Jume Ki Namaz: रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार (5 अप्रैल) को देशभर की सभी मस्जिदों में अदा की जाएगी. इसको लेकर मस्जिद प्रबंधन और प्रशासन ने देश की सभी मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.  दिल्ली की जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इसके अलावा लखनऊ शहर की मस्जिदों में हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंच रहे हैं. रमजान के आखिरी  जुमे पर मस्जिद प्रबंधन ने लोगों की सुविधा को लेकर तमाम तैयारियां की हैं. यूपी सरकार ने पहले इस बारे में निर्देश जारी कर दिए थे कि किसी भी तरह सड़कों पर किसी तरह का धार्मिक आयोजन या सड़कों पर नमाज नहीं होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
जुमे की आखिरी नमाज को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के लिहाज से पुख्‍ता तैयारियां की गई हैं. एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि लखनऊ के साथ पूरे प्रदेश में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ में 15 कंपनी पीएसी के साथ सिविल पुलिस को भी तैनात की गई है.12 कंपनी पीएसी पश्चिम जोन में और 3 कंपनी पीएसी मध्य जोन में तैनात की गई है. इसके साथ ही बैरियर और पीकेड ड्यूटी भी लगाई गई है. इस दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.


ईदगाह में हुई मीटिंग 
ईद-उल-फित्र और अलविदा की तैय्यारियों के लिए गुरुवार को ईदगाह में खास मीटिंगआयोजित हुई. इस मीटिंग में जिला प्रशासन के अधिकारियों, उलमा और शहरियों ने शिरकत की. इ


प्रयागराज की मस्जिदों में उमड़ेगा नमाजियों का हुजूम
जुमअतुल विदा की नमाज के मद्​देनजर पूरे शहर में तैयारी की गई है. पाक रमजान के आखिरी अशरे में शबे कद्र और अलविदा के मद्​देनजर मुस्लिम इलाके पूरी रात रोशन रहे. प्रयागराज में पवित्र रमज़ान का आखिरी शुक्रवार (जुमा) के दिन शहर और ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में नमाजियों का हुजूम उमड़ेगा.मस्जिदों के आस पास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की रहेगी तैनाती. मस्जिदों के बाहर सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर रहेगी पूरी तरह से रोक.


रमजान का आखिरी जुमा
गुरुवार को 24वां रोजा के बाद शुक्रवार यानी जुमे की आखिरी नमाज आज, पांच अप्रैल को होगी. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि 5 अप्रैल को पूरे मुल्क में अलविदा है, यह रमजान का आखिरी जुमा होता है. सबसे यह गुजारिश है कि इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया ने यह एडवाइजरी जारी की है उसपर अमल करें. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि जामा मस्जिद ईदगाह में अलविदा की नमाज दोपहर 12:45 पर होगी. उन्‍होंने बताया कि शहर की मस्जिदों में दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक अलविदा की नमाज अदा की जाएगी. 


पांचवें दिन ईद की नमाज
अलविदा नमाज के पांचवें दिन ईद की नमाज पड़ सकती है.  इसके चलते रोजेदार और मुस्लिम समाज के लोग ईद की तैयारी भी कर रहे हैं. अलविदा को छोटी ईद माना जाता है. ईद की सही तारीख अरब में चांद निकलने पर निर्भर करती है. ईद के लिए बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं. सुबह से शाम तक कपड़े, कॉस्मेटिक और सेवई की दुकान पर लाइनें लगी हुई हैं. सेवइयों की दुकानें सज गई हैं.


यूपी वालों की मौज, अप्रैल-मई में बिन मांगे 7 छुट्टियां मिलेंगी, जानें कब-कब किन जिलों को फायदा