LPG Price Hike: सिंतबर का महीना शुरू हो गया है और पहले ही दिन केंद्र सरकार ने महंगाई का झटका दे दिया है. 1 सितंबर  2024 को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Price Hike) के दाम बढ़ गए हैं. अगस्त के बाद सितंबर में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में इ्जाफा कर दिया है. हालांकि, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस  सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Cylinder Price) बदले गए हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी जस की तस हैं. रविवार को पहली तारीख से यूपी में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 सितंबर से गैस के नए दाम
दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती है. ऐसे में आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19  किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 39 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में दाम 1691 रुपए हो गया है. यूपी में 1842 रुपए में सिलेंडर मिले. कोलकाता में सिलेंडर 1802 रुपए में मिलेगा. मुंबई में सिलेंडर 1644 रुपए में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर 1855 रुपए का हो गया है.


नहीं बदले घरेलू सिलेंडर के दाम
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14 किलो वाले रसोई गैस के दाम अगस्त महीने की तरह ही बने हुए हैं. दिल्ली में यह 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802 रुपए, चेन्नई में 818.50 रुपए और यूपी में 840.50 रुपए बनी हुई है. जबकि उज्जवला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है. 


1 अगस्त और 1 जुलाई को ये थे रेट
1 अगस्त की बात करें तो 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1652.50 रुपए थे. कोलकाता में 1764.50 रुपए,मुंबई में 1605 रुपए में मिल रहा था. चेन्नई में सिलेंडर 1817 रुपए था. वहीं 1 जुलाई की बात करें तो दिल्ली में दाम 1646 रुपए, कोलकाता में सिलेंडर 1756 रुपए, मुंबई में 1598 रुपये  और चेन्नई में 1809 रुपए थे.


यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका !  लखनऊ से कानपुर तक फिर गिरे गोल्ड-सिल्वर के भाव