रेल इंजनों पर लगेंगे हाईटेक कैमरे, पायलट से पत्थरबाजों तक... हर कोच पर रहेगी नजर
Railway News: भारतीय रेलवे ने ट्रेन पर पथराव और सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मामलों को रोकने के लिए हाईटेक सर्विलांस कैमरे लगाने की योजना बनाई है. ये कैमरे पत्थर फेंकने वालों की पहचान के साथ उनके इमोशंस को भी कैप्चर करेंगे.
Railway News: ट्रेन पर पथराव करने वालों को अब छोड़ा नहीं जाएगा. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए हाईटेक व्हीकल सर्विलांस कैमरे लगाने की योजना बनाई है. ये कैमरे रेल इंजनों पर लगाए जाएंगे, जो न केवल पथराव करने वालों की तस्वीरें खींचेंगे, बल्कि उनके इमोशंस भी रिकॉर्ड करेंगे.
इन कैमरों में दो पार्ट होंगे
एक कैमरा ट्रैक पर नजर रखने के लिए और अन्य दो इंजन के साइड पर होगें. ये कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित होंगे और हाईस्पीड ट्रेनों के ट्रैक पर भी काम करेंगे. जल्द ही इन्हें रेलवे इंजनों पर इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसके अलावा, लोको पायलट की सुस्ती या झपकी पर नजर रखने के लिए रिवर्स ड्राइवर एनालिसिस सिस्टम विकसित किया गया है. यह डैशबोर्ड पर लगाया जाएगा और लोको पायलट के झपकी लेने पर तुरंत अधिकारियों को अलर्ट भेजेगा. इससे ट्रेन हादसों पर अंकुश लगेगा.
सिग्नलिंग की गड़बड़ी का पता लगाने के लिए भी इनोवेशन किया गया है. एक रिमोट ऑपरेटेड डिवाइस को ट्रैक के किनारे लगाया जाएगा, जो 20 किमी तक की दूरी कवर कर सकती है. यह रियल टाइम डाटा स्टेशन पर भेजेगी और गड़बड़ी की सूचना तुरंत मिलेगी, जिससे समस्याओं को तेजी से सुलझाया जा सकेगा.
इसे भी पढ़े: UPPCL News: बिजली विभाग में निजीकरण के बाद कौन संभालेंगे नई कंपनियों की कमान, हो गया फैसला
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP Hindi News और UP Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर