Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन में हिस्सा ले रहा प्रभात पांडेय नाम का एक युवक बेहोश हो गया. युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कांग्रेस के प्रदर्शनकारी की मौत की खबर मिलने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी अस्पताल पहुंचे. ब्रजेश पाठक ने बताया, "युवक को अस्पताल ब्रॉट डेड लाया गया था. जो भी इंतजाम किया जा सकता था कर रहे हैं. हम मृतक युवक के परिवार के साथ हैं." 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इससे पहले प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी बेहोश हो गए थे. 


कांग्रेस का आरोप
युवा कांग्रेसी की मौत का कारण कांग्रेस ने पुलिस द्वारा इस्तेमाल किया गया बल और नुकीले बैरिकेड्स को बताया है. कांग्रेस का आरोप है कि बुधवार को विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने बल का प्रयोग किया और उन्हें रोकने के लिए नुकीले बैरिकेड्स लगाए जिससे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय  बेहोश हुए और बाद में प्रभात पांडेय नाम का गोरखपुर निवासी कार्यकर्ता बेहोश हो गया, जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. कांग्रेस ने अपने बयान में कहा, "वो इस घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे."  


किस लिये था कांग्रेस प्रदर्शन
बता दें कि कांग्रेस बुधवार को जन सरोकार के मुद्दों को लेकर योगी सरकार के नाकाम होने का आरोप लगाते हुए हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा को घेरने के लिए निकली थी.  पुलिस का पहरा सख्त था इसलिए वो पार्टी दफ्तर से कुछ ही दूर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस के साथ नोंकझोक हो गई. कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स पर चढ़कर आगे बढ़ने की कोशिश की जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए. 


इसी दौरान गोरखपुर से आया प्रभात पांडेय नाम का युवक बेसुध पाया गया. आनन फानन में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार मनीष पांडेय का भतीजा था. 


प्रशासन का बयान 
प्रशासन ने बताया कि,  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक बेहोशी की हालत में कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय परिसर के अंदर पाए गए थे, जिन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं पाई गई है. यह भी स्पष्ट किया जाता है कि पुलिस द्वारा प्रदर्शन के दौरान कोई बल प्रयोग नहीं किया गया था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा और उचित विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और Lucknow Latest News पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये पढ़ें:  बलिया में बीजेपी नेता के कार्यालय पर चला बाबा का बुलडोजर, प्रशासन के आगे एक न चली