IPL 2024 Auction Live Update: पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की झोली में 45 करोड़, शाहरुख खान सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
IPL 2024 Auction Live Update: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2024 के सीजन के लिए प्लेयर्स ऑक्शन में बॉलर्स पर पैसों की बारिश हुई है.इस ऑक्शन का सीधा प्रसारण TV पर Star Sports पर किया जाएगा. पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को टीमों ने 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम में खरीदा है. शाहरुख खान सबसे महंगे अनकैप्ट प्लेयर रहे हैं.
IPL 2024 Auction Live Update: आगामी आईपीएल सीजन के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होगा. पहली बार ऑक्शन देश के बाहर हो रहा है. इस आईपीएल ऑक्शन में 77 स्थान के लिए कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे. इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही पहली बार IPL में कोई महिला ऑक्शनर भी दिखाई देंगी. नाम है, मल्लिका सागर (Mallika Sagar). जो ह्यू एडमीड्स की जगह लेंगी.
नवीनतम अद्यतन
झाई रिचर्डसन (Jhye Richardson) 5 करोड़ रुपये में बिके
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज झाई रिचर्डसन को 5 करोड़ में खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था.
IPL Auction Updates : spencer johnson price 10 करोड़ में बिके
आईपीएल नीलामी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की लॉटरी लग गई. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को 10 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था.
RCB Auction LiVE Updates: टॉम करन आरसीबी की झोली में
टॉम करन को आरसीबी ने 1.5 करोड़ में खरीदा. जबकि शेरफेन रदरफोर्ड को केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में अपनी झोली में डाला.
IPL 2024 Auction Live Update: फिन एलेन और रासी वॉन डर डुसेन भी अनसोल्ड
आईपीएल की नीलामी में फिन एलेन जैसे धमाकेदार बल्लेबाज को जगह नहीं मिली. रासी वॉन डर डुसेन को भी जगह नहीं मिली. न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल भी अनसोल्ड रहे.
IPL 2024 Auction Live Update: एम. सिद्धार्थ (M. Siddharth) को LSG ने 2.4 करोड़ में खरीदा
बैट्समैन एम. सिद्धार्थ को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा. उसका बेस प्राइस 20 लाख ही था.
Yash Dayal Price: यश दयाल हुए मालामाल, आरसीबी ने दी राहत
यूपी के यश दयाल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. लेकिन गुजरात और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच उसे खरीदने की होड़ लग गई. उसे आखिरकार 5 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा.
जयदेव उनादकट अब एसआरएच के लिए खेलेंगे
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा.केकेआर ने रमनदीप सिंह और अंगक्रीश रघुवंशी को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा.
शिवम मावी को लखनऊ ने 6.4 करोड़ में खरीदा
शिवम मावी की किस्मत फिर चमकी है. यूपी से ताल्लुक रखने वाले शिवम मावी को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
IPL 2024 Auction Live Update: शाहरुख खान की नीलामी 7.4 करोड़ में
शाहरुख खान का बेस प्राइस 40 लाख था, जिन्हें खरीदने के लिए गुजरात और पंजाब में टक्कर दिखी. गुजरात टाइटंस और पंजाब ने उन पर लंबी बोली लगाई. आखिरकार गुजरात ने उन्हें 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL 2024 में न बिकने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी-बेस प्राइस
राइली रूसो(Rilee Rossouw)-2 करोड़
करुण नायर-50 लाख
स्टीवन स्मिथ-2 करोड़
मनीष पांडे-50 लाख
फिल सॉल्ट(Phil Salt)-1.5 करोड़
जोश इंग्लिश(Josh Inglis) -2 करोड़
कुशल मेंडिस(Kusal Mendis)-50 लाख
लॉकी फर्ग्यूसन-2 करोड़Who is Sameer Rizvi: कौन हैं समीर रिजवी- जिसने IPL 2024 में बनाया रिकॉर्ड
समीर रिजवी का बेस प्राइस 20 लाख था, जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.
IPL 2024 Auction Live Update: राजस्थान ने शिवम दुबे को खरीदा
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स से रिलीज शिवम दुबे को 5.8 करोड़ में खरीदा है. सीएसके लिए शिवम दुबे पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर सके.
अलजारी जोसेफ को बेंगलुरु ने 11.5 करोड़ में खरीदा
वेस्टइंडीज के बॉलर अलजारी जोसेफ को 11.5 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा. विराट कोहली और साउथ अफ्रीकी ओपनर डुप्लेसिस की टीम में जोसेफ क्या कमाल दिखा पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी.
IPL 2024 Auction Live Updates: SRH की काव्या मारन नीलामी में छा गईं
एसआरएच की मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) आईपीएल नीलामी 2024 में छाई रहीं. उन्होंने पैट कमिंस को टीम में लाने के लिए पूरा खजाना खोल दिया.
IPL Auction LIVE Updates 2023 : उमेश यादव गुजरात के खाते में
गुजरात ने उमेश यादव को 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा. ट्रिस्टियन स्टब्स महज 50 लाख में बिके. केएस भरत भी 50 लाख में बिके. क्रिस वोक्स 4.20 करोड़ रुपये में पंजाब के खाते में गए.
IPL में मिचेल स्टार्क के सितारे चमके-
मिचेल स्टार्क को KKR ने खरीदा,स्टार्क को KKR ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा,वहीं पैट कमिंस 20.50 करोड़ रुपए में हैदराबाद ने ख़रीदा
IPL 2024 Most Expensive Players
पिछली बार के आईपीएल के तीन महंगे खिलाड़ी सैम करन 18.75 करोड़, बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन थे, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. देखना होगा कि पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क इस बार क्या करते हैं.ऑस्ट्रेलिया के दो बॉलर्स ने बनाया आईपीएल में रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी से ज्यादा पैसे ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार ले उड़े. वर्ल्ड कप का विनिंग प्राइज 33.30 करोड़ रुपये था. जबकि पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने और मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL Auction LIVE Updates: मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस को पीछे छोड़ा
Mitchell Starc Price: मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था, लेकिन उनकी बोली के लिए गुजरात टाइटंस और केकेआर में लगी थी.उसकी बोली 23 करोड़ रुपये के पार पहुंची. केकेआर ने उनके लिए 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई. गुजरात टाइटंस ने उनकी बोली 24 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
IPL Auction LIVE Updates: मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस को पीछे छोड़ा
Mitchell Starc Price: मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था, लेकिन उनकी बोली के लिए गुजरात टाइटंस और केकेआर में लगी थी.उसकी बोली 21 करोड़ रुपये के पार पहुंची.
IPL Auction LIVE Updates: दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रिस्टन स्टबस को खरीदा
ट्रिस्टन स्टब्स को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदाIPL Auction LIVE Updates: फिल साल्ट को नहीं मिला खरीदार
इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर फिल साल्ट को भी कोई भी खरीदार नहीं मिला.धोनी की टीम में डैरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा4.20 करोड़ में वोक्स पंजाब के
इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है. उनके लिए फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ की कीमत चुकाई.IPL Auction LIVE Updates: क्रिस वोक्स का बेस प्राइस 2 करोड़
Chris Woakes Price: इंग्लैंड के पेसर क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.
IPL Auction LIVE Updates: डेरिल मिचेल की बोली 14 करोड़ में बिके
न्यूजीलैंड के मध्यम क्रम के बल्लेबाज और वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डेरिल मिचेल (daryl mitchell Price) का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. दिल्ली और पंजाब के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लगी. PSB और DC के बीच ये बोली भागते भागते 14 करोड़ तक पहुंच गई. चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में खरीदा.
वर्ल्ड कप में धमाका करने वाले प्लेयर कितने में बिके
पैट कमिंस-20.5 करोड़-सनराइजर्स
गेराल्ड कोएट्जी-5 करोड़- मुंबई इंडियंस
रचिन रवींद्र-1.8 करोड़-सीएसके
हर्षल पटेल-11.75 करोड़-पंजाब
डेरिल मिचेल-14 करोड़-चेन्नई
ट्रेविस हेड-6.8 करोड़-चेन्नईIPL Auction LIVE Updates: डेरिल मिचेल की बोली 1 से 10.5 करोड़ पहुंची
न्यूजीलैंड के मध्यम क्रम के बल्लेबाज और वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डेरिल मिचेल (daryl mitchell) का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. दिल्ली और पंजाब के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लगी. PSB और DC के बीच ये बोली भागते भागते 10.50 करोड़ तक पहुंच गई.
IPL Auction LIVE Updates: Harshal Patel पर बोली 11 करोड़ के पार
हार्दिक पांड्या के जाने के बाद नया गेंदबाज तलाश रही गुजरात टाइटंस की जोर आजमाइश से हर्षल पटेल की बोली दो करोड़ से 10.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. पंजाब ने उस पर 10.75 करोड़ के साथ दांव लगाया. जबकि लखनऊ सुपरजायंटस ने 11.50 करोड़ की बोली पटेल पर लगाई. लेकिन पंजाब किंग्स ने उसे 11.75 करोड़ मे खरीदा.
IPL Auction LIVE Updates: गेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को मुंबई इंडियन ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.
पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
उनकी बोली दो करोड़ से शुरू हुई थी. चेन्नई और आरसीबी के बीच लड़ाई शुरू हुई थी, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रेस्टीज इश्यू बनाया. आखिरकार दस गुना ज्यादा कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20. 75 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL Auction LIVE Updates: पैट कमिंस (Pat Cummins) को RCB ने खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. उनकी बोली के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर चली. आरसीबी ने उस पर 5 करोड़ का दांव लगाया. सीएसके ने छह करोड़ की बोली लगाई. आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर चली. एसआरएच और आरसीबी उस बोली को 18 करोड़ तक ले गई.
IPL Auction LIVE Updates: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई का बेस प्राइस 50 लाख
ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें इसी कीमत में गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया.
IPL Auction LIVE Updates: Shardul Thakur 3.2 करोड़ में सीएसके के पास
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. उसे सीएसके ने 4 करोड़ में खरीदा है.
IPL Auction LIVE Updates: Rachin Ravindra किसके हाथ में
क्रिकेट वर्ल्ड कप में धमाका करने वाले रचिन रवींद्र का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ वो अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ये भारतीय पिचों पर मुफीद साबित हो सकती है. उसे सीएसके ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
IPL Auction LIVE Updates: वानिंदु हसरंगा एसआरएच के हाथ में
श्रीलंकाई ऑलराउडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasranga) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस भी इतना ही था. यह एसआरएच के लिए बड़ा फायदे का सौदा साबित हुई
IPL 2024 Auction Live Update:SRH ने ट्रेविस हेड पर लगाया दांव
सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को पिछले सीजन में 13.4 करोड़ में खरीदा था. लेकिन इस बार उन्हें रिलीज करते हुए ट्रेविस हेड को 7.4 करोड़ में एसआरएच ने खरीदा है. यह उसके लिए फायदे का सौदा है.
IPL 2024 Auction Live Update: टीम में कितने खिलाड़ी, कितने रिजर्व प्लेयर
आईपीएल ऑक्शन में हर टीम के पास 18 खिलाड़ी तक हो सकते हैं. जबकि रिजर्व प्लेयर मिलाकर ये आंकड़ा 25 तक हो जाता है. कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के पास सबसे ज्यादा 12 स्लॉट खाली हैं. ऐसे में उसकी माथापच्ची सबसे ज्यादा होगी.
LSG auction Live Updates 2023: लखनऊ सुपर जायंटस के पास 6 स्लॉट खाली
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास छह खिलाड़ियों के स्लॉट हैं, इसमें से दो विदेशी खिलाड़ी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पास छह स्लॉट हैं, इसमें तीन विदेशी हैं. आरसीबी के पास भी 6 प्लेयर खरीदने का मौका है, इसमें से तीन विदेशी हैं.
IPL 2024 Auction Live Update: राइली रूसो को किसी ने भी नहीं खरीदा
आईपीएल ऑक्शन में राइली रूसो को भी किसी ने नहीं खरीदा है. हालांकि वो जबरदस्त बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने पॉवेल पर बड़ा दांव लगाते हुए 7.4 करोड़ में खरीदा.
IPL 2024 Auction Live Update: करुण नायर और स्टीव स्मिथ को किसी ने भी नहीं खरीदा
आईपीएल ऑक्शन में करुण नायर को किसी ने नहीं खरीदा. टेस्ट क्रिकेट में करुण नायर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन उन पर टी20में किसी ने दांव नहीं लगाया. ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर बैट्समैन स्टीव स्मिथ को भी किसी ने नहीं खरीदा.
IPL 2024 Auction Live Update: ट्रेविस हेड का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये, 6.8 करोड़ में बिके
आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) पर दो करोड़ रुपये की बोली थी. वर्ल्ड कप में ट्रेविस हेड ने फाइनल में शतक लगाकर बड़ा धमाका किया था. वो स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई में ट्रेविस को लेकर टक्कर चली जो 6.6 करोड़ रुपये तक चली. हैदराबाद ने ब्रूक को जाने दिया और वो हर हाल में ट्रेविस हेड को पाना चाहती है. SRH ने उन्हें 6.8 करोड़ में खरीदा.
IPL 2024 Auction Live Update: हैरी ब्रूक (Harry Brook) को DC ने खरीदा
इंग्लैंड के मध्यम वर्ग के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर भी बोली लंबे वक्त तक चली. हैरी ब्रूक का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स ने उस पर चार करोड़ रुपये की बोली लगाई और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उसे खरीदा.
IPL 2024 Auction Live Update: राइली रूसो का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये
राइल रूसो का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में था.
IPL 2024 Auction Live Update: रोवमन पॉवेल पर लगी पहली बोली
रोवमन पॉवेल पर पहली बोली आईपीएल में लगी. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था, लेकिन उनकी बोली बढ़ते बढ़ते 7.4 करोड़ तक पहुंच गई. रोमन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया.
IPL Auction 2024 Live Updates: 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे
देखा जाए तो 333 खिलाड़ियों की सूची में 113 कैप्ड, 217 अनकैप्ड और दो एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. कुल 116 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में उतरेंगे, जिसमें इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 24 क्रिकेटर शामिल हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 21 और साउथ अफ्रीका के 18 खिलाड़ी रहेंगे. वहीं वेस्टइंडीज के 16, न्यूजीलैंड के 14, श्रीलंका के 8, अफगानिस्तान के 10, बांग्लादेश के 1, जिम्बाब्वे के 2, नीदरलैंड और नामीबिया के 1-1 खिलाड़ी भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि फाइनल ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों पर सफलतम बोली लग सकती है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी.IPL Auction 2024 Live Updates: गुजरात टाइटन्स पर रहेंगी निगाहें
गुजरात टाइटन्स (GT) के पास पर्स में काफी रुपये बचे हैं. ऐसे में मिनी ऑक्शन में इन दोनों पर सबकी निगाहें रहेंगी. बता दें कि अब गुजरात टाइटन्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं. यानी यह टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं.IPL Auction 2024 Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु , अजय मंडल, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.IPL Auction 2024 Live Updates: प्रत्येक ओवर में दो बाउंसर की होगी अनुमति
आइपीएल के अगले सत्र में प्रत्येक ओवर में तेज गेंदबाजों को दो बाउंसर डालने की अनुमति होगी. बल्ले और गेंद के बीच मुकाबले को बराबरी का अवसर देने के लिए यह पहल की जा रही है. भारतीय घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी के 2023-24 सत्र में इस बदलाव का प्रयोग किया गया था.IPL Auction 2024 Live: 10 फ्रेंचाइजी कितने रुपये खर्च करेंगी
10 फ्रेंचाइजी मिलकर कुल 262.5 करोड़ रुपये खर्च करेंगी. यह रुपये टीमों में विभाजित हैं.सबसे ज्यादा रकम गुजरात टाइटंस के पास है, जिसका पर्स 38.15 करोड़ रुपये का है."IPL 2024 Auction Live Update:आईपीएल 2024 का शेड्यूल
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से मई के अंत तक होने की संभावना है. अभी आईपीएल के लिए शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है. दरअसल अहले साल भारत में चुनाव भी होने है और ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान होने के बाद ही शेड्यूल की घोषणा की जाएगी.IPL 2024 Auction Live Update:ऋषभ पंत IPL 2024 की नीलामी में भाग लेने के लिए तैयार
IPL 2024 Auction Live Update: गुजरात टाइटंस के रिटेन प्लयर्स
अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा.IPL 2024 Auction Live Update:MI ने इन 11 खिलाड़ियों को किया रिटेन
आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, जेसन बेहरेनडोर्फ, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्या कुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, हार्दिक पांड्या.IPL 2024 Auction Live Update: दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट
अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल, डेविड वार्नर, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगी एनगिडी, मिचेल मार्श, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल.IPL 2024 Auction Live Update: चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट
अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.IPL 2024 Auction Live Update: इस बार मुबंई इंडियंस के कप्तान रहेंगे हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुबंई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान बनाया है. पिछले दिनों मुंबई इडियंस ने 15 करोड़ रूपए में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था.IPL 2024 Auction Live Update: आईपीएल ऑक्शन लाइव कैसे देखें?
भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल ऑक्शन लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. भारतीय समयनुसार ऑक्शन दोपहर 1 बजे शुरू होगा.IPL 2024 Auction Live Update: कौन है नीलामकर्ता ?
मल्लिका सागर नीलामीकर्ता होंगी, उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के लिए दो बार खिलाड़ियों की नीलामी कराई है. वह इस बार ह्यूज एडमीड्स की जगह लेंगी.IPL 2024 Auction Live Update: कुल 77 स्लॉट खाली
10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 77 स्लॉट खाली है.IPL 2024 Auction Live Update: 333 प्लेयर्स पर बोली
333 प्लेयर्स पर बोली लगने वाली है. इस नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं.IPL 2024 Auction Live Update: दिल्ली कैपिटल्स
28.95 करोड़ रुपयेIPL 2024 Auction Live Update: किस टीम के पर्स में कितनी राशि
चेन्नई सुपर किंग्स: 31.4 करोड़ रुपयेIPL 2024 Auction Live Update: कहां देख सकते हैं मैच?
आईपीएल नीलामी 2024 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. फोन या लैपटॉप पर नीलामी को लाइव देखना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा एप पर स्ट्रीम कर सकते हैं.IPL 2024 Auction Live Update: क्या है समय?
आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर यानी मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होगी.IPL 2024 Auction Live Update: आईपीएल नीलामी 2024: वेन्यू
आईपीएल नीलामी दुबई के कोका कोला एरेना में होगी. यह पहली बार है जब आईपीएल नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जा रही है.IPL 2024 Auction Live Update: कोलकाता नाइट राइडर्स
आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, जेसन रॉय, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर.IPL 2024 Auction Live Update: गुजरात टाइटंस
अभिनव सदारंगानी,दर्शन नलकंडे, बी साई सुदर्शन, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा.IPL 2024 Auction Live Update: दिल्ली कैपिटल्स
अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल, डेविड वार्नर, ईशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिचेल मार्श,कुलदीप यादव, ललित यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल.IPL 2024 Auction Live Update: रिटेन players की लिस्ट
Chennai Super Kings: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.IPL 2024 Auction Live Update: ऑक्शनर कौन होगा?
इस साल ऑक्शन में बोलियां लगाने वाली मल्लिका सागर दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन की ऑक्शनर होंगी.IPL 2024 Auction Live Update: किस टीम के पास कितना पर्स?
गुजरात टाइटंस (38.15 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (34 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (32.7 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपर किंग्स (31.4 करोड़ रुपये), पंजाब किंग्स (29.1 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (28.95 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (17.75 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (14.5 करोड़ रुपये) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (13.15 करोड़ रुपये).रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (23.25 करोड़ रुपये)
IPL 2024 Auction Live Update: यहां देख सकते हैं लाइव ऑक्शन?
IPL 2024 लाइव ऑक्शन का सीधा प्रसारण TV पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. भारत में जियो सिनेमा फ्री में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. Online देखने वाले लोग इस एप या वेबसाइट पर जाकर लाइव देख सकते हैं.IPL 2024 Auction Live Update: कितने बजे से शुरू होगा ऑक्शन?
दुबई के स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा.IPL 2024 Auction Live Update: नीलामी में उतरने वाले 333 खिलाड़ी
नीलामी में उतरने वाले 333 खिलाड़ियों में से कुल 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी होंगे, जिसमें दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.IPL 2024 Auction Live Update: दुबई में होगी नीलामी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 मिनी ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैन्स का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. यह नीलामी कल (19 दिसंबर) दुबई में होने वाली है. यह IPL इतिहास में पहली बार होगा, जब नीलामी विदेश में होगी. इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है.