Chhattisgarh Assembly Election Result: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम अब सबके सामने है. इस बार ये परिणाम चौका देने वाले है दरअसल भाजपा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को शिकस्त देते हुए कमल का परचम लहरा दिया है. इस दिन का इंतजार प्रदेश ही नहीं देशभर में लोगों को था. चुनावों के ऐलान के साथ ही कई कयास लगाए जा रहे हैं. अब मामला क्लियर हो गया है. लगभग सभी सीटों के रिजल्ट आ गया है. आइये जानते हैं भूपेश सरकार के उन मंत्रियों का क्या हाल है जिन्हें सरकार हुकुम का इक्का मान रहीं है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेवपी, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, शिव कुमार डहरिया, अनिला भेंड़िया, जयसिंह अग्रवाल, गुरु रुद्रकुमार, उमेश पटेल, अमरजीत सिंह भगत मोहन मरकाम ये उन प्रत्याशियों के नाम है जिन्हें भूपेश बघेल ने इस बार के चुनाव में हुकुम के एक्का की तरह उपयोग किया था.  


छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ा, जिसका फायदा पार्टी को मिला. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के शुरुआती आंकडों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. 


यह भी पढ़े- Rajasthan Election Results 2023: इन कारणों के चलते हार गई कांग्रेस, गहलोत और पायलट नहीं जमा पाए पंजा