Gallantry Award 2024: अदम्य साहस और बहादुरी के लिए मिलने वाले राष्ट्रपति का वीरता पुरस्कार यानी गैलेंट्री अवॉर्ड से उत्तर प्रदेश पुलिस की झोली भर गई है. इस बार 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस के 17 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पुरस्कार दिए जाने का निर्णय हुआ है. इसमें सीओ नवेंदु कुमार, सीओ विमल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार समेत कुल 17 पुलिस कर्मी शामिल है, जिन्हें प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इसमें 5 लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ टीम के 6 सदस्य भी शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 अगस्त के मौके पर यूपी पुलिस के पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इस बार यूपी पुलिस 17 पुलिस कर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल हरिओम सिंह, इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल विपिन कुमार का नाम शामिल है। इसके साथ ही सीओ विमल कुमार सिंह, सीओ नवेंदु कुमार, इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार और इंस्पेक्टर राजीव चौधरी को भी गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.


इनको मिलेगा प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल
1-  इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह 
2-  सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान 
3- हेड कांस्टेबल अनिल कुमार 
4- कांस्टेबल हरिओम सिंह 
5- इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह 
6- कांस्टेबल विपिन कुमार 
7- डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह 
8- डिप्टी एसपी नरेंद्र कुमार 
9- इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय 
10- इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह 
11- हेड कांस्टेबल सुनील कुमार 
12- हेड कांस्टेबल सुशील कुमार 
13- इंस्पेक्टर राजीव चौधरी 
14- सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह 
15- हेड कांस्टेबल रईस अहमद 
16- कांस्टेबल अरुण कुमार 
17- कांस्टेबल अजय कुमार


घटना - 1
इसी साल 13 अप्रैल को एसटीएफ की टीम ने 5-5 लाख के इनामी असद अहमद और गुलाम को झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. माफिया अतीक अहमद के बेटे असद पर उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या करने का आरोप था. इस एसटीएफ की टीम में सीओ विमल कुमार सिंह, सीओ नवेंदु कुमार, निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी सुशील कुमार, सुनील कुमार शामिल थे. जिन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.


घटना -2
यूपी एसटीएफ और गाजियाबाद की संयुक्त टीम ने बुलन्दशहर में पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख रुपए के इनामी अपराधी मेहरबान को ढेर कर दिया था. इस पर 31 मामले दर्ज थे. इसमें जितेन्द्र कुमार सिंह निरीक्षक, राकेश कुमार सिंह चौहान उ.नि., अनिल कुमार मुख्य आरक्षी, हरिओम सिंह मुख्य आरक्षी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.


घटना - 3
इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र में 50 हजार के इनामी अपराधी प्रवीण दुबे को मार गिराया गया था. प्रवीण दुबे दुर्दांत विकास दुबे गैंग का सदस्य था. इसको मार गिराने में जितेन्द्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक और विपिन कुमार कांस्टेबल शामिल थे.


घटना -4
बिजनौर जिले के स्योहारा थानाक्षेत्र में पुलिस कस्टडी से फरार हुए ढाई लाख रुपए के इनामी आदित्य राणा उर्फ रवि को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था. जिसमें राजीव चौधरी निरीक्षक, जयवीर सिंह उपनिरीक्षक, रईस अहमद मुख्य आरक्षी, अरुण कुमार आरक्षी और अजय कुमार आरक्षी शामिल थे.


साल में दो बार दिया जाता है सम्मान
इन अवॉर्ड्स को वर्ष में दो बार पहला 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर और दूसरा 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर दिया जाता है. इनमें से कुछ पुरस्कार केवल सैनिकों के लिए होते हैं, जबकि कुछ पुरस्कार पुलिस, जेलकर्मी और आम नागरिकों के लिए होते हैं. वीरता पुरस्कारों में परमवीर चक्र सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है. इसके बाद महावीर चक्र और अन्य आते हैं.


गणतंत्र दिवस पर इनको मिला सम्मान
26 जनवरी 2024 को यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार, मंजिल सैनी को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से उत्तराखंड के 6 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया था.


चौरी चौरा कांड: जब भीड़ ने 22 पुलिसकर्मियों को थाने में जिंदा जलाया, तो गांधी जी को उठाना पड़ा था बड़ा कदम


नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक, स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा फहराते प्रधानमंत्रियों की ये तस्वीरें - Independence Day Photos