UP Jobs Latest News: फर्जी डिग्री से नौकरी पाए सहायक लेखाकार पर गाज गिरी है. इन 28 सहायक लेखाकार को बर्खास्त कर दिया गया है. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 2016 में आयोजित ऑडिटर परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लगाकर चयनित हुए थे. सत्यापन के दौरान शैक्षिक दस्तावेज में गड़बड़ी मिलने पर चार अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुए, जबकि 28 लोगों के जारी हो चुके नियुक्ति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं. फर्जीवाड़ा करने वाले 32 अभ्यर्थियों पर महानगर कोतवाली में सहायक लेखाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा
उत्तर प्रदेश में 2016 में हुई सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों ने फर्जीवाड़ा किया था. इसका खुलासा दस्तावेज मिलान के दौरान हुआ. जिसकी वजह से निदेशक, आंतरिक लेखा और लेखा परीक्षा ने महानगर थाने में फर्जीवाड़ा करने वाले 32 अभ्यर्थियों का चयन रद्द हुआ था. फर्जीवाड़ा करने पर 32 अभ्यर्थियों पर महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. 


32 अभ्यर्थियों का चयन रद्द 
जब जांच में फर्जीवाड़ा पाया गया तो 32 अभ्यर्थियों का चयन रद्द किया गया था. O–Level का फर्जी सर्टिफिकेट लगाने पर कार्रवाई हुई है. सहायक लेखाधिकारी ललित कुमार ने पुलिस बताया कि सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक की परीक्षा में 842 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. इनके शैक्षिक दस्तावेज के सत्यापन में 32 के प्रमाण पत्र अलग-अलग मिले, जिनका चयन रद्द हुआ. उन्होंने ओ-लेवल का फर्जी सर्टिफिकेट लगाया था.


यह भी पढ़ें:  यूपी की ये बड़ी भर्ती हो गई रद्द, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश