यूपी के इस जिले में एक हजार साल पुराने शिव मंदिर से कब्जा हटा, भोलेनाथ और हनुमान हुए आजाद
Shivling Found: यूपी के इस गांव में 1000 साल पुराने शिव मंदिर से अवैध कब्जा हटवाया गया. मंदिर में नंदी और महादेव का अर्घा मिला, लेकिन शिवलिंग नहीं मिला. जल्द ही इस प्राचीन शिवालय में पूजा-पाठ शुरू कराने की योजना बनाई जा रही है.
Farrukhabad News: मऊदरवाजा क्षेत्र के माधौपुर गांव में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर से शनिवार को अवैध कब्जा हटवाया गया, जिससे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. यह मंदिर लगभग 1000 साल पुराना है, लेकिन लंबे समय से बंद पड़ा था और उसमें भूसे और उपलों का ढेर लगा हुआ था. मंदिर के अंदर छिपे कई ऐतिहासिक अवशेषों की खोज हुई, जिसमें नंदी और महादेव का अर्घा प्रमुख थे, हालांकि शिवलिंग का पता नहीं चल सका.
धार्मिक गतिविधियों के लिए तैयारी शुरू
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत के नेतृत्व में इस कार्य को अंजाम दिया गया. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर की सफाई की गई. मंदिर में एक समय में पूजा-अर्चना होती रही होगी, लेकिन अब यह पूरी तरह से उपेक्षित हो गया था. इस प्राचीन स्थल को फिर से धार्मिक गतिविधियों के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो गई है.
1000 साल पुराना है मंदिर
हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने बताया कि मंदिर का इतिहास करीब 1000 साल पुराना है और इसका धार्मिक महत्व काफी अधिक है. मंदिर में सफाई के दौरान भूसे के ढेर से नंदी की मूर्ति और भगवान शिव का अर्घा निकला, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. हालांकि शिवलिंग नहीं मिलने से सभी चकित थे.
हनुमान जी की प्रतिमा भी दिखी
मंदिर के ऊपरी दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र और महाबली हनुमान जी की प्रतिमा भी देखी गई. नायब तहसीलदार सनी कनौजिया ने मंदिर के क्षेत्र की नापजोख कराई, जिसमें कानूनगो प्रमोद शुक्ला और लेखपाल संजय सिंह भी शामिल थे. अब जल्द ही इस प्राचीन शिवालय में पूजा-पाठ शुरू कराने की योजना बनाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : UP News: प्रदेश में 48 बिजली अभियंता सस्पेंड, बकाया वसूली को लेकर योगी सरकार का तगड़ा एक्शन
यह भी पढ़ें : Bahraich News: बहराइच में जंगल में युवक की रहस्यमयी मौत, परिजनों में पसरा मातम
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!