Lucknow News: लखनऊ में दलित युवक की मौत की पुलिसिया दावे में झोल, 4 PRV के पुलिसकर्मियों के पर FIR
Lucknow News: लखनऊ में पुलिस हिरासत में दलित युवक अमन गौतम की मृत्यु हो गई. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं. पुलिस के अनुसार अमन की तबीयत खराब हुई और फिर उसकी मौत हो गई.
लखनऊ: लखनऊ में पुलिस हिरासत में दलित युवक अमन गौतम की मृत्यु हो गई. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं. पुलिस के अनुसार अमन की तबीयत खराब हुई और फिर उसकी मौत हो गई. हाालंकि CCTV फुटेज में अमन बहुत आराम से चलकर पुलिसवालों के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि, बताया जा रहा है कि विकास नगर में दलित युवक की मौत मामले में पुलिस ने 4 PRV के पुलिस कर्मियों के पर FIR दर्ज की गई है
दलित युवक अमन गौतम की मौत
दलित युवक अमन गौतम की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में लखनऊ पुलिस का दावा सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सही नहीं दिखा है. अमन को उसके घर से ले जाते हुए चार पुलिस वाले सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार रात 10:15 पर लखनऊ विकास नगर सेक्टर-8 के इलाके से अमन गौतम को चार पुलिस कर्मी अपने साथ ले जाते हुए CCTV फुटेज में दिख रहे. पीछे-पीछे अमन गौतम का परिवार और उनकी पत्नी रोती हुई भी दिख रही है.
पुलिस का दावा और परिजनों का आरोप
वहीं, मामले को लेकर पुलिस का दावा है कि अमन जुआ खेल रहा था, दबिश दी गई तो वह बेहोश हो गया. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस के दावे गलत पाए गए. परिवार वालों का आरोप है कि अमन जागरण की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने उसे मार दिया. पुलिस हिरासत में अमन की मौत को घर वाले हत्या बता रहे हैं. दलित संगठन और बीएसपी इस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. दावे के मुताबिक जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस ने हिरासत में दो युवकों को लिया जिसमें से एक युवक PRV गाड़ी में बैठते ही बेहोश हो गया बताया जा रहा है कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मामले को लेकर कहा है कि 'मुख्यमंत्री योगी जी आपकी पुलिस दबिश देने जाती है या दबंगई करने? लखनऊ के विकास नगर स्थित अंबेडकर पार्क में पुलिस द्वारा दबिश के दौरान अमन की दुखद मृत्यु हुई. परिजनों ने कहा कि पुलिस द्वारा दौड़ाने के बाद गिरने व बेरहमी से पिटाई की वजह से अमन की मृत्यु हो गई.'
मायावती ने भी इस मामले पर एक्स पर ट्वीट किया है-