Prabhat Pandey News: कांग्रेस दफ्तर में कैसे हुई प्रभात पांडे की मौत? कांग्रेस कार्यकर्ता की रहस्यमयी मौत की जांच करेगी SIT
Gorakhpur News: गोरखपुर प्रभात पांडेय की मौत राजनीतिक और कानूनी हलकों में हलचल मचा दी है. प्रभात कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मृत पाए गए थे. पुलिस प्रभात के मोबाइल फोन की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसने बुलाया था.
Prabhat Pandey News: गोरखपुर के सहजनवां निवासी और युवा कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हुई मौत ने सियासी और कानूनी हलकों में हलचल मचा दी है. इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच के दायरे को बढ़ाते हुए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया है.
मोबाइल से खुलेगा राज?
प्रभात का मोबाइल फोन, जिसे उनके चाचा मनीष गोरखपुर लेकर गए थे, अब पुलिस के कब्जे में है. पुलिस प्रभात के फोन के मैसेज और चैट्स की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्हें प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसने बुलाया था.
सीसीटीवी की निगरानी और बयान दर्ज
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. इसके साथ ही, इनोवा गाड़ी के चालक और कांग्रेस दफ्तर के कर्मचारियों सहित सभी संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
देर से अस्पताल ले जाने पर सवाल
प्रभात को समय पर अस्पताल न पहुंचाने के आरोपों की भी जांच हो रही है. माना जा रहा है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर सकती है.
सिविल अस्पताल ले जाने के बाद
पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर के कमरे नंबर 30 को सील खोलकर विस्तृत जांच की. प्रभात के चाचा मनीष पांडेय, जो वादी भी हैं, इस दौरान मौजूद रहे. दफ्तर के कर्मचारियों ने बताया कि प्रभात को परेशानी होने पर कमरे में गद्दे पर लिटाया गया था. इसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पारिवारिक दर्द और न्याय की मांग
प्रभात के चाचा मनीष ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. परिवार का कहना है कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक होनहार युवक थे, और उनकी मौत की सच्चाई सामने आनी चाहिए. पुलिस की जांच जारी है, और अब सबकी नजरें एसआईटी की रिपोर्ट पर टिकी हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी का लाल बीकानेर में शहीद, कुछ दिन पहले देवरिया से ड्यूटी पर लौटे थे, बेटा-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल
यह भी पढ़ें : यूपी में आज सामने आ सकती है सभी मंडल अध्यक्ष की लिस्ट, मिशन 2027 के लिए मंडलों की मजबूत में जुटी बीजेपी
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!