Haldwani Violence: हिंसा के बाद छावनी बना हल्द्वानी, आरोपियों की धरपकड़ का बना एक्शन प्लान
Haldwani Violence: हल्द्वानी में हिंसा के बाद अब सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है जिसके लिए भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात भी किया गया है. बनभूलपुरा में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए 7 मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है.
देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते 8 फरवरी, गुरुवार को उपद्रवियों ने जमकर अशांति फैलाई. उत्पात मचाने की सारी सीमाएं पार करते हुए पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी, थाने को आग के हवाले करने, पत्थरबाजी, और पुलिस पर हमले भी किए. हिंसा की घटना में फिलहाल 4 लोगों की मौत की खबर है हालांकि 2 की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं करीब 300 लोग जख्मी हुए हैं.
रासुका के अंतर्गत कार्रवाई
शुक्रवार शाम की बाक करें तो हल्द्वानी SP सिटी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. उपद्रव के बाद पूरे शहर में सुरक्षा कहीं अधिक बढ़ा दी गई है और 19 नामजद आरोपियों समेत 5000 अज्ञात आरोपियोंके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. कुल तीन एफआईआर इस संबंध में दर्ज की गई हैं दिसमें 50 से ज्यादा लोग पुलिस हिरासत में है और उनके साथ पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है.
हल्द्वानी में हिंसा के बाद अलर्ट पर UP
वहीं, हल्द्वानी में फैली अशांति और हिंसा के बाद यूपी के हर एक जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बरेली में मौलाना तौकीर रजा के ऐलान किए जेल भरो आंदोलन के बाद आज यानी शनिवार को भी पूरे शहर में तनाव की स्थिति बरकरार है. हल्द्वानी हिंसा का जिक्र करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि बरेली को हल्द्वानी नहीं बनने देंगे. इस तरह के बन रहे हालात को ध्यान में रखते हुए यूपी के सभी जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कह दिया गया है. उत्तराखंड से जो भी गाड़िया यूपी की ओर प्रदेश के लिए बढ़ रही हैं उनकी गहन चेकिंग करने के निर्देश हैं.
5 सुपर जोन में बंटा पूरा इलाका
हल्द्वानी में हिंसा वाले इलाके में फिलहाल काफी पुलिसकर्मी तैनात हैं. बनभूलपुरा में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए 7 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है और 5 सुपर जोन में पूरे इलाके को बांटा गया है. पुलिस ने उपद्रव करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों को देखते ही गोली मारने को कहा है. शहर में 10 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं और बनभूलपुरा इलाके में 1500 के करीब पुलिसकर्मियों को तैनाती किया गया है. सुरक्षाकर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद हैं. लोगों से पुलिस अधिकारी अपील कर रहे हैं कि किसी भी अफवाह पर न ध्यान दें बल्कि अफवाह फैलाने वाले की सूचना दें, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.