Lucknow News: पुलिस जांच को लेकर हीलाहवाली पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अफसरों के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी ने इसको लेकर एसओपी जारी की है. अब तीन साल से सात साल तक की सजा वाले मामलों की जांच 14 दिन में करनी होगी. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो संबंधित सीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से जारी की गई एसओपी के मुताबिक 3 से 7 साल सजा वाले मामलों की प्रारंभिक जांच को दो हफ्ते के भीतर हर हाल में पूरा करना होगा. अगर प्रारंभिक जांच 14 दिनों में पूरी नहीं होती तो थाना प्रभारी तत्काल FIR दर्ज कराएगा. वही, जांच पूरी नहीं करने पर उसको CO कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे. नोटिस का संतोषजनक उत्तर न मिलने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति SP से की जाएगी.


वहीं अगर जांच में गंभीर अपराध नहीं मिलने पर इसकी जानकारी पीड़ित व्यक्ति को देनी होगी. जांच में रिपोर्ट को सीओ, एसीपी को सौंपना अनिवार्य है. वहीं, शिकायत को थाना प्रभारी जनरल डायरी में दर्ज करेंगे. एसपी प्रारंभिक जांच के बारे में बैठक में जानकारी लेंगे.FIR दर्ज होने पर पीड़ित को कॉपी देनी होगी.


 


 


यह भी पढ़ें - UP Weather Update: कोहरे के बीच यूपी में मौसम मारेगा एकदम से पलटी, मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान


यह भी पढ़ें -  लड़कियों के कपड़ों की नाप नहीं ले सकेंगे टेलर, यूपी में कहां से आया ये अजीबोगरीब प्रस्ताव


 


 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!