लखनऊ: घर में आए बिजली कर्मचारी को मीटर रीडिंग से रोकना अब राजधानी वासियों को काफी महंगा पड़ सकता है. लखनऊ में नई व्यवस्था के मुताबिक बिजली कर्मचारी को मीटर रीडिंग लेने से रोकने पर न सिर्फ उपभोक्ता पर जुर्माना लगेगा बल्कि सजा के तौर पर बिजली कनेक्शन भी कट जाएगा. बुधवार से ये व्यवस्था राजधानी लखनऊ में लागू हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्युत कोड में मिला है ये अधिकार 
मध्यांचल निगम की ओर से लागू की गई इस व्यवस्था का अधिकार उन्हें विद्युत कोड के अंतर्गत मिला हुआ है. राजधानी में ऐसे उपभोक्ताओं की पहचना का सिलसिला पहले ही शुरू कर दिया गया है, जो कर्मचारियों को मीटर रीडिंग लेने से रोकते हैं. अगर अब उपभोक्ता मीटर की रीडिंग नहीं करने देगा तो उस पर 50 रुपये प्रति किलोवाट/दिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा. 


पहले नोटिस, फिर कटेगा कनेक्शन 
उपभोक्ताओं को पहले इस बात को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा. इस नोटिस का हफ्तेभर तक जवाब न मिलने के बाद बिजली का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग के अफसर के साथ पुलिस भी मौजूद रहेगी. सरकारी काम में बाधा डालने पर उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है. फिलहाल अधिशासी अभियंताओं से ऐसे उपभोक्ता का ब्यौरा इकट्ठा किया गया है, जो बिलिंग एजेंसी को मीटर रीडिंग करने नहीं देते. उन्हें जल्द ही नोटिस भेज दिया जाएगा.


रीडिंग स्टोर मिली, तो देना होगा दोगुना बिल
खुद ही मीटर की रीडिंग लेकर बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के मीटर का सत्यापन किया जाएगा. लेकिन अगर रीडिंग स्टोर मिलेगी तो दोगुने रेट का बिल बनाकर वसूली की कार्रवाई की जाएगी.  


watch live tv