Lucknow News: गेट खोलने में देरी हुई तो बीवी को चाकू से गोद डाला, लखनऊ में कपड़ा कारोबारी का खूनी खेल
लखनऊ: राजधानी में दो घटनाएं आई सामने जहां मामूली विवाद के चलते दोनो ने अपनी पत्नियों की हत्या कर डाली.
संतोष कुमार/ucknow crime : लखनऊ से खौफनाक खबरे लगातार सामने आ रही है. ऐसे में महानगर के पेपर मिल कॉलोनी के अलाया अपार्टमेंट में एक घटना के अंजाम दिया, आदित्य कपूर जिसका कपड़ो का कारोबार था. जिसने दरवाजा देर से खोलने को लेकर पत्नी शिवानी से झगड़ा किया और बेरहमी से चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. शिवानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस बीच मौका पाकर आदित्य फरार हो गया. हालांकि महानगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
राजधानी लखनऊ में महानगर के पेपर मिल कॉलोनी के अलाया अपार्टमेंट में आदित्य कपूर का परिवार रहता है. शनिवार रात करीब 12.30 बजे आदित्य कपूर अपने घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने को घंटी बजाई. दरवाजा नहीं खुला. इससे आदित्य कपूर को काफी गुस्सा आ गया और जब दरवाजा खुला तो पत्नी शिवानी से झगड़ा किया और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. शिवानी की चीखें सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे आदित्य के चंगुल से बचाया. शिवानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.मौत की सूचना के बाद पति मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है,आदित्य 6 महीने पहले ही पत्नी व दो बच्चों के साथ यहां रहने आया था. शिवानी एक स्कूल में पढ़ाती थी. उसकी और आदित्य की बनती नहीं थी. आदित्य कभी कभार ही यहां आता था. वो जब भी आता था, दोनों के बीच झगड़ा होता था. आदित्य कपूर की उम्र 43 साल की बताई जा रही है. उनकी हजरतगंज क्षेत्र में कपड़ा की दुकान है.
राजधानी में एक ओर घटना
लखनऊ के तेलीबाग के माली टोला में शनिवार दोपहर एक महिला की घर के भीतर ही कैंची से गोदकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में महिला का पति ही शक के दायरे में है. कई सुबूत उसकी ओर इशारा कर रहे हैं. पुलिस ने देर रात उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. मृतक का नाम मीनाक्षी बताया जा रहा है, बहुत ही बर्बरता से मारा गया. सिर, चेहरे व गर्दन के अलावा भी शरीर पर छह से अधिक गहरे जख्म थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज अयोध्या में अक्षत पूजन, 5 लाख गांवों पहुंचेगा रामलला का अक्षत