लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के आमौसी एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह को स्वागत किया. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ का शिलान्यास किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आज 2021 में यूपी में खड़ा हूं तो गर्व से कहता हूं कि योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है.गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री की कामों की तारीफ करते हुए कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. योगी प्रदेश के अब तक के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP में कानून व्यवस्था का राज स्थापित हो चुका है: अमित शाह 
पश्चिमी यूपी में हुए पलायन पर गृह मंत्री ने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से पहले पश्चिमी यूपी से लोग पलायन कर रहे थे. प्रदेश दंगा ग्रस्त था पर चार साल के शासन के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित हो चुका है हमने वादा किया था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम कानून का राज स्थापित करेंगे. प्रदेश की सरकार ने इस दिशा में सफलता प्राप्त की है.


'UP को आगे ले जाने का काम किए हैं योगी आदित्यनाथ'
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि पहले का यूपी मुझे ठीक तरह से याद है, महिलाएं असुरक्षित थीं, दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं. प्रदेश में माफियाओं का राज था। आज 2021 में यूपी में खड़ा हूं तो गर्व से कहता हूं कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है. 


चुनाव आते ही घरों से बाहर निकलने लगते हैं नेता: अमित शाह 
अमित शाह ने कहा कि यूपी में जैसे चुनाव आते हैं नेता घर से निकल आते हैं और बयानबाजी करते हैं. ये नेता कोरोना के दौरान मुश्किलों से जूझती जनता की मदद नहीं करते. ये किसानों की मुश्किलों में काम नहीं आते लेकिन चुनाव आते ही बयानबाजी में लग जाते हैं.


काशी विश्वनाथ का करेंगे दर्शन
अमित शाह मिर्जापुर के विंध्याचल में बनने वाले विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास और रोप-वे सहित अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे. इसके अलावा पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का भ्रमण एवं निरीक्षण भी करेंगे. गृहमंत्री के दौरे को लेकर लखनऊ, वाराणसी और मिर्जापुर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.



इजराइल के एक्सपर्ट सिखाएंगे बारीकियां
लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित पिपरसंड के मजरा रनियापुर में होने वाले उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं. यह इंस्टीट्यूट लगभग 36 एकड़ में बनेगी. इंस्टिट्यूट में इजराइल के एक्सपर्ट फॉरेंसिक बारीकियां सिखाएंगे. इसके लिए 350 करोड़ों का बजट पास किया गया है. कार्यक्रम में गृहमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वाति सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे. 


गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. बारिश के मौसम को देखते हुए इसे वाटर प्रूफ बनाया गया है. इसमें लगभग तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल पर 50 मीटर की दूरी पर दो हेलीपैड बनाए गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह कल सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.


पुलिस और कोर्ट का बोझ होगा कम 
 इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में एकेडमिक ब्लॉक के साथ ही प्रशासनिक भवन, महिला व पुरुष हॉस्टल, लेक्चर हॉल, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, गेस्ट रूम, प्लेग्राउंड, स्विमिंग पूल, स्टूडेंट यूनियन के लिए एक भवन और कैंटीन होगी. इसके अलावा पुलिस विभाग के लिए इंस्टिट्यूट परिसर के साथ ही करीब 250 आवासीय और गैर आवासीय निर्माण कराए जाएंगे. बैलिस्टिक और सेरोलॉजी समेत 10 विभाग के प्रोफेसर इंस्टिट्यूट में शिक्षण कार्य करेंगे. फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट में फॉरेंसिक साइंस में एमएससी और सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाएंगे. इस इंस्टीट्यूट के बनने से पुलिस और न्यायालय का बोझ कम होगा. 


WATCH LIVE TV