UP News LIVE: ग्रेटर नोएडा में आज से UP का सबसे बड़ा ट्रेड शो, पं दीनदयाल जयंती पर सीएम योगी ने किया नमन

प्रीति चौहान Wed, 25 Sep 2024-10:46 am,

UP 25 september 2024 News LIVE: ग्रेटर नोएडा में आज से ट्रेड शो शुरू हो रहा है.उपराष्ट्रपति और CM योगी करेंगे शुभारंभ. नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आज पंडित दीनदयाल की जयंती है.मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

Uttar Pradesh 25 september 2024 News LIVE25 सितंबर से उद्यमियों के महाकुंभ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2.0 का भव्य शुभारंभ नोएडा में हो रहा है. 25 सितंबर से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में  यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का द्वितीय संस्करण आयोजित होगा. सीएम योगी की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेगा इवेंट का शुभारंभ करेंगे.29 को समापन समारोह में पीयूष गोयल मुख्य अतिथि होंगे.पंडित दीनदयाल जयंती आज है. इस अवसर पर सीएम योगी ने लखनऊ में दीनदयाल वाटिका में दीनदयाल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बाराबंकी दौरा है.मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP news live today: उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल
    राज्यपाल लेफ्टनेट जनरल से. नि .गुरमीत सिंह उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर है. राज्यपाल ने मंगलवार को वाइब्रेट विजेज धराली,नेलांग,जादूंग का दौरा किया. चीन सीमा से लगे जादुंग गांव में बन रहे छह होमस्टे का निरीक्षण किया. आज राज्यपाल वाइब्रेट विलेज के ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. जनपद के सीमांत क्षेत्र के 10 गांव भारत सरकार ने वाइब्रेट विलेज में शामिल किए हैं.

  • UP news live today:  प्रेमिका के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 
    जौनपुर में प्रेमिका के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बेटी के प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने से क्षुब्ध थे. प्रेमिका के परिजनों और ग्रामीणों के साथ पिता के शव को प्रेमी के घर पर रखा. प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. एक ही गांव के प्रेमी युगल-कई महीनों से चल रहा था. ये मामला प्रेम-प्रसंग का है. 

  • UP news live today: 'नोट' वरलाल की 'व्हील चेयर परेड'!

  • UP news live today: महाकुम्भ से पहले गंगा की धरा पर बनेगा अस्थाई फोर लेन स्टील ब्रिज
    फाफामऊ में गंगा की बीच धारा में बनाया जाएगा फोर लेन स्टील ब्रिज
    क़रीब 30 करोड की लागत से बनेगा अस्थाई फोर लेन स्टील ब्रिज

  • UP news live today: पूर्व सपा विधायक पर ED का बड़ा एक्शन
    आरिफ अनवर हाशमी पर बड़ा एक्शन
    8 करोड़ 24 लाख की संपत्ति कुर्क

  • UP news live today: मिर्जापुर में मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़े
    युवक पर धारदार हथियार से हमला
    पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

  • UP news live today:पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती
    सीएम योगी ने किया नमन
    कई नेता, मंत्रियों ने किया नमन

  • UP news live today:यूपी में अबकी बार....ऐतिहासिक नवरात्र!

  • UP news live today:संभल में NIA की बड़ी छापेमारी
    आतंकी कनेक्शन खंगालने पहुंची NIA
    दो लोगों से NIA ने की पूछताछ
    मियां सराय मोहल्ले में एक घर में रेड

  • UP news live today:कौशांबी : 50 लाख रुपए के कर्ज में डूबे कारोबारी ने फांसी लगा कर दी जान। कारोबारी साहूकारों के उत्पीड़न से था परेशान। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका की घटना।
  • UP news live today:'भड़काऊ भाईजान' ने दे दी धमकी!
    तौकीर रजा का विवादित बयान!
    मौलाना तौकीर का मरने-मारने का ऐलान!
    क्या दिल्ली को 'बंधक' बनाने का इरादा!

     

  • UP news live today:कुशीनगर - जाली नोटों के कारोबार से जुड़े फरार वांछित से पुलिस की मुठभेड़ - 25 हजार रुपये के इनामिया एक शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ - मुठभेड़ के दौरान फरार चल रहा मुस्तकीम हुआ घायल - 30हज़ार जाली नोट,10हज़ार नगदी रुपये,एक अवैध तमंचा,4 जिंदा कारतूस,3 राशि गोवंशीय पशु,एक बाइक व अन्य सामान पुलिस ने किया बरामद - जाली नोटों के कारोबार करने वाले गैंग से जुड़े 10 शातिर अभियुक्तों को पहले ही कुशीनगर पुलिस भेज चुकी हैं जेल - सेवरही थाना क्षेत्र के बिनटोलिया आम के बगीचे के पास हुई मुठभेड़
  • UP news live today:अमेठी- भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत,एक गंभीर रूप से हुआ घायल, देर रात्रि दो ट्रकों की बीच आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, भीषण जोरदार टक्कर में ट्रक चालक दो लोगों की हुई मौके मौत , एक गंभीर रूप से घायल, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस और एंबुलेंस को सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल , मुंशीगंज थाना क्षेत्र के ममता स्टील फैक्ट्री के पास रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे का मामला।
  • UP news live today:इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
    मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में आज होगी सुनवाई
    हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल 18 मामलों के वाद बिंदु तय किए जाने पर होगी सुनवाई
    सभी मामलों को डे टू डे बेसिस पर सुनवाई की मांग पर भी होगी सुनवाई

     

  • UP news live today: मथुरा--हरे पत्ते खाने पर भैंस हिरासत में रिपोर्ट दर्ज
    धर्मनगरी के मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में आया अजीबो गरीब मामला सामने
    भैंस द्वारा हरे पत्ते खाने पर नगर निगम ने दी अनोखी सजा
    हरे पत्ते खाने पर नगर निगम ने भैंस मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भैंस को कराया गिरफ्तार

    मथुरा। मथुरा को तीन लोक से न्यारी नगरी यूं ही नहीं कहा जाता यहां रात में हरे वृक्षों का अवैध कटान करने वाले भूमाफियाओं और बिल्डरों पर जहां कार्रवाई करने में प्रशासनिक अफसरों का दिल रोता है तो वहीं यदि कोई पशु पेड़ के पत्ते चबा जाए तो पशुस्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही दुधारू पशुओं को कस्टडी में लेकर त्वरित कार्रवाई कर उसे कानून का पाठ पढ़ा दिया जाता है। ताजा मामला वृंदावन के संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र का सामने आया है। जहां हरे पेड़ों के पत्ते चरने पर भैंसों को नगर निगम प्रशासन द्वारा अपनी कस्टडी में ले गया है। इतना ही नहीं भैंसों के मालिक के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब किसान अपनी भैंसों को छुड़ाने के लिए आला अफसरों के चक्कर काटने पर मजबूर है। अब आपको पूरा किस्सा तफ्सील से बताते हैं। धार्मिक नगरी में यमुना किनारे संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा पौधारोपण कराया गया था। बताते हैं कि बीते गुरुवार को लगभग आधा दर्जन भैंस और पडिया चरते हुए सरंक्षित क्षेत्र में जा घुसे और कुछ पेड़ो से पत्ते चरने शुरू कर दिए। पेड़ो को नुकसान पहुंचाने की जानकारी जैसे ही नगर निगम प्रशासन को हुई तो तत्काल निगम की टीम मौके पर जा पहुंची और भेसों को अपनी हिरासत में ले लिया। नगर निगम के राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार और स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष यादव द्वारा भैंसों के मालिक लाखन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिनमे भारतीय वन अधिनियम के तहत भी किसान पर धारा आरोपित की गई है। निगम प्रशासन ने कस्टडी में ली गई भैंसों को कान्हा गौ आश्रय सदन में रखा गया है। जबकि किसान अपनी भैंसों को छुड़ाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।

  • UP news live today: काला टेप लगाकर चोरी की कोशिश 
    'टेप' वाले जालसाजों से सावधान!
    ATM से पैसे आए, टेप में चिपके 

     

  • UP news live today: नोएडा अथॉरिटी के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहिंदर सिंह को ed ने आज पूछताछ के लिए तलब किया आज लखनऊ के ed दफ्तर पर बुलाया है पूछताछ के लिए पिछले दिनों ed ने मोहिंदर सिंह के ठिकानों पर डाली थी रेड
  • UP news live today: जीएस धर्मेश के पुलिस पर गंभीर आरोप 

    आगरा छावनी से बीजेपी विधायक हैं धर्मेश 
    पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट है- जीएस धर्मेश

  • UP news live today: जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज भाजपा पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर सदस्यता का महाअभियान चलाएगी. पाटी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी प्रमुख नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे

  • UP International Trade Show LIVE:यूपी में दम...ट्रेड में नंबर- 1!
    आज से इंटरनेशनल ट्रेड शो का होगा आगाज
    योगी के यूपी की दिखेगी ताकत
    'हुनरमंद' यूपी की सबसे बड़ी प्रदर्शनी 
    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे शुभारंभ 

  • UP news live today: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद 
    महिला से चेन लूटकर बदमाश फरार 
    बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस 

  • UP news live today: गौतस्कर एजाज की संपत्ति कुर्क 
    64 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क 
    पहले 1.5 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क 
    एजाज अहमद पर दर्ज हैं 33 केस 

     

  • UP International Trade Show LIVE:कितने दिनों तक चलेगा ट्रेड शो?
    इस ट्रेड शो में कृषि, कपड़ा, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण और अन्य कई उद्योगों से हजारों आगंतुकों, प्रदर्शकों और खरीदारों के आने की संभावना है. यह कार्यक्रम व्यवसायों को संभावित भागीदारों, निवेशकों और ग्राहकों से जुड़ने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यह नवाचार और सहयोग का केंद्र बन गया है. यह व्यापार शो नए उत्पाद लॉन्च, ब्रांड दृश्यता और आयात-निर्यात अवसरों की खोज के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करता है. ये ट्रेड शो पांच दिनों तक चलेगा, जिससे आने वालों को कई स्टॉल देखने और नेटवर्किंग गतिविधियों में शामिल होने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. ये ट्रेड शो हर रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है.

     

  • UP International Trade Show LIVE: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 

    भारत और दुनिया भर के व्यवसायों, उद्यमियों और उद्योगों के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम है. यह प्रतिष्ठित व्यापार शो कई क्षेत्रों को एक साथ लाता है. अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने, अन्य पेशेवरों के साथ नेटवर्क बनाने और नए विकास के अवसरों का पता लगाने के लिए कंपनियों को एक मंच देता है. यह न सिर्फ यूपी के लिए बल्कि वैश्विक स्तर पर उद्योगों के लिए भी एक बड़ा आयोजन है. हो सकते हैं. यह ट्रेड शो पांच दिनों तक चलेगा. पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि असुविधा से  बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

  • UP International Trade Show LIVE: Noida Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 सितंबर से शुरू होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और आसपास के मार्गों पर 25 से 29 सितंबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. वैकल्पिक मार्गों की जानकारी के लिए पढ़ें...
     
    UP International Trade Show Route Plan: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल शो का आयोजन होने जा रहा है.  इस दौरान सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए नोएडा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है. 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. यह ट्रेड शो पांच दिनों तक चलेगा. पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि असुविधा से  बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
  • UP International Trade Show LIVE: जानें बसों का शेड्यूल
    रिपोर्ट्स की मानें तो बॉटेनिकल गार्डन से इंडिया एक्सपो सेंटर जाने के लिए पहली बस सुबह 10 बजे चालू होगी, जो 2 बजे तक पहुंचा देगी. दूसरी बस 10:20 बजे शुरु होगी जो 2:20 तक पहुंचा देगी. वहीं, तीसरी बस 10:40 बजे शुरु होकर 2:40 तक पहुंचाएगी. ऐसे ही चौथी बस 11 बजे, 5वीं बस 11:20 बजे, छठी बस 11:40 बजे, सातवीं बस 12 बजे, 8वीं बस 12:20 बजे, 9वीं बस 1 बजे, 10वीं बस 1:20 बजे चलेगी. इसके अलावा 11 वीं बस 1:40 बजे, 12वीं बस 2 बजे, 13वीं बस 2:20 बजे, 14वीं बस 2:40 बजे, 15वीं बस 3 बजे, 16वीं बस 3:15 बजे, 17वीं बस 3:30 बजे, 18वीं बस 3:45 बजे, 19वीं बस 4 बजे, 20वीं बस 4:15 बजे, 21वीं बस 4:30 बजे, 22वीं बस 4:45 बजे, 23वीं बस 5 बजे, 24वीं बस 5:15 बजे, 25वीं बस 5:30 बजे, 26वीं बस 5:45 बजे, 27वीं बस 6 बजे, 28वीं बस शाम 6:15 बजे, 29वीं बस 6:30 बजे, 30वीं बस 6:45 बजे और आखिरी बस 7 बजे तक चलेगी.
  • UP news live today: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर
    20 से ज्यादा महिलाओं से ठगी का आरोपी अरेस्ट
    मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए करता था ठगी
    शादी का झांसा देकर महिलाओं से करता था फ्रॉड
    बिसरख थाना इलाके का मामला
  • UP news live today: सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कार्रवाई की आरिफ और उनकी पत्नी से संबंधित कई संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं 
  • UP International Trade Show LIVE: प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
    इस आयोजन में कई आकर्षक गतिविधियां भी होंगी जैसे कि- 
    सम्मेलन, उत्पाद प्रदर्शन, फैशन शो और लेजर शो
    उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, जैसे- ब्रज, अवध, रोहिलखंड, बुंदेलखंड, पूर्वांचल व पश्चिमी यूपी
    ये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत होने वाली हैं. 
    शिव तांडव के साथ कथक नृत्य नाटकों जैसी शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियां होंगी. 
  • UP news live today: बुलंदशहर: दबंगों ने कार सवारों पर किया हमला, कार में तोड़फोड़ व फायरिंग का भी आरोप। विरोध करने पर कार सवार युवक से की मारपीट,एक घायल। बाइक सवार आधा दर्जन लोग वारदात को अंजाम देकर फरार,जांच में जुटी पुलिस। बार काउंसलिंग अध्यक्ष शिवकिशोर के बेटे पर लगाया फायरिंग का आरोप पुरानी रंजिश बताई जा रही है झगड़े का कारण खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मंदिर स्थित अलीगढ़ चुंगी के निकट की घटना।
  • UP International Trade Show LIVE: साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना
    एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान के मुताबिक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2500 स्टाल्स एवं प्रदर्शनियों के जरिए देश-दुनिया के सामने यूपी के हुनर को प्रदर्शित किया जा रहा है. अब तक 70 देशों के 350 से अधिक क्रेता अपने प्रतिभाग के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. संख्या में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है. आयोजन में  3,50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है जोकि पिछले साल से अधिक है.
  • UP International Trade Show LIVE: यूपी के विभिन्न जिलों के खानपान 
    इस आयोजन में आगंतुक, मेहमान व मेजबान उत्तर प्रदेश के विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले पाएंगे. अलग अलग जिलों के नामचीन पकवान इस आयोजन में परोसे जाएंगे. यूपीआईटीसी में आगरा के पंछी पेठा से लेकर मथुरा के पेड़ों का स्वाद मिलेगा. ट्रेड शो में खुर्जा की खुरचन और बनारस के पान का स्वाद भी मेहमान चख पाएंगे. कानपुर के चाट से लेकर बलिया का लिट्टी-चोखा और लखनऊ के टुंडे भी मिलेंगे. अवधी व्यंजनों में मेहमानों के लिए बरेली का जायका भी होगा. जौनपुर की देशी रसोई के पकवान भी जायका बढ़ाएंगे.
  • UP news live today: रायबरेली.. इंटर कालेज की सात छात्राएँ एक एक कर हुईं बेहोश, पांच छात्राओं को सीएचसी सरेनी में प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया जिला अस्पताल, दो की तबियत ठीक होने पर भेजा गया घर, जिला अस्पताल से तीन छात्राओं को भेजा गया एम्स, एम्स में तीनों छात्राओं का इलाज जारी, सरेनी थाना इलाके के जनहित इंटर कालेज रायपुर माझिगवां का मामला
  • UP International Trade Show LIVE: आम विजिटर्स यानी आम पब्लिक के लिए कब से कब तक खुली रहेगी प्रदर्शनी?
    11 बजे से 3 बजे तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बिजनस आवर्स के लिए रखा गया है.
    शाम 3 बजे से रात 10 बजे तक फेयर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा. 
    आज लोग यहां पर प्रदेश के हस्तशील व वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट्स को देख पाएंगे.
  • UP International Trade Show LIVE: योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का यह दूसरा संस्करण  25 से 29 सितंबर तक होने वाले इस आयोजन में 72 अलग-अलग देशों के खरीदार पहुंचेंगे और उद्यमी भी शामिल होंगे जिसमें से करीब 400 वो खरीदार हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवा भी लिया है. खरीदार के रूप में इस भव्य आयोजन में शामिल होने वाले देशों में यूरोप और अफ्रीका जैसे देश भी शामिल हैं. इसके पहले 2023 में पहला संस्करण यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में हुआ था.
     
  • UP news live today: लखनऊ-पंडित दीनदयाल जयंती पर लखनऊ महानगर में श्रद्धांजलि एवं सदस्यता कार्यक्रम
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल
    सुबह 8:45 बजे दीनदयाल वाटिका में दीनदयाल की प्रतिमा अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि
    महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी एवं मंत्री, विधायकों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
    सदस्यता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सीएम योगी
    सुबह 9:45 बजे अगामीर ड्योढ़ी पुलिस चौकी, राजा बाजार में कार्यक्रम
    सुबह 10:15 पर बुद्धेश्वर चौराहा पर सदस्यता अभियान कार्यक्रम
    सुबह 10 बजे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लोकमानगंज चारबाग सब्जी मंडी क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाएंगे
    दोपहर 12.15 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे शामिल
    विशाल खंड-1 गोमती नगर ग्राम डिगडिगा में सदस्यता अभियान

     

  • UP International Trade Show LIVE: ट्रेड शो का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस ट्रेड शो में 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे.

     

  • UP International Trade Show LIVE: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी का सबसे बड़ा ट्रेड शो होने वाला है. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण, यूपीआईटीएस 2024 इसका आयोजन 25 सितंबर से 29 सितंबर तक होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link