Delhi News: NCRB की रिपोर्ट के अनुसार देश की राजधानी महिला सुरक्षा के लिहाज से सबसे खतरनाक महानगर है. दिल्ली में खासकर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के सबसे ज्यादा मामले सामने आते है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी वार्षिक अपराध रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में प्रतिदिन 3 बलात्कार के मामले दर्ज होते हैं. 3 दिसंबर 2023 को जारी NCRB की रिपोर्ट क्राइम इन इंडिया में साफ कर दिया गया है. साल 2022 में शहर क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 14,158 घटनाएं दर्ज की गई, जो लगातार तीसरे साल 19 महानगरीय शहरों में सबसे अधिक है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCRB के दिए दिए गए आकड़ो के अनुसार इसमें 1,204 बलात्कार के मामले शामिल हैं. शहर में दहेज हत्या से संबंधित कुल 129 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली में पतियों या उनके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता की 4,847 घटनाएं दर्ज की गई. कुलमिलाकर देखा जाए तो राष्ट्रीय राजधानी में रिश्तेदारों की क्रूरता के 4847 मामले आये सामने आए है. महिलाओं के अपहरण की 3,909 घटनाएं दर्ज की गई. 


अपराधों को सीधे रोकना मुश्किल
मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार बलात्कार और हमले की अधिकांश घटनाओं में पीड़िता और आरोपी आम तौर पर एक-दूसरे को जानते हैं. पुलिस के लिए ऐसी घटनाओं को होने से सीधे रोकना मुश्किल होता है, क्योंकि पीड़िता शिकायत दर्ज करने से बचती हैं. 


नवीनतम आंकड़ों के अनुसार
एनसीआरबी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार शहर में बच्चों के खिलाफ अपराध की 7,400 घटनाएं दर्ज की गई, जिनमें हत्या की 22 घटनाएं शामिल थी. वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध की घटनाएं 2021 में 1,166 मामलों से बढ़कर 2022 में 1,313 मामले हो गई है. शहर में साइबर अपराध के मामले 2022 में दोगुने हो गए है. 2021 में 345 मामलों से बढ़कर 2022 में यह संख्या 685 मामलों तक पहुंच गई है. शहर में हत्या की कुल 501 घटनाएं दर्ज की गई है जिसमें मानव तस्करी के 106 मामले दर्ज है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में 113 लड़कियों की तुलना में दिल्ली में कम से कम 492 नाबालिग लड़कों की तस्करी की गई थी. 


यह भी पढ़े- Chhattisgarh Chunav Result: CM बघेल के कई मंत्री हारे, जानें 13 में से किसको मिली