लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना (corona update uttar pradesh) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कोरोना के कारण कोहराम मचा हुआ है. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी की ऐतिहासिक इमारतें ( historical heritage) आज से बंद रहेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्थानों पर जाने वाले हो जाएं सावधान, ये हैं कोरोना वायरस की "सुपर स्प्रेड" वाली जगहें


15 मई तक बंद रहेंगी ऐतिहासिक इमारतें


भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है. आदेश के मुताबिक बड़ा इमामबाड़ा (भूल भुलैया), छोटा इमामबाड़ा ( शाही हमाम), भूल भुलैया रेजीडेंसी, पिक्चर गैलरी एवं शहनजफ इमामबाड़ा समेत कई धरोहरें पर्यटकों के लिए अग्रिम आदेश तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.


आगरा का ताजमहल भी किया गया बंद
इसके अलावा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में फिलहाल एक महीने तक आगरा (Agra) स्थित ताजमहल बंद रखने के आदेश हैं. कोरोना संक्रमण के कारण बीते साल 17 मार्च को ताजमहल समेत स्मारक बंद कर दिए गए थे.


कुलदीप सेंगर की पत्नी का टिकट कटा तो अब बेटी ने वीडियो जारी कर उठाए सवाल


हर रोज बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
गुरुवार को लखनऊ में कोरोना के 5 हजार 183 नए मरीज सामने आए हैं. लखनऊ में हर रोज 5000 के करीब कोरोना के केस आ रहे हैं. लगातार मौतों की संख्या बढ़ रही है. यहां ऐक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार 865 हो गई है. बीते 24 घंटों में पूरे यूपी  में रेकॉर्ड 22 हजार 439 नए केस सामने आए और 114 लोगों की मौत हो गई. राज्य में ऐक्टिव केस 1 लाख 29 हजार 848 के पार हो गई है.


WATCH LIVE TV