लखनऊ: हाथरस में हुए सत्संग के दौरान भगदड़ हुई थी जिसमें 121 लोगों की जान चली गई. अब इस मामले में आज यानी गुरुवार को बाबा नारायण साकार हरि लखनऊ स्थित सचिवालय में न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए. पेशी के दौरान भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. भक्तों के बीच भोले बाबा कहलाने वाला नारायण हरि भाजपा का झंडा लगी सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ी से न्यायिक आयोग पहुंचा. 


दो घंटे तक पूछताछ की गई

भोले बाबा न्यायिक आयोग में दो घंटे तक पूछताछ की गई इसके बाद बाबा बाहर निकले. हालांकि भोले बाबा ने मीडिया से कोई भी बात नहीं की. वो नमस्कार करते हुए निकल गए. भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने जानकारी दी कि न्यायिक आयोग ने जो भी सवाल पूछे उन सब के जवाब भोले बाबा ने दिया हैं जिन लोगों की मौत हुई थी उनके लिए अफसोस जताया गया है. वह उनके खुद के लोग थे. यह महज एक घटना थी इसके बारे में बाबा को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. वकील ने बताया कि उन्होंने न्यायिक आयोग से साफ कहा कि जो भी इसमें दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और जो निर्दोष हो वे नहीं फंसने चाहिए. इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है जिसकी गंभीरता पूर्वक जांच की जानी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी है कि न्यायिक आयोग के ऑफिस के आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में यूपी पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. पूरे इलाके की चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई. इलाके को हाई सिक्युरिटी जोन बनाया गया. हालांकि, विधानसभा के सामने सुबह भोले बाबा के समर्थकों ने जुटने की कोशिश तो कि लेकिन पुलिस ने सबको हटा दिया है और यहां पर कोई भी समर्थक नजर नहीं था.


और पढ़ें- Aligarh News: अलीगढ़ में राम बारात में पहले नाचे फिर आपस में भिड़ गए युवक, जमकर चले लात-घूंसे


और पढ़ें- Hathras stampede case: हाथरस भगदड़ केस में 11 आरोपियों की बढ़ेगी मुश्किलें, पुलिस ने दाखिल की 3200 पेज की चार्जशीट