UP Police Diwali Gift: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले यूपी पुलिस को बड़े तोहफे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित 'पुलिस स्मृति कार्यक्रम 2024' में सोमवार को शामिल हुए. जहां यूपी पुलिसकर्मियों के लिए सौगातों का पिटारा खोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों की सुख सुविधा के लिए तीन करोड़ 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 70 फीसदी इजाफे का ऐलान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा सर्विस और रिटायर पुलिस कर्मियों और उनके आश्रितों के मेडिकल प्रतिपूर्ति (medical reimbursement) 266 मामले के निस्तारण के लिए 30 लाख 56 हजार रुपये द‍िए गए. मुख्यमंत्री ने कहा, शहीद पुलिसकर्मियों, केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों और अन्य प्रदेशों के सैन्य बलों और भारतीय सेना में कार्यरत यूपी के 115 शहीद कर्मियों के आश्रितों को 36 करोड़ 20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.


शहीदों को श्रद्धांजलि, आश्रितों को राहत का ऐलान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मियों, रिटायर्ड पुलिसकर्मियों और मृतक आश्रित परिवारों के लिए राहत की घोषणाएं कीं. सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मी रोहित कुमार और सचिन राठी के परिवार से मुलाकात कर सम्मानित किया. पुलिकर्मियों के कामों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस ने बेहतर काम किए हैं और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के ल‍िए काम कर रही है.


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें - UP Police: उत्तर प्रदेश के हजारों पुलिस कर्मियों को मिला प्रमोशन, योगी सरकार का दिवाली तोहफा


यह भी पढ़ें - यूपी उपचुनाव में बीजेपी का दलित-ओबीसी कार्ड!, चार सीटों पर उम्‍मीदवारों के नाम फाइनल​