Lucknow Agniveer Bharti: लखनऊ में 10 जनवरी से 22 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होने वाला है. इस रैली में 13 जिलों के 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. रैली में अग्निवीर (जीडी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (कार्यालय सहायक) और अग्निवीर (ट्रेड्समैन) के कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होने वाली है. अभ्यर्थियों को तय तारीख और समय पर रात 2 बजे एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम में रिपोर्ट करना होगा. अभ्यर्थियों को दलालों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैली में कौन होगा शामिल?
इस रैली में सिर्फ वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया है. उन्हीं चयनित अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भेजा गया है. इस रैली में जो 13 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे, उनमें औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ शामिल हैं. सभी अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी हुए हैं.


तारीख और समय का जिक्र
इस प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों के लिए तय की गई तारीख और समय का जिक्र किया गया है, ताकि वे समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाएं. रैली की शुरुआत एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम में होगी, जहां अभ्यर्थियों को कई शारीरिक और लिखित एग्जाम से गुजरना होगा. यह भर्ती रैली प्रदेश के उन युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है, जो भारतीय सेना में अपनी सेवा देना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें: लेखपाल-होमगार्ड से शिक्षक भर्ती तक... यूपी में ये सात विभाग 2025 में देंगे बंपर नौकरी