CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली पहुंचे. सीएम योगी गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल वीके सिंह को महाकुंभ में आमंत्रित किया है. योगी कल भाजपा के संगठन चुनाव से जुड़ी अहम बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, और चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडे भी शामिल होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन मंत्री भी शामिल होंगे. इस बैठक में भाजपा संगठन की आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी, जिससे पार्टी की कार्यवाहियों को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे. 


इसे भी पढे़ं: यूपी में बिजली निजीकरण के खिलाफ आंदोलन तेज, विद्युतकर्मियों ने किया नए साल पर बड़ा ऐलान