Gonda News: कैसरगंज से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्‍ती संघ के पूर्व अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी दबंगई का बखान खुद ही कर डाला. भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने एक मंच को साझा करते हुए कहा कि शुरुआत से ही उनका दबदबा कायम है. इतना ही नहीं भाजपा सांसद ने कहा कि वह 8वीं में तीन बार फेल हो गए थे. परीक्षा के दौरान बगल बैठे छात्र से कॉपी लिखने के लिए कहा तो मना करने पर उसका पैर-हाथ तोड़नी की धमकी दे दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआत से ही दबंग था 
दरअसल, भाजपा सांसद प्रतिभा सम्‍मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक इंटर कॉलेज में पहुंचे थे. यहां प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों को सम्‍मानित किया. इस दौरान छात्रों को मोटिवेट करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि मैं कक्षा 8 में तीन बार फेल हुआ और परीक्षा के दौरान मैंने दूसरे विद्यार्थी से अपनी उत्तर पुस्तिका लिखने को कहा, लेकिन जब वह मना किया तो मैंने कहा कि मेरी उत्तर पुस्तकालय लिख दीजिए नहीं तो स्कूल के बाहर आपका हाथ पैर तोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं शुरुआत से ही गुंडा था और दबदबा मेरा लगातार कायम है. 


एक-दो मेडल अवश्‍य आएंगे 
वहीं, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कुश्ती को लेकर कहा कि ओलंपिक में जरूर चार-पांच नहीं तो एक या दो मेडल अवश्य आएंगे. भारत की कुश्ती अब ऊपर जा चुकी है. इस परिस्थिति में भी मेडल अवश्य आएंगे. एक साल से कुश्ती की सारी गतिविधियां बंद हैं. उसके बाद भी मुझे पूर्ण विश्वास है. 


हमारे प्रत्‍याशी की ही होगी जीत 
इस दौरान जो डिस्टरबेंस किया गया उसका असर देश की कुश्ती पर पड़ा.  आज भी मेरी यही मांग है जब भी राष्ट्रीय खेल घोषित हो तो कुश्ती ही हो. वहीं कुश्ती संघ के चुनाव को लेकर कहा कि 27 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. उसके बाद चुनाव होगा और हमारे प्रत्याशी संजय सिंह ही जीतेंगे कोई दूसरा नहीं जीतेगा. 


स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार 
स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर अखिलेश यादव ऐसे बयान का समर्थन कर रहे हैं तो उनका नुकसान होगा, क्योंकि देश की जनता देवी देवताओं का अपमान नहीं सह सकती. 


Watch: नहाय, खाय से हुई छठ महापर्व की शुरुआत, देखें कैसे सज रहे घाट और बाजार