स्वास्थ्य होने के बाद मेदांता अस्पताल से 2 महीने बाद सीतापुर जेल में शिफ्ट किए गए आजम खां
समाजवादी नेता आजम खां मंगलवार को अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ लखनऊ से सीतापुर जेल पहुंच गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस उन्हें लेकर जेल पहुंची और इसके बाद दोनों को उनकी बैरकों में भेज दिया गया.
संकल्प दुबे /लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को करीब दो महीने बाद सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. आजम खां मंगलवार को अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ लखनऊ से सीतापुर जेल पहुंच गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस उन्हें लेकर जेल पहुंची और इसके बाद दोनों को उनकी बैरकों में भेज दिया गया.
आज़म खान की सीतापुर जेल शिफ्टिंग पर उनकी पत्नी तजीन फातिमा ने कहा कि वह अभी स्वास्थ्य नहीं हैं. उनको पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस हैं. लेकिन में नहीं जानती कि उनको किन कारणों और किन परिस्थितियों में जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. क्या साजिश है या कोई और कारण है मैं नहीं जानती.
फॉलोअप के लिए वापस लाया जा सकता है
मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने मीडिया को बताया कि आजम खां की सभी रिपोर्ट नार्मल आने के बाद उन्हे डिस्चार्ज करने के फैसला लिया गया है. फिलहाल उन्हे मेदांता में फॉलोअप के लिए कुछ समय बाद दोबारा लाने के लिए फिर कहा गया है.स्वास्थ्य के हिसाब से अगले 1 से 3 महीने पर उन्हे दोबारा फॉलोअप के लिए मेदांता लाया जा सकता है.
आजम खान को कोविड-19 होने के बाद 9 मई को मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. यहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई. लेकिन, अचानक आजम खां की किडनी में संक्रमण पाया गया था. ऐसी स्थिति में उन्हें दोबारा आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. हालांकि, अब उनकी सेहत में काफी हद तक सुधार है.
गौरतलब है कि आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं. वहीं, आजम के बेटे अब्दुल्ला पर भी फर्जी प्रमाणपत्र से जुड़े कई मामले दर्ज हैं और वे भी पिता संग जेल में ही बंद हैं. एक तरफ आजम पर 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज से ज्यादा मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
WATCH LIVE TV