Barabanki News : माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्यों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस प्रशासन लगातार मुख्तार अंसारी के गिरोह से संबंध रखने वाले अपराधियों पर नकेल कस रही है. इसका नतीजा है कि आज शुक्रवार को मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रहे अफरोज खान उर्फ चुन्नू की लखनऊ में करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्‍त कर लिया गया. लगातार पुलिस मुख्तार अंसारी सहित उसके गिरोह के सभी साथियों पर नकेल कस रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाराबंकी में चल रही वर्चुअल पेशी 
दरअसल, यूपी के बाराबंकी में फर्जी एंबुलेंस मामले में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है और वहीं से ही बाराबंकी में उसकी वर्चुअल पेशी होती है. बाराबंकी पुलिस लगातार मुख्तार अंसारी से संबंध रखने वाले उसके साथी अपराधियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है. 


डीएम के आदेश पर कुर्क की गई सपंत्ति 
नतीजा यह है कि मुख्तार अंसारी गिरोह के सबसे करीबी सदस्य अफरोज खान उर्फ चुन्नू निवासी महरूपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बाराबंकी के जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज खान की लखनऊ में स्थित तकरीबन 1 करोड़ 45 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया है. 


मुख्‍तार का सबसे करीबी सदस्‍य 
इस कार्रवाई से जहां एक तरफ मुख्तार अंसारी की परेशानी बढ़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ ओर आपराधिक गतिविधियों में उसके गिरोह का साथ देने वाले अपराधियों की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बाराबंकी की क्षेत्राधिकारी सदर बीनू सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के सबसे करीबी माने जाने वाले उसके गैंग के सदस्य अफरोज खान उर्फ चुन्नू की अपराधिक गतिविधियों से अर्जित किए गए धन से खरीदी गई करोड़ों रुपये की संपत्ति की जब्‍त कर लिया गया है.