Hardoi Hindi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाज़िर चल रहे 19 शिक्षकों और शिक्षिकाओं को आखिरकार बर्खास्त कर दिया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी वी.पी. सिंह द्वारा आदेश जारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसए कार्यालय के मुताबिक इन शिक्षकों को कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. विभाग ने इनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाया और सभी को सेवा से हटा दिया. सूत्रों के मुताबिक, बर्खास्त किए गए शिक्षक लंबे समय से स्कूल नहीं जा रहे थे और विभाग के कई नोटिसों को नज़रअंदाज कर रहे थे. इसके चलते विभाग ने मजबूरी में यह कड़ा कदम उठाया. 


लंबे समय से थे गैरहाज़िर
सूत्रों के मुताबिक, बर्खास्त किए गए शिक्षक लंबे समय से स्कूल नहीं जा रहे थे और विभाग के कई नोटिसों को नज़रअंदाज कर रहे थे। इसके चलते विभाग ने मजबूरी में यह कड़ा कदम उठाया. 


और पढे़ं: UP Madarsa Board Exam 2025: यूपी में मदरसा बोर्ड की परीक्षा का ऐलान, देखें कब से होंगे एग्‍जाम


UP Recruitment Update: यूपी में टीचर और प्रवक्ताओं की बंपर भर्ती की तैयारी, जूनियर असिस्टेंट के बढ़े पद