लखनऊ: राजधानी के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के निदेश प्रोफेसर एके त्रिपाठी को उनके पद से हटा दिया गया है. प्रदेश सरकार ने प्रोफेसर एके त्रिपाठी के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की है. प्रोफेसर एके त्रिपाठी पर नियुक्तियों में अनियमितताएं बरतने और अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त न रखने का आरोप है. उनकी जगह पूर्व कार्यवाहक निदेशक प्रो नुज़हत हुसैन को निदेशक का चार्ज दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संतकबीर नगर के सांसद ने की थी शिकायत 
प्रोफेसर एके त्रिपाठी के खिलाफ संतकबीर नगर के सांसद ई.प्रवीण कुमार निषाद ने पत्र लिखकर शिकायत की थी. उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर प्रोफेसर एके त्रिपाठी पर नियुक्तियों में अनियमितताएं बरतने का गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने इस पूरे मामले पर प्रोफेसर त्रिपाठी के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की थी. इसी शिकायती पत्र के बाद सीएम ने मामले का संज्ञान लिया और प्रोफेसर त्रिपाठी के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. 


संतकबीर नगर के सांसद का लिखा पत्र 

WATCH LIVE TV