UP IAS Transfer: बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है. साल के दूसरे दिन ही प्रदेश में 46 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. इसमें अपर मुख्य सचिव से लेकर विशेष सचिव शामिल हैं. सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में गिने जाने वाले IAS संजय प्रसाद को 9 महीने बाद फिर गृह विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई को तोहफा, कई अफसरों के विभागों पर चली कैंची
अफसरों के फेरबदल में एक तरफ जहां कई IAS की जिम्मेदारियों को बढ़ाया गया है तो कई अफसरों के विभाग में कटौती भी की गई है. साथ ही कई प्रतीक्षारत अफसरों को भी पोस्टिंग मिली है. इसके अलावा प्रमोशन के बाद विशेष सचिव और जिलाधिकारी से प्रमोट होकर सचिव बने अफसरों को सचिव के पद पर पोस्टिंग मिली है.


अनिल कुमार द्वितीय से छिने विभाग
भूतत्व एवं खनिकर्म और श्रम विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार द्वितीय से दोनों विभाग वापस ले लिये गए हैं. उनको पंचायतीराज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो अखिलेश यादव के उन पर भ्रष्टाचार के कथित कमेंट के बाद ही विभाग छिने हैं.


संजय प्रसाद का बढ़ा कद
IAS संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग का प्रमुख बनाया गया है. उनकी गिनती सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में होती है करीब 9 महीने पहले लोकसभा चुनाव के समय निर्वाचन आयोग ने उनको लकेर आपति जताई थी, जिसके बाद उनको हटाकर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया था.


हरिओम पर भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी
वहीं, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव IAS डॉ. हरिओम पर उनके पर उनके ही विभागीय मंत्री की नारजगी भारी पड़ी है. उनसे समाज कल्याण विभाग लेकर व्यवसायिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है.


दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार
आईएएस दीपक कुमार को वित्त और माध्यमिक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.


वेटिंग के इन अफसरों को मिली पोस्टिंग
तीन आईएएस अधिकारी जो प्रतीक्षारत चल रहे थे, उनको भी नये साल में पोस्टिंग मिल गई है. राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड, सारिका मोहन को सचिव बेसिक शिक्षा और अनिल कुमार सागर को प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


ये अफसर बने सचिव
इसके अलावा 2009 बैच के आईएएस जो जिलाधिकारी और विशेष सचिव के पद से प्रमोट होकर सचिव बने थे. उनको भी पोस्टिंग मिल गई है. अनुज कुमार झा स्थानीय विकास विभाग के निदेशन और सचिव बने हैं. भूपेंद्र एस चौधरी को PWD सचिव, माला श्रीवास्तव को भूतत्व खनिकर्म विभाग का सचिव और निदेशक बनाया गया है.


यह भी पढ़ें - कौन हैं बेदाग छवि वाले IAS दीपक कुमार?, सीएम योगी ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी


यह भी पढ़ें - कौन हैं आजमगढ़ के रहने वाले IAS अटल कुमार राय, योगी सरकार ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी