विशाल सिंह/लखनऊ: बीएसपी के 23 जुलाई को अयोध्या में होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन पर रोक लगाने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. वकील मोती लाल यादव ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और अयोध्या के एसएसपी को पत्र लिखकर ब्राह्मण सम्मेलन रोकने की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्राह्मण सम्मेलन पर रोक लगाने के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश में जातीय सम्मेलनों पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है. हाईकोर्ट के उस आदेश का हवाला देकर 23 जुलाई को होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन को रोकने की मांग की गई है. अपने पत्र में यह भी लिखा कि अगर यह सम्मेलन नहीं रोका गया तो वह कोर्ट में कंटेम्प्ट फाइल करेंगे.


राम मंदिर का आकर्षण बढ़ाएंगे बंशी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थर, हजार साल से ज्यादा रहेंगे सुरक्षित


सतीश चंद्र मिश्रा रामलला का दर्शन कर करेंगे इसकी शुरुआत 


यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं. इसी क्रम में बसपा प्रदेश भर में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है जिसकी शुरुआत 23 जुलाई को को रामनगरी अयोध्या से की जाएगी. सम्मेलन में सतीश चंद्र मिश्रा अयोध्या से रामलला का दर्शन कर इसकी शुरुआत करेंगे. सतीश चंद्र मिश्रा 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लगातार छह जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन करेंगे.


दरअसल बीएसपी सुप्रीमो मायावती 2007 के मॉडल के आधार पर 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. यानि अब 2007 की तरह फिर से वह दलित और ब्राह्मण समीकरण को एक साथ लाकर सूबे में सरकार बनाना चाहती हैं.


लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट की तर्ज पर जगमगाएंगे जौनपुर के घाट, सौंदर्यीकरण शुरू


WATCH LIVE TV