लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां पति ने महिला को महज तीन शब्द बार तलाक बोला और रिश्ता खत्म दिया. मामला शीतला पुरम का हैं जहां की निवासी कैसर जहां का आरोप है कि बीते 1 नवंबर उसके पति मुजीर ने उसे तीन तलाक दे दिया. कैसर ने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी पति रहमान उसे परेशान किया करता था. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दहेज को लेकर करता था मारपीट
पीड़िता कैसर जहां ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह दहेज की मांग को लेकर आए दिन कैसर को मारता-पीटता रहता था. इस बात से परेशान पीड़िता ने मुजीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है. पीड़िता कैसर ने यह भी बताया कि पहले भी कई बार मुजीर स्पीड पोस्ट के जरिए उसे तलाक को कागज भेज चुका है, लेकिन बात यहं खत्म नहीं हुई. बीते 1 नवंबर को आरोपी मुजीर पीड़िता के घर पहुंच गया और जबरदस्ती खाली कागज पर सिग्नेचर करा लिए. इसके बाद तीन तलाक बोल कर जाने लगा. विरोध करने पर उसने पीड़िता से अभद्र भाषा में बात की और मौके से भाग गया.


पहले भी आ चुके हैं कई मामले
राजधानी में तीन तलाक का यह पहला मामला नहीं है बल्कि कई बार महिलाओं की जिंदगी के साथ ऐसे खेला जा चुका है. अगस्त 2019 में वजीरगंज निवासी सिम्मी और उसका पति सैय्यद कोर्ट में पारिवारिक विवाद के पुराने मामले पर सुनवाई के लिए पहुंचे थे तभी राशिद ने सिविल कोर्ट में तीन उसे तलाक दे दिया था. यही नहीं सआदतगंज के रामनगर निवासी मोहर्रम ने भी अपनी पत्नी मीना को तलाक दे दिया और अगल हो गया, जबकि उसने 12 साल पहले मीना से निकाह किया था.


WATCH LIVE TV