Bahraich Violence News:  बहराइच हिंसा मामले में मुख्य आरोपी सलमान की तलाश में कई जगह पुलिस की छापेमारी जारी है. बहराइच के कई इलाकों में पुलिस की छापेमारी चल रही है. सलमान के नेपाल भागने का भी संभावना जताई जा रही है. बता दें कि बहराइच में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा और आगजनी की घटना के बाद हालात बिगड़ गए थे. अभी हालात नियंत्रण में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चप्पे-चप्पे पर पुलिलबल की तैनाती-हालात को नियंत्रण में रखने के लिए PAC की 10 कंपनियों को तैनात किया गया है. सीएम योगी की इस मामले पर पूरी नजर बनी हुई है. वहीं एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बहराइच में मोर्चा संभाला हुआ है. अमिताभ यश सड़कों पर हाथ में हथियार लेकर खुद दंगाइयों को खदड़ते नजर आए. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के खुद सड़क पर उतरने के बाद गुस्साई भीड़ अब शांत है. हिंसा करने वाले लोग अब सड़कों पर नजर नहीं आ रहे हैं. आज सीएम योगी बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल के परिवार से मुलाकात की.


बहराइच दुर्गा पूजा में बवाल की साजिश किसने रची, मस्जिद से हुआ था ऐलान, हथियार-तलवार कैसे जुटाए


सीएम योगी करेंगे रामगोपाल के परिवार से मुलाकात
बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से आज सीएम योगी ने मुलाकात की. ये मुलाकात सीएम आवास पर हुई. इस मुलाक़ात के दौरान महसी से भाजपा विधायक भी मौजूद रहे. पूरी सुरक्षा के बीच परिवार को बहराइच से सुबह लखनऊ लाया गया. रामगोपाल के परिवार ने सीएम से सख़्त कार्रवाई की मांग की ह.


बहराइच में शांति व्यवस्था कायम 
बहराइच में  स्थिति अभी नियंत्रण में है. उपद्रव थमा, अराजक तत्वों की तलाश तेज हो गई है. हिंसा के बाद बहराइच छावनी में तब्दील हो गई है. 16 अक्टूबर तक इंटरनेट बंद किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच में ग्राउंड जीरो पर उच्च अधिकारियों के उतरते ही स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ गई. सीएम योगी ने DGP और अपर मुख्य सचिव गृह से बात करके ग्राउंड जीरो पर जाने के निर्देश दिये थे. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को पल-पल की जानकारी साझा करने के भी निर्देश दिये. सीएम योगी की दखल के बाद वर्तमान में बहराइच में शांति व्यवस्था कायम हो पाई है. पुलिस फोर्स और प्रशासन उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी हुई है.


बहराइच में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाह
12 कंपनी PAC, 02 कंपनी DRPF , 01 कंपनी RAF और गोरखपुर ज़ोन की पुलिस फोर्स तैनात है. माहौल को बेहतर बनाने के लिए 04 आईपीएस, 02 एएसपी, 04 सीओ की तैनाती हुई है. प्रशासन और पुलिस ने जनता से अपील की है कि अफवाहों/भ्रामक खबरों से सावधान रहें. 


बहराइच की परिस्थिति पर मुख्यमंत्री की सीधी नजर
मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे एडीजी कानून-व्यवस्था और सचिव गृह बहराइच की परिस्थिति पर मुख्यमंत्री की सीधी नजर है. अधिकारियों को निर्देश हैं कि एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. अब तक 30 से अधिक उपद्रवी हिरासत में हैं और 10 के विरुद्ध एफआईआर, 04 नामजद हैं.


हिरासत में ये लोग
बहराइच साम्प्रदायिक तनाव मामले में  मोहम्मद आवेश, तजमुल, मोहम्मद निसार, दिलशाद, रेहान, इरफान, हबीबुल्ला, अरमान, मोहम्मद नदीम, आदिल, जावेद, लारेब, असलम, रियाज अहमद, महफूज आलम, मकसूद आलम, शमी मोहम्मद, वाकर, इरशाद अहमद, इमरान, रियाज, जाहिद, मोहम्मद  दानिश, मोहम्मद सलीम, अफगान, इमरान अंसारी को हिरासत में लिया गया है.

Bahraich Violence: रामगोपाल को नजदीक से मारी गईं थीं कई गोलियां, सलमान-सरफराज समेत 10 के खिलाफ FIR


Bahraich News in Hindi: जब सीधे रिवाल्वर तान बहराइच की सड़क पर उतरे अमिताभ यश, बिगड़े हालात तो एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने संभाली कमान


 उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!