लखनऊ: उत्तर प्रदेश को उत्तम बनाने की राह में योगी सरकार ने एक और कदम उठाया है. जहां पहले मरीजों की गंभीर हालत देखने के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर करना पड़ता था तो अब ऐसा कुछ नहीं होगा. दरअसल, गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए हर अस्पताल में आईसीयू होता है लेकिन बहुत से अस्पतालों में स्टाफ की कमी होने से इन मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर करना पड़ता है. जिससे कई बार उनकी जान पर बन आती है. इसको देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंभीर मरीजों को इंटेंसिव केयर की जरूरत होती है
गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए मरीजों को इंटेंसिव केयर की जरूरत होती है इसीलिए सभी अस्पतालों में इंटेंसिव केयर यूनिट की स्थापना की जाती है. उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में भी आईसीयू की व्यवस्था है, जिसे योगी सरकार अब और ज्यादा मज़बूत करने जा रही है. इसके लिए आईसीयू विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इन्हे केयर-अप (क्रिटिकल केयर एडवांसमेंट एंड रेडीनेस एन्हांसमेंट फॉर अपकमिंग आईसीयू प्रोफेशनल्स) कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके तहत झांसी में एक बैच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है जबकि दूसरा बैच चल रहा है. ट्रेनिंग पाने वालों में चिकित्सकों के अलावा नर्स व लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं. 


एमएलबी के प्रोफेसर को सौंपी गयी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू हैं लेकिन प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ता है. आईसीयू में वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की सुविधा मौजूद होने के बावजूद प्रशिक्षित स्टाफ की कमी की वजह से उनका इस्तेमाल नहीं हो पाता है. योगी सरकार ने इस बाधा को समझा और गंभीर कदम उठाते हुए सभी जिला अस्पतालों के कुछ डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया. योगी सरकार ने इसकी जिम्मेदारी महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंशुल जैन को दी है. वह एमएलबी पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक भी हैं. डॉ. अंशुल ने बताया कि पहले बैच में लखनऊ के सिविल अस्पताल के फिजिशियन डॉ. अभिषेक कुमार सिंह समेत 10 स्टाफ नर्स व लैब टेक्नीशियन, लोकबंधु अस्पताल के डॉ. दीपक कुमार मौर्य समेत पांच स्टाफ और झांसी जिला अस्पताल के स्टाफ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. अब तीनों अस्पतालों की आईसीयू पूरी तरह से सक्रिय हैं और गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.  


डॉक्टर्स संग पैरामेडिकल स्टाफ को वेंटीलेटर के संचालन में किया जा रहा प्रशिक्षित 
परिवार कल्याण के डीजी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि दूसरे बैच में गोरखपुर, बांदा और प्रयागराज जिला अस्पताल के डाक्टरों की ट्रेनिंग चल रही है. इसी तरह बाकी जिला अस्पताल के डॉक्टरों को भी बारी-बारी से आईसीयू ऑपरेशन के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा. अगले साल के अंत तक सभी आईसीयू पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएंगे. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को वेंटीलेटर एवं अन्य आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के सफल उपयोग में पारंगत कर सकें ताकि प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिल सके. उनको बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा मिले और उनपर वित्तीय बोझ कम हो सके. 


वर्जन 
प्रशिक्षण से बहुत लाभ मिला है. लोकबंधु अस्पताल में 11 बेड का आईसीयू शुरू किया गया है. बीते एक महीने में 150 से ज्यादा मरीजों को यहां भर्ती कर इलाज किया गया है. अब प्रशिक्षित स्टाफ वेंटीलेटर व अन्य उपकरण चला रहे हैं और मरीजों को यहां सुचारू इलाज मिल रहा है. 
-डॉ. दीपक कुमार मौर्या, आईसीयू इंचार्ज, लोकबंधु अस्पताल


प्रशिक्षण में गए सभी स्टाफ को बहुत फायदा मिला है. स्टाफ नर्स वेंटीलेटर व अन्य उपकरण अब चला रही हैं जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है. इसी वजह से सिविल अस्पताल के आईसीयू में बीते एक महीने में मरीजों की संख्या बढ़ी है.
-डॉ. अभिषेक सिंह, आईसीयू इंचार्ज, सिविल अस्पताल


और पढ़ें- Gallantry Award 2024: अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, यूपी के 17 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड


 Independence Day 2024: जौनपुर का वो गांव, जहां आजादी के लिए एक साथ 15 लोग हुए थे कुर्बान