Barabanki Hindi News/NITIN SRIVASTVA: यह घटना बाराबंकी के कोतवाली बदोसराय क्षेत्र की है, जहां खोर गांव निवासी सुधीर साहू (25 वर्ष) ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले सुधीर ने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत का कारण अपनी प्रेमिका के परिवार को ठहराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत
सुधीर और कोमल बीते चार सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई थीं. लेकिन कोमल के परिवारवालों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था. कोमल का परिवार उनकी प्रेम कहानी में बाधा बन रहा था, जिससे सुधीर मानसिक रूप से परेशान हो गया. 


सुसाइड नोट का खुलासा
सुधीर ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह कोमल से बेपनाह मोहब्बत करता था. लेकिन कोमल के परिवार और खासकर उसके जीजा चंद्रेश ने उनकी प्रेम कहानी में रोड़े अटकाए. चंद्रेश ने कोमल के परिवारवालों को इस रिश्ते की जानकारी दी, जिसके बाद कोमल का घर से निकलना और सुधीर से बातचीत करना पूरी तरह बंद कर दिया गया. इस वजह से सुधीर टूट गया और अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया. 


फेसबुक पर आखिरी संदेश
आत्महत्या से पहले सुधीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर "हमारी अधूरी कहानी" लिखकर एक पोस्ट की. इस पोस्ट में उसने कोमल के साथ तस्वीरें और उनकी कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र भी साझा किया. पोस्ट डालने के बाद उसने गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. 


गांव में मचा हड़कंप
गांव के बाहर खेत में आम के पेड़ से सुधीर का शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली बदोसराय के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.


इसे भी पढे़ं: बाराबंकी में शादीशुदा प्रेमी और प्रेमिका ने की खुदकुशी, जाने क्या थी वजह


डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.