाठी की गिनती भाजपा के बड़े नेताओं में होती है. वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल जैसे बड़े पदों पर रहे हैं. पिछले साल 08 जनवरी 2023 को उनका निधन हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया था. सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र के विकास के लिए केसरीनाथ त्रिपाठी ने अंतिम समय में भी सीएम योगी से बात की थी. स्थानीय लोग कहते हैं यही कारण है कि आज नैनी के अरैल में बनने वाला त्रिवेणी पुष्प के लिए सीएम ने पहल की है. इस क्षेत्र से विधायक रहने के दौरान उन्होंने यहां की मूलभूत जरूरतों पर जैसे बिजली, पानी, सड़कों पर खूब काम करवाए हैं. 


केसरीनाथ हमेशा कहते थे
केसरी नाथ त्रिपाठी परिवारवाद की राजनीति के हमेशा से खिलाफ रहे हैं. उनका हमेशा से मानना था कि राजनीति को व्यापार नहीं बनाना चाहिए. अपने जिंदा रहते कभी बेटे को राजनीति में नहीं भेजा. वह हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को कहते थे कि मेरे जाने के बाद मेरे बेटे को राजनीति में लाइएगा.  


UP BJP Candidate List: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट में फूलपुर का नाम, प्रवीण पटेल मिला को लोकसभा का टिकट


UP Lok Sabha Elections 2024: बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट मिला, UP में 7 सीटों पर नाम फाइनल