Lucknow News: नगर निगम ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, शहरी क्षेत्र में 100 से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है. 2016 के नियमों के तहत कार्यक्रम आयोजकों को ठोस और तरल कचरे के प्रबंधन की जिम्मेदारी लेनी होती है. लेकिन इकाना स्टेडियम प्रबंधन ने इन नियमों का पालन नहीं किया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम के बाद गंदगी का अंबार: यह जुर्माना पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के बाद लगाया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिसके बाद स्टेडियम और आसपास के इलाके में भारी मात्रा में कचरा और गंदगी फैल गई. शनिवार को अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. जांच में पाया गया कि इकाना स्टेडियम प्रबंधन ने कचरा प्रबंधन के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की थी. इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपे जाने के बाद जुर्माने की कार्रवाई की गई.


संदेश और सबक की आवश्यकता: लखनऊ में बड़े आयोजनों के दौरान गंदगी फैलने की समस्या आम हो गई है. इकाना स्टेडियम पर जुर्माना लगने से यह संदेश अन्य आयोजकों और संस्थाओं तक जाएगा कि कार्यक्रम के दौरान शहर को गंदा न किया जाए. आयोजकों को अब से ठोस और तरल कचरे के उचित प्रबंधन पर ध्यान देना होगा, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके. यह कदम शहर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.


यह भी पढ़ें-


यूपी में 2027 के पहले आएगी लाडली बहना योजना?, महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में बनी गेमचेंजर


Lucknow News: लखनऊ से पीलीभीत 2 घंटे में पहुंचे, यूपी सरकार ने पर्यटकों को दिया नया तोहफा