UP-UK News: गंगोत्री धाम के कपाट हुए बंद, यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने चला मास्टरस्ट्रोक

प्रीति चौहान Nov 02, 2024, 19:32 PM IST

Govardhan Puja 2024: यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने अपने प्लान पर अमल करना शुरू कर दिया है. हर सीट पर जातीय समीकरण साधने के लिए पार्टी ने एनडीए के 10-10 विधायकों को तैनत किया है. यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. उधर, आईआईटी कानपुर के स्थापन दिवस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.

UP UK News 2024 : यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने अपने प्लान पर अमल करना शुरू कर दिया है. हर सीट पर जातीय समीकरण साधने के लिए पार्टी ने एनडीए के 10-10 विधायकों को तैनत किया है. यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. उधर, आईआईटी कानपुर के स्थापन दिवस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP-UK News:'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर बसपा सुप्रीमो का आया रिएक्शन, दे दिया ये नया नारा

    मायावती ने कहा कि जनता का ध्यान बंटाने के लिए बीजेपी कटोगे तो बंटोगे और सपा जोड़ने की बात कह रही है. होना ये चाहिए कि बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे. बीएसपी की सरकार की तुलना में बीजेपी और सपा की सरकार की तुलना में बीएसपी का शासन जनता सबसे बेहतरीन रहा है. जनता को पोस्टर के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. बीजेपी बंटोगे तो कटोगे और सपा जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा देकर इसकी आड़ में सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह कर उप-चुनाव वाली सीटों पर फायदा लेने चाहते हैं.

     

  • UP-UK News:आगरा में युवक की हत्या के मामले में वांछित आरोपी  गिरफ्तार

    आगरा में युवक की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते सप्ताह दबंगों द्वारा युवक के साथ मारपीट की गई थी. इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई थी.उधारी के रुपए मांगने के विवाद में दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

  • UP live Update: पतंग महोत्सव में गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनोखी झलक

    जमघट के दिन आयोजित पतंग महोत्सव का उद्घाटन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया. महोत्सव में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर पतंग उड़ाई. जिससे गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनोखी झलक देखने को मिली.

  • UP live Update: किसान की हत्या से सनसनी
     

    हमीरपुर में एक किसान की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. कहासुनी के बाद दबंगों ने किसान को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

  • UP live Update: शिवलिंग पर जल चढ़ाने के कारण विवाद में फंसी सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी

    सीसामऊ से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी शिवलिंग पर जल चढ़ाने के चलते विवादों में घिर गई हैं. उनके इस कदम पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा फतवा जारी किया गया. वहीं हिंदू संगठनों ने इसे "शुद्धिकरण" का मामला बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

  • UP live Update: गौरी गोपाल आश्रम में गर्म खिचड़ी से झुलसीं महिलाएं

    मथुरा के वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम में एक हादसे में 10 महिला श्रद्धालु झुलस गई. इस आश्रम का संचालन कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा किया जाता है.

  • UP live Update: गौरी गोपाल आश्रम में गर्म खिचड़ी से झुलसीं महिलाएं

    मथुरा के वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम में एक हादसे में 10 महिला श्रद्धालु झुलस गई. इस आश्रम का संचालन कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा किया जाता है.

  • UP live Update: बेटे-बहू की हत्या की साजिश उनकी मां ने रची 

    आगरा के अछनेरा निवासी विकास सिसौदिया और उनकी पत्नी दीक्षा की हत्या की योजना उनकी मां ललिता ने बनाई थी. हत्या का अंजाम विकास के मामा रामबरन ने अपने चालक के साथ मिलकर दिया.

  • UP live Update: बेटे-बहू की हत्या की साजिश उनकी मां ने रची 

    आगरा के अछनेरा निवासी विकास सिसौदिया और उनकी पत्नी दीक्षा की हत्या की योजना उनकी मां ललिता ने बनाई थी. हत्या का अंजाम विकास के मामा रामबरन ने अपने चालक के साथ मिलकर दिया.

  • UP live Update: राजशाही अंदाज में जूना अखाड़े का नगर प्रवेश, भव्य शोभायात्रा का आयोजन

    प्रयागराज में कल सुबह 11 बजे जूना अखाड़े के संतों का नगर में शाही अंदाज में प्रवेश होगा. पालकी, रथ और बग्घी पर सवार संत 1,000 से अधिक साधु-संतों के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगे और शाम 5 बजे मौजगिरी घाट स्थित आश्रम पहुंचेंगे.

  • UP live Update: दो कारों की जोरदार टक्कर, कई की दर्दनाक मौत

    हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड पर दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में कई लोगों की जान चली गई. हादसा इतना गंभीर था कि इसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिससे दुर्घटना की वजहों का पता लगाने में मदद मिलेगी.

  • UP live Update: ब्रज में गोवर्धन पूजा, श्रद्धा और उत्सव का अद्भुत संगम

    मथुरा में गोवर्धन पूजा की धूम मची हुई है, श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ 21 किमी की परिक्रमा की. गिरिराज जी को 1008 तरह के व्यंजन अर्पित किए गए. इस पर्व पर हजारों विदेशी भक्तों ने भाग लिया चारों ओर भक्ति और उत्सव का माहौल बना हुआ है.

  • UP-Uttarakhand News LIVE updates: गंगोत्री धाम के कपाट बंद

    अन्नकूट और गोवर्धन के दिन कपाट बंद 
    दोपहर 12 बजकर 14 मिनट का था मुहुर्त 
    कल भैया दूज के दिन मुखबा पहुंची डोली 
    15 लाख से ज्यादा लोगों ने किए दर्शन

  • UP-Uttarakhand News LIVE updates: बलिया में कांग्रेस पर बरसे मनोज तिवारी 

    राहुल पर कांग्रेस नेताओं को नहीं भरोसा 
    उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा 

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE updates: अखिलेश यादव का BJP पर हमला 

    लखनऊ में अखिलेश यादव का BJP पर हमला 
    नकारात्मक नारा निराशा का प्रतीक-अखिलेश 
    इनके पास सिर्फ 10% वोटर बचे हैं-अखिलेश 
    10% वोटर भी खिसकने की कगार पर-अखिलेश  

  • UP-Uttarakhand News LIVE updates: बिजनौर में दो पक्षों में मारपीट

    होटल में खाने आए दो पक्ष भिड़े
    होटल में भी की तोड़फोड़
    थाना शेरकोट की घटना

  • UP uttarakhand News LIVE updates: रामपुर के थूनापुर गांव से बड़ी खबर
    पेट्रोल पंप कर्मियों की दबंगई
    दो कर्मियों ने बाईक सवार युवक को पीटा
    मामले की जांच में जुटी पुलिस 

  • UP uttarakhand News LIVE updates: संभल में पुलिस का एनकाउंटर 
    बदमाश शौकीन के पैर में लगी गोली 
    एक अन्य बदमाश फरार 
    पुलिस की गिरफ्त में बदमाश 

  • UP uttarakhand News LIVE updates: अयोध्या में करंट लगने से बंदरों की मौत 
    गौवंश की भी मौत 
    11 बंदरों की मौत
    संतों में आक्रोश  

  • UP uttarakhand News LIVE updates: पटाखा जलाते समय पेट्रोल की बोतल फटी
    मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र में इंद्रपुर में नाबदान के पाइप के फटने को लेकर दो सम्प्रदायों के लोग आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है.

  • UP uttarakhand News LIVE updates: पटाखा जलाते समय पेट्रोल की बोतल फटी
    फतेहपुर में पटाखा जलाते समय पेट्रोल की बोतल फटी, हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे, तीन की हालत गंभीर, पटाखे की चिंगारी से पेट्रोल की बोतल में आग लगने से हुआ हादसा, सभी घायल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती, बिंदकी कोतवाली के मिस्सी गांव का मामला

  • UP uttarakhand News LIVE updates: नसीम सोलंकी EXCLUSIVE

  • UP uttarakhand News LIVE updates: सपा प्रत्याशी नसीम की बढ़ी मुश्किलें
    नसीम ने मंदिर में की पूजा..विवाद बढ़ा!
    नसीम पर मुख्य पुजारी का बयान
    'नसीम ने मंदिर में कब पूजा की'
    'नसीम ने चोरी से पूजा किया'
    'मंदिर का शुद्धिकरण होना चाहिए'

  • UP uttarakhand News LIVE updates: अज्ञात कारण से युवक की मौत
    चन्दौली- डीडीयू जक्शन पर अज्ञात कारण से युवक की मौत, मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस, शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, मृतक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष, डीडीयू जक्शन पर शुक्रवार की रात का मामला

  • UP uttarakhand News LIVE updates: यूपी उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर
    बीजेपी, सपा के सहयोगी दल हुए एक्टिव
    RLD अध्यक्ष जयंत शुरू करेंगे प्रचार
    मीरापुर में 6 नवंबर से प्रचार शुरू करेंगे

  • UP uttarakhand News LIVE updates: लखनऊ में दमघोंटू हवा

  • UP uttarakhand News LIVE updates: बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा 
    कार पेड़ से टकराने पर 3 लोगों की मौत 
    आवारा पशु को बचाने के दौरान हादसा 
    2 युवक गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
    शहर कोतवाली के नजीबाबाद रोड पर हादसा  

  • UP uttarakhand News LIVE updates: बागेश्वर बाबा का नया 'धमाका'!

  • UP uttarakhand News LIVE updates: अवैध तमंचा के साथ युवक जुआ के फंड पर बैठा
    फर्रुखाबाद में जुआ खेलने की जगह पर एक युवक अवैध तमंचा लेकर बैठ गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें युवक तमंचे के बल पर जुआरियों से वसूली करते दिखा. रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देता नजर आया. ये वायरल वीडियो थाना शमशाबाद क्षेत्र के जैतपुर गांव का बताया जा रहा है.

  • UP uttarakhand News LIVE updates: दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत
    हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कालाढूंगी रोड के पास दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि एक कार कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी कार हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जा रही थी. इस दौरान दोनों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कमलेश सिंह और उनकी मां की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, मृतक की पत्नी समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे का भयावह सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

  • UP uttarakhand News LIVE updates: मकान में लगी भयंकर आग
    बाल-बाल बचे मकान में रह रहे लोग
    हुसैनगंज में उदयगंज चौराहे के पास की घटना
  • UP News LIVE: हिट एंड रन
    बस्ती सदर कोतवाली के मालवीय रोड पर BMW कार से हिट एंड रन का मामला सामने आया है, बीजेपी नेता, व खैर कॉलेज के प्रबंधन एसईएस मोटर्स के मालिक बब्बू खान के बेटे हनी पर BMW कार से व्यक्ति को कुचलने का आरोप लगा है, व्यक्ति को कुचलने के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया, अब तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ परिजनों ने मालवीय रोड को जाम कर दिया, घंटों तक सड़क को जाम कर हंगामा किया, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह रोड पर ट्रैफिक बहाल की,
     
    आप को बता दें कार से कुचलने के बाद चालक मौके से फरार हो गया, गंभीर हालत में व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उस की मौत हो गई, गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी का घर घेर लिया, जब दूसरे दिन तक भी पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट नहीं किया तो परिजनों ने मालवीय रोड को जाम कर दिया, काफी देर हंगामा होता रहा, पुलिस ने किसी तरह परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिला कर रोड से जाम को खुलवाया,
    सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया की मालवीय रोड पर एक वाहन दुर्घटना प्रकाश में आई थी, जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया, उस की तलाश की जा रही है, घटना की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
  • UP News LIVE: योगी आदित्यानाथ ने किसे 'चंड-मुंड' कहा? 
    बांटने वाले 'दुर्योधन-रावण' कौन हैं?
    योगी ने बांटने वालों की पहचान बता दी
  • UP News LIVE: गोरखपुर में सीएम योगी
    सीएम योगी का जनता दर्शन 
    सीएम ने लोगों की सुनी समस्याएं
    अधिकारियों को दिए निर्देश 
  • UP Politics News LIVE: बृजभूषण शरण को बड़ा मजा आया!
    पप्पू यादव के डर पर तंज के तीर!
    बृजभूषण ने कहा-भुगतना तो पड़ेगा!
    'लॉरेंस बिश्नोई' ने पप्पू को धमकाया!
  • UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का खूब उतार-चढ़ाव रहा.  अक्टूबर के महीने में बारिश भी हुई और धूप ने भी लोगों को खूब परेशान किया. प्रदेश में अक्टूबर में मौसम के हालात काफी असामान्य रहे हैं.  तटस्थ निनो परिस्थितियों और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों की अनुपस्थिति के चलते औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किए गए हैं.  जिसके चलते उत्तर-पश्चिमी भारत समेत पूरे देश में अक्टूबर महीने की रात का औसत न्यूनतम तापमान 1901 से लेकर अब तक के 124 सालों में सबसे अधिक रहा.

    लखनऊ में गर्म रातें
    लखनऊ में औसत मासिक न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.  लखनऊ में अक्टूबर की रातें सामान्य से तीन डिग्री अधिक गर्म रहीं.  वहीं, दिन का औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक, 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा. 

  • UP News LIVE: कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र के सेवरही तमकुहीराज मार्ग पर एक बाइक व पिकअप वाहन की आमने-सामने हुई भिड़ंत,बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल,नजदीकी अस्पताल में करवाया गया भर्ती 2- कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के Nh28 लतवा चट्टी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर,कार सवार एक की मौत तीन लोग घायल,लखनऊ से पूर्णिया जा रहे छठ पूजा मनाने। 3- भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता के निधन पर सोसल मीडिया X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने जताया दुख,111 वर्षीय वयोवृद्ध नेता भुलाई भाई को दी श्रद्धांजलि। 4- कुशीनगर के तमकुही थाना क्षेत्र के भटवलिया में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो लोगो की मौत,पुलिस शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुटी 5- कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर पडरहवा गांव में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा प्रीति पांडे की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर आगे की जांच में जुटी।

  • Lucknow News LIVE: उन्नाव में रबी सीजन में किसानों को भरपूर मिलेगा पानी, नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने की विभाग ने शुरू की कवायद । सिंचाई विभाग को नहर सफाई के लिए शासन से 1.21 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। विभाग ने काम शुरू कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 2-उन्नाव में दीपावली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए रात में पुलिस का गस्त। एएसपी प्रेमचंद प्रभारी निरीक्षक बांगरमऊ, पुलिस बल के साथ थाना बांगरमऊ क्षेत्रांतर्गत कस्बा गंजमुरादाबाद में गश्त की। इस दौरान पुलिस में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की।

  • UP News LIVE: मौलाना ने जारी किया फतवा
    'इस्लाम में मूर्ती पूजा हराम'
    नसीम सोलंकी गए गई थीं मंदिर 
    उपचुनाव में नसीम हैं प्रत्याशी 
    मंदिर में की थी पूजा 

     

  • UP uttarakhand News LIVE updates: गंगोत्री धाम से जुड़ी बड़ी खबर
    आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे कपाट
    दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर बंद होंगे कपाट
    कपाट बंद होने से पहले पूजा अर्चना शुरू
    मां गंगा की उत्सव डोली मायके मुखबा जाएगी

     

  • UP News LIVE: लखीमपुर : आतिशबाज़ी की चिंगारी से मिठाई की दुकान में लगी आग।एक लाख से अधिक का हुआ नुकसान। लखीमपुर: खेत में पड़ा मिला युवक का शव।आत्महत्या की आशंका।मोहम्मदी कोतवाली इलाके का मामला। लखीमपुर:पारिवारिक कलह में युवक ने खुद को गोली मारी। गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया सदर कोतवाली इलाके का मामला। लखीमपुर:युवती से दुष्कर्म की कोशिश।मामला दर्ज।सदर कोतवाली इलाके का मामला। लखीमपुर:यूपी बोर्ड की इंटर एवं हाई स्कूल की परीक्षाओं में नाम संशोधन की अंतिम तिथि 12 नवंबर।फरवरी में होनी है परीक्षाएं।

     

  • UP News LIVE: वराह मंदिर के प्रसाद में गड़बड़ 
    लोलक मिठाई रखने का आरोप 
    महामंडलेश्वर ने लगाया आरोप 
    प्रशासन से कार्रवाई की मांग 
  • Govardhan Puja 2024 LIVE:इंद्रदेव ने मांगी श्रीकृष्ण से माफी
    सात दिनों तक गोवर्धन पर्वत के नीचे ही वृंदावन वासियों ने शरण ली. इसके बाद ब्रह्मजी ने इंद्रदेव को बताया कि भगवान विष्णु ने ही पृथ्वी लोक पर श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लिया है. उनसे बैर लेना ठीक नहीं है. जब ये बात इंद्रदेव को पता चली तो उन्होंने श्रीकृष्ण से माफी मांगी. इसके बाद भगवान ने गोवर्धन पर्वत को नीचे रख दिया. फिर हर साल गोवर्धन पूजा करके अन्नकूट उत्सव मनाने की आज्ञा श्रीकृष्ण ने दी. जिसके बाद गोवर्धन पूजा का उत्सव अन्नकूट के नाम से मनाया जाने लगा. इस दिन घरों में अन्नकूट का भोग बनाया जाता है. हर घर में गाय के गोबर से गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाकर पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की जाती है.
     
  • Govardhan Puja 2024 LIVE:क्यों मनाया जाता है ये पर्व?
    गोवर्धन पूजा भागवत पुराण में बताई गई पौराणिक कथाओं पर आधारित है. मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने वृंदावन वासियों से इंद्रदेव को प्रसाद चढ़ाने के बजाय गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के लिए कहा था. जब इस बात की जानकारी वर्षा के देवता इंद्रदेव को हुई तब वो क्रोधित होकर वृंदावन पर मूसलाधार बारिश करने लगे. इस बारिश ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. जिससे वृंदावन वासियों और जानवरों को बचाने के लिए श्रीकृष्ण ने अपनी छोटी उंगली पर पूरा गोवर्धन पर्वत उठा लिया
  • Govardhan Puja 2024 LIVE: वैसे तो सनातन धर्म में हर त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन दीपों के उत्सव दीपावली की अलग ही रौनक होती है. ये त्योहार धनतेरस से शुरू होकर पांच दिनों तक मनाया जाता है. जैसे ही ये त्योहार खत्म होता है, उसके ठीक बाद गोवर्धन की पूजा की जाती है. इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है. दरअसल, हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा होती है. इस दौरान घर के बाहर गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा की जाती है. गोवर्धन पूजा में गायों की पूजा का भी खास महत्व है.
  • Govardhan Puja 2024 LIVE: वैसे तो सनातन धर्म में हर त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन दीपों के उत्सव दीपावली की अलग ही रौनक होती है. ये त्योहार धनतेरस से शुरू होकर पांच दिनों तक मनाया जाता है. जैसे ही ये त्योहार खत्म होता है, उसके ठीक बाद गोवर्धन की पूजा की जाती है. इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है. दरअसल, हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा होती है. इस दौरान घर के बाहर गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा की जाती है. गोवर्धन पूजा में गायों की पूजा का भी खास महत्व है.
  • UP News LIVE: आगरा-फिल्मी अंदाज में दुकान खाली कराने पहुंची दो युवतियों की गुंडई, दुकानदार को पीटा तोड़ दिया सामान
     आगरा के राजपुर चुंगी मार्केट की कॉस्मेटिक दुकान पर दो युवतियों ने मचाई तोडफ़ोड़,
    हाथों में रॉड और डंडों से तहस-नहस कर दिया हजारों का सामान, महिला दुकानदार को दोनों ने मिलकर धुन डाला
    मारपीट और धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीडि़ता ने थाना सदर में दी शिकायत
    युवतियों की धमकियों और मारपीट से दहशत में आया परिवार, आगरा के थाना सदर का मामला
  • up by election 2024 live updates:केदारनाथ उपचुनाव को लेकर एक्शन में कांग्रेस 
    40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी 
    स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कुमारी शैलजा 
    करन माहरा और हरिश रावत का लिस्ट में नाम
  • UP News LIVE: बदायूं-नाई ने मासूम के साथ की गन्दी हरकतें
    बदायूं जिले मे बारबर का वर्वर वार फिर से सामने आया है कुछ समय पहले सुर्खियों मे रहे दो मासूमो की निर्मम हत्या को नाइ ने अंजाम दिया था। एक बार फिर एक नाई ने सात साल की मासूम को अपने सैलन मे बुलाकर उसको किस किये और आपत्तिजानक फोटो खींचे। किसी के आ जाने पर नाई बच्ची को छोड़कर भाग गया। बच्ची के परिजनों ने शाहिद के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है।बच्ची के साथ हुई घटना पर हिन्दु वादी संगठन के लोग कोतवाली पहुचे और हंगामा किया.
     
    मामला जिले की सदर कोतवाली इलाके का है। यहाँ की रहने वाली सात साल की मासूम बच्ची अपनी चाची के साथ डॉक्टर की दुकान पर गई थी। पास मे ही सैलून पर काम करने वाले शाहिद ने बच्ची को बहाने से बुला लिया और उसके साथ गन्दी हरकते की और उसके आपत्तिजानक फोटो खींच लिए। बच्ची ने घर मे घटना के बारे मे बताया तो परिजन उसको लेकर कोतवाली पहुचे और आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा लिखवाया है।
    बाइट - पीड़ित बच्ची की माँ
     
    घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन विश्व हिन्दू महासंघ और बजरंग सेना के लोग थाने पहुंच गए और कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया उन्होंने एक वर्ग विशेष के लोगो पर हिन्दू बच्चियों को टारगेट करने और सोची समझी साजिश के तहत इस प्रकार की घटनाये करने का आरोप लगाया
  • UP uttarakhand News LIVE updates: Uttarkashi- आज होंगे गंगोत्री धाम के कपाट बंद
    विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज होंगे बंद
    दिन 12 बजकर 14 मिनट पर अन्नकूट के पावन पर्व पर होंगे कपाट बंद
    गंगोत्री धाम में कपाट बंद होने से पूर्व पूजा अर्चना का कार्य हुआ शुरू
    गंगोत्री धाम में हजारों की संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु पहुंचे
    मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखबा के लिए होंगी रवाना
    कल भैया दूज के पावन पर पर मां गंगा की उत्सव डोली पहुंचेगी मुखबा.
  • UP Politics News LIVE:ओपी राजभर का बयान 
    CM Yogi के बयान का समर्थन 
    'CM योगी सही कह रहे हैं'
    'विपक्ष को मुस्लिम का वोट'
    'काम सिर्फ योदवों के लिए'
  • Kanpur News LIVE: आईआईटी कानपुर का स्थापना दिवस

    आईआईटी कानपुर का स्थापना दिवस 2 नवंबर को है. इस कार्यक्रम मेंरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे, 18 पूर्व छात्रों को सम्मानित करेंगे.

  • UP Politics News LIVE: बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया गया

  • UP Politics News LIVE: CM Yogi के बयान पर सियासत तेज 
    सपा के श्याम लाल पाल ने किया पलटवार
    'बांटने और नफरत की राजनीति करती है बाजेपी'
    'धर्म के नाम पर उन्माद पैदा करती है बीजेपी'
    'शोषितों-वंचितों के अधिकार खत्म कर रही BJP'

  • Govardhan Puja 2024 LIVE: गोवर्धन पूजा विधि 
    इस दिन सबसे पहले शरीर पर तेल की मालिश करके स्नान करें. इसके बाद घर के मुख्य द्वार पर गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाएं. ये घर के अंदर नहीं बनाई जाती है. इस आकृति कोउस पर्वत को घेरकर आसपास ग्वालपाल, पेड़ और पौधों की आकृति बनाएं. फिर गोवर्धन के पर्वत के बीचों बीच भगवान कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर लगाएं. इसके बाद गोवर्धन पर्वत और भगवान कृष्ण की पूजा करें इसके बाद भगवान कृष्ण को पंचामृत और पकवान का भोग लगाएं. पूजा करने के बाद अपनी मनोकामनाओं की प्रार्थना करें.

  • Govardhan Puja 2024 LIVE: गोवर्धन पूजा का भोग
    गोवर्धन पूजा के दिन अन्नकूट बनाया जाता है और उसी का भोग लगाने की परंपरा है. अन्नकूट के साथ ही भगवान कृष्ण के लिए 56 भोग का प्रसाद भी तैयार किया जाता है. इन्हीं 56 तरह के पकवानों को अन्नकूट बोला जाता है. इस दिन मंदिरों में भी अन्नकूट का आयोजन किया जाता है.

     

  • Govardhan Puja 2024 LIVE: गोवर्धन पूजा 2024
    गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त कब है? (Govardhan puja muhurat 2024)
    इस दिन गोवर्धन पूजा का मुहूर्त 2 नवंबर शाम 6 बजकर 30 मिनट से लेकर 8 बजकर 45 मिनट तक है. गोवर्धन पूजा के लिए आपको 2 घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा.

     

  • Govardhan Puja 2024 LIVE: गोवर्धन पूजा कब है 2024 में? (Govardhan puja kab hai 2024)
    उदया तिथि के अनुसार, गोवर्धन पूजा 2 नवंबर 2024 दिन शनिवार के दिन मनाई जाएगी.

     

  • Govardhan Puja 2024 LIVE: गोवर्धन महाराज की प्रतिमा
    गोवर्धन पूजा को अन्नकूट भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन घरों में अन्नकूट का भोग बनाया जाता है. इसका विशेष महत्व है. गोवर्धन पूजा के दिन गाय के गोबर से घर में गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाई जाती है और पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. विशेष रूप से उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में. इस साल गोवर्धन पूजा 2 नवंबर को है.

  • Uttarakhand News LIVE: आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट, छह महीने यहां पर होगी पूजा चारधामों में प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार को अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए दोपहर 12.14 बजे बंद किए जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन पड़ाव मुखबा स्थित गंगा मंदिर में होंगे। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार को भैयादूज पर्व पर दोपहर 12.05 बजे पर बंद होंगे।

     

  • Govardhan Puja 2024 LIVE: गोवर्धन पूजा आज, इतने बजे से पहले कर लें गिरिराज की पूजा
    हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. पांच दिन के दिवाली के महापर्व में चौथे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस दिन महाराज की पूजा-अर्चना करने का विधान है.

     

  • UP Politics News LIVE: पोस्टर से प्रहार...सियासी प्रचार !
    बीजेपी-सपा का चुनावी फॉर्मूला !
    एक तरफ'बटेंगे तो कटेंगे'
    दूसरी तरफ 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'

     

  • UP Politics News LIVE: रामभक्त ही राष्ट्रभक्त'..
    यूपी में सियासत जबरदस्त
    सनातन से 'राष्ट्रभक्ति' का नया 'पथ'
    राष्ट्रभक्ति पर सवाल..बढ़ा वबाल !

     

  • UP Politics News LIVE: सपा प्रत्याशी ने की पूजा 
    नसीम सोलंकी गए गई थी मंदिर
    मौलाना ने जारी किया फतवा
    'इस्लाम में मूर्ती पूजा हराम'

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link