राजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में
उनकी तबीयत सोमवार को खराब हो गई थी. उन्हें अयोध्या में सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द सहित कई तरह की समस्याएं थीं.
लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत अब भी नाजुक है, लेकिन डॉक्टरों के नियंत्रण में है. उनका गुर्दा काम नहीं कर रहा है, जिसकी वजहसे उनकी फिर से डायलिसिस करनी पड़ी. क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में महन्त का उपचार चल रहा है. डॉक्टरों ने इंटरवेंशनल तकनीक से उनके फेफड़े में जमे खून के थक्के को निकाला था. अब वह सांस ले रहे हैं. उनकी तबीयत सोमवार को खराब हो गई थी. उन्हें अयोध्या में सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द सहित कई तरह की समस्याएं थीं. डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर किया था. इसके बाद उन्हें शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को क्रिटिकल कंडीशन में आईसीयू में रखा गया.
कौन हैं महंत नृत्य गोपाल दास?
महंत नृत्य गोपाल दास ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान अहम भूमिका निभाई. राममंदिर आंदोलन में जिन प्रमुख संतों ने अयोध्या में कोर्ट से लेकर सड़क तक संघर्ष किया था, उनमें मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास भी हैं. 1990 की कारसेवा के समय हजारों कारसेवकों का नेतृत्व और मार्गदर्शन देने में नृत्यगोपाल दास ने अहम योगदान दिया. 6 दिसंबर की घटना के बाद कई सरकारों में उन्हें तरह-तरह के उत्पीड़न भी झेलने पड़े. बाद में सुप्रीम कोर्ट से रामलला के पक्ष में आए फैसले के बाद राममंदिर निर्माण के लिए गठित श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टियों ने उन्हें अध्यक्ष मनोनीत किया.
खुशखबरी: जनवरी-फरवरी में होगी TET-2020 परीक्षा, हर जिले में होगा परीक्षा सेंटर
84 साल की उम्र में कोरोना को दे चुके हैं मात
महंत नृत्य गोपालदास हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद रिकवर हुए थे. वो मणिराम दास छावनी में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. जन्माष्टमी के मौके पर वो कोरोना संक्रमित हुए थे. उस समय भी 84 साल के महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था.
watch live tv