Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और पू्र्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी लखनऊ के चिड़ियाघर घूमने पहुंचे. उनके साथ पत्नी लोक गायिका  मालिनी अवस्थी और पोती अहिल्या के साथ जू के जानवरों का दीदार किया. साथ ही अवनीश अवस्थी ने यहां के सिंघ पूंछ बंदर और हिमालयन काले भालू को गोद लिया है. उन्होंने  नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान निदेशक को 1.5 लाख रुपये का चेक भी सौंपा. बता दें इससे पहले साल 2021 में मालिनी अवस्थी एक हिमालयन काले भालू को गोद ले चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1994 में शुरू हुई योजना
साल 1994 में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वन्य जीवों को गोद लेने की योजना शुरू की गई थी. इसका मकसद था कि बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट, बिजनेसमैन या कोई भी शख्स इसमें शामिल होकर वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान दे सके. योजना से जुड़कर वन्य जीवों के संरक्षण लेकर उनके व्यवहार के  बारे में करीब से जानने का मौका मिलता है. इसके अलावा योजना से जुड़ने वाले शख्स को अडॉप्शन मेंबरशिप कार्ड, प्रशस्ति पत्र, 80 जी के तहत टैक्स में छूट का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. अवनीश अवस्थी और मालिनी अवस्थी ने लोगों से वन्य जीवों को गोद लेने की अपील की है.


लखनऊ की शान है जू
बता दें कि साल 1921 में लखनऊ प्राणि उद्यान की स्थापना की गई थी. इंग्लैंड  के राजकुमार प्रिंस ऑफ वेल्स के लखनऊ आने पर इसका नाम प्रिंस ऑफ वेल्स जूलोजिकल गार्डन रखा गया था. 4 जून 2001 को इसका नाम परिवर्तित कर लखनऊ प्राणि उद्यान किया गया. यह प्राणि उद्यान करीब 71 एकड़ में फैसला है, जिसे लखनऊ की शान कहा जाता है. यहां हर साल 13 लाख पर्यटक दीदार करने आते हैं. यहां करीब 102 प्रजातियों के 900 से ज्यादा पशु-पक्षी रहते हैं.


और पढ़ें - UP पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी की CM योगी से मुलाकात, कभी आ सकते हैं परीक्षा के परिणाम


और पढ़ें - छठ पूजा के लिए यूपी सरकार ने बसों का बेड़ा उतारा,पूर्वांचल के शहरों को चलेंगी बसें


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!