लखनऊ: बढ़ती हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लखनऊ में नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. ये नए दिशानिर्देश आज से ही लागू होंगे. इनमें बाजारों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया गया है जबकि सेनिटाइजेशन और दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या को लेकर भी दिशानिर्देश दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने शहर में दो दिन के लॉकडाउन के बाद आज से बाजारों के खुलने का वक्त निर्धारित कर दिया है. बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही खुलेंगे.


ये भी पढ़ें: YEIDA के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि, प्राधिकरण का दफ्तर 14 जुलाई तक रहेगा बंद


लखनऊ में निजी दफ्तरों में कर्मचारियों को लेकर भी प्रशासन ने दिशानिर्देश दिए हैं. ज्यादातर दफ्तरों में कर्मचारियों को घर से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. जिन दफ्तरों में बेहद जरूरी हो वहां 50 फीसदी कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
राजधानी में आवागमन और परिवहन को लेकर भी गाइडलाइंस दी गई हैं. इसके अलावा बंदी के दिनों में बाजारों और दफ्तरों को सेनेटाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं.


WATCH LIVE TV