लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुधवार की शाम कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें औद्योगिक विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर विकास विभाग आदि से जुड़े कुल 29 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. इसमें पंचायत सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती, ग्राम पंचायत घरों की मरम्मत, हाईकोर्ट के वकील के चैंबर को बढ़ाने के प्रस्ताव शामिल हैं. सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस बारे में जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचायत सहायक-कंप्यूटर ऑपरेटर की होगी तैनाती
योगी कैबिनेट ने 6 महीने के अंदर प्रदेश में नए पंचायत घर बनाने वा पुराने पंचायत घरों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव पर मुहर लगाई है. बता दें प्रदेश में 58189 ग्राम पंचायतें हैं. इसके अलावा ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती की जाएगी. 


अमेठी में नए मेडिकल कॉलेज से जुड़े जिला चिकित्सालय के लिए वित्त समिति द्वारा दिए गए बजट का अनुमोदन पास किया गया. प्रयागराज में हाईकोर्ट के वकील के चैंबर को बढ़ाकर 1400 से 2500 किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया. वहीं, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य और अध्यापक के पदों की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. 


CM योगी ने 130 आबकारी निरीक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- दिसंबर तक मिलेंगी 50 हजार नौकरियां


अयोध्या से जुड़े तीन प्रस्तावों पर लगी मुहर
अयोध्या जनपद से जुड़े तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसमें अयोध्या, अकबरपुर, बसखारी मार्ग के चौड़ीकरण, अयोध्या, बिलहर घाट के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण, माया बाजार में 3  किलोमीटर का बायपास को लेकर प्रस्ताव पर मुहर लगी है. 


यूपी को मिलेगी 9 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात, PM मोदी 30 जुलाई को करेंगे लोकार्पण


इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़े कोसी, नंद गांव, गोवर्धन मार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को पास किया गया है. अंबेडकरनगर से अयोध्या को जोड़ने वाले बायपास को लेकर भी प्रस्ताव पास किया गया. इसके अलावा कौशांबी और प्रयागराज को जोड़ने के लिए 4 लेन मार्ग बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है. लखीमपुर खीरी से दुधवा का मार्ग से जुड़ी सड़क और प्रयागराज से हंडिया जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव लेकर भी प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है. 


मेरठ में होगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना
मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना में अनुमानित लागत 700 करोड़ रुपये आयेगी. स्पोर्ट्स  यूनिवर्सिटी की स्थापना से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार प्राप्त होगा तथा खिलाड़ियों की कोचिंग से भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. 


 


WATCH LIVE TV