UP Uttarakhand News highlights: महाराष्ट्र के चुनावी रण में गरजे सीएम योगी, हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 10 की मौत

प्रीति चौहान Nov 06, 2024, 18:46 PM IST

UP by-election Live Updates: सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. यूपी के सीएम योगी महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर हैं. वाशिम ,अमरावती, अकोला में करेंगे जनसभाएं. 6 नवंबर बुधवार के दिन खरना मनाया जाएगा. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में आज होगी सुनवाई.सीएम पुष्कर धामी ने किया History of Hinduism पुस्तक का विमोचन.

Uttar Pradesh by-election 2024 Live News: सीएम योगी  महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर हैं. वाशिम ,अमरावती, अकोला में करेंगे जनसभाएं. संघ प्रमुख मोहन भागवत चित्रकूट में आयोजित रामकिंकर महाराज की जन्मशताब्दी कार्यक्रम में  शामिल होंगे. उसके बाद संघ संगठन प्रमुखों और विभाग प्रचारकों  की लेंगे बैठक.6 नवंबर बुधवार के दिन खरना मनाया जाएगा. छठ पूजा के दूसरे दिन की शुरुआत खरना से होती है. सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.  7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर होगी सुनवाई. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में होगी सुनवाई.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP Uttarakhand News Live Updates: चंद्रशेखर आजाद का मीरापुर उपचुनाव में बयान

    मुजफ्फरनगर मीरापुर उपचुनाव में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मीरापुर सीट हम जीत रहे हैं, इसीलिए चुनाव की तारीख बदली गई है. उन्होंने यूपी में पत्रकारों के खिलाफ हिंसा और 2027 की राजनीति पर ध्यान केंद्रित किया. साथ ही, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी राम है उनके लिए. 

  • UP Uttarakhand News Live Updates: पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर की हत्या

    जालौन जिले के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति ने पत्नी के सिर और गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: अतीक अहमद के बेटे उमर की जमानत खारिज

    प्रयागराज की कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर की जमानत याचिका खारिज कर दी है. उमर पर बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है. यह मामला खुल्दाबाद थाने में दर्ज किया गया था. उमर ने खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत की अपील की थी.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: अमेठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
     

    अमेठी पुलिस ने 72 घंटे में बाइक लूट मामले का खुलासा किया. सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट को लेकर विवाद बढ़ा था, जिसमें पीड़ित और आरोपी दोस्त थे. पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को सहजीपुर क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया और लूटी गई बाइक व मोबाइल बरामद किए.

     

  • UP Uttarakhand News Live Updates: गैर इरादतन हत्या के आरोपी को 9 साल की सश्रम कारावास की सजा

    श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र के मदारगढ़ में वर्ष 2020 में हुई गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी को 9 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. अपर जिला सत्र न्यायाधीश अमित कुमार प्रजापति ने यह फैसला सुनाया. एडीजीसी सत्येंद्र बहादुर सिंह ने मामले की जानकारी दी.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: एसपी ऑफिस के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट

    लखीमपुर खीरी में एसपी ऑफिस के बाहर दो पक्षों के बीच सामान के लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट हुई. विवाद सुलह समझौते को लेकर हुआ, जहां सुरक्षा गार्ड मूकदर्शक बना रहा. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: पिथौरागढ़ से दिल्ली हवाई सेवा कल से शुरू

    पिथौरागढ़ से दिल्ली के बीच हवाई सेवा कल यानी गुरुवार से शुरू होने जा रही है. 42 सीटर अलायंस एयरवेज का विमान इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शुरू हो रही इस सेवा को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: महोबा में सड़क हादसे में मौसेरे भाइयों की मौत

    महोबा: महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में एक सड़क हादसे में दो युवकों की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक आपस में मौसेरे भाई थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: अस्पताल संचालक ने नर्सिंग छात्रा से किया रेप

    कानपुर: कानपुर में एक अस्पताल संचालक ने नर्सिंग छात्रा के साथ रेप किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और पाया कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था. आरोपी ने पार्टी देने के बहाने युवती को कमरे में खींचकर रेप किया.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में सुनवाई टली

    प्रयागराज: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले की सुनवाई टल गई. कोर्ट की अनुपलब्धता के कारण आज की सुनवाई स्थगित हुई. अब 19 नवंबर को इस मामले में सुनवाई होगी. अधिक जानकारी के लिए आप समाचार वेबसाइटों या ऑनलाइन खोज कर सकते हैं.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: शाहजहांपुर में जस्टिन ट्रूडो का पुतला फूंका गया

    शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का पुतला फूंका गया है. हिंदू संगठनों ने खालिस्तानियों को खुली चुनौती दी. डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. जस्टिन ट्रूडो को पागल बताया गया। यह विवाद कनाडा में हिंदू महासभा मंदिर में हुए विवाद के बाद भड़का है.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: आगरा में ट्रेन आग लगने की घटना का खुलासा

    आगरा: आगरा कैंट जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने मिलकर अहमदाबाद-आगरा एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की घटना का खुलासा किया. दो शातिरों को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक लैपटॉप और 20 जले हुए पैन बरामद हुए.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दौरा

    उत्तरकाशी: उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कलक्ट्रेट जिला सभागर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे. जिले के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और श्रीमद भागवत कथा में शामिल होंगे.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: सपा सांसद के सचिव पर कब्जा और मारपीट का आरोप

    मुरादाबाद: मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के सांसद के निजी सचिव मोहम्मद गनी पर प्लाट कब्जा करने और मारपीट करने का आरोप लगा है. पीड़ित फरहान सरताज ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो में आरोपी गाली देते और धमकाते हुए दिखाई दे रहा है.

  • UP Uttarakhand News Live Updates: हरदोई सड़क हादसे पर सीएम योगी का संज्ञान

    हरदोई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई के बिलग्राम में सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की. घायलों के उपचार और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

     

  • UP Uttarakhand News Live Updates: महोबा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

    महोबा: महोबा में टिकरिया गांव में दर्दनाक सड़क हादसा, मौसेरे भाइयों की मौत, पुलिस जांच में जुटी.

  • UP By Election 2024 Live: हरदोई में 10 लोगों की मौत
    हरदोई के बिलग्राम में ऑटो और डीसीएम की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 घायल है. तेज रफ्तार डीसीएम ने यात्रियों से भरे ऑटो में मारी जोरदार टक्कर से ये हादसा हुई है. सूचना पर पहंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है. बिलग्राम थाना क्षेत्र के हीरा रोशनपुर गांव के पास हुआ भीषण सड़क हादसा हुआ है.

  • UP By Election 2024 Live: हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा
    Hardoi News: हरदोई में एक भीषण सड़क हादसे में ऑटो सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं. कटरा बिल्हौर हाईवे पर डीसीएम और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर से ये हादसा हुआ.

  • UP By Election 2024 Live: अमरोहा में पेट्रोल पंप सेल्समैन से लूट का मामला 
    अमरोहा: अमरोहा में पेट्रोल पंप सेल्समैन से लूट का मामला सामने आया है. एसपी ने दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित किए हैं. ड्यूटी में लापरवाही के चलते की कार्रवाई गई. बाइक सवार बदमाशों ने करीब 6 लाख की लूट की थी. जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है.

  • UP Live Update: अमरोहा में पेट्रोल पंप सेल्समैन से लूट, चार पुलिसकर्मी निलंबित

    अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से करीब 6 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना के बाद एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

  • UP By Election 2024 Live: असम की लड़की से शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म
    आगरा: असम की लड़की से शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म किया. ट्रेन में सफर करने के दौरान महिला को बहला फुसला कर आगरा लाया और महाराष्ट्र के युवक और उसके साथी ने दो दिन तक घर मे बंधक बना कर दुष्कर्म किया. युवती ने बंधक मुक्त होने के बाद थाना किरावली की शरण ली. पुलिस ने दोनों आरोपी मनोज गायकबाड़ और कान्हा को जेल भेजा. थाना किरावली क्षेत्र का पुरा मामला बताया जा रहा है.

  • UP By Election 2024 Live: बहराइच हिंसा मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई 
    लखनऊ: बहराइच हिंसा मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई सरकार की तरफ से अपना जवाब दाखिल किया गया. दूसरे पक्ष को अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया गया. 11 तारीख को अगली सुनवाई होगी. पीड़ित पक्ष के वकील के मुताबिक कोर्ट ने मौखिक तौर पर कहा कि जब आप किसी संरचना को ध्वस्त करने का प्रस्ताव रखते हैं, तो इसे चुनिंदा तरीके से नहीं किया जा सकता है. राज्य को कानून का पालन करना होगा. यह सुनिश्चित करना होगा कि हर कदम पर कानून का पालन किया जाए.

  • Uttarakhand News LIVE updates: सीएम धामी ने अल्मोड़ा हादसे की जांच कुमाऊं कमिश्नर को सौंपी
    अल्मोड़ा जिले के मर्चुला में हुए सड़क हादसे की जांच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपी है, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

     

  • UP News LIVE updates: हमीरपुर-गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
    डिवाडर पार खड़ी कार पर जाकर पलटा ट्रक, कार सवार युवकों ने कार से निकलकर बचाई अपनी जान, कार सवारों की तत्परता से टला बड़ा हादसा, स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी बाई तिराहे का मामला.

     

  • UP News LIVE updates: नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात
    नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात,अब नहीं लगना पड़ेगा लाइन में,खत्‍म होगा भीड़ का झंझट नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली नोएडा मेट्रो के यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए एनएमआरसी ने अपने 10वें स्थापना दिवस पर यात्रियों को विशेष सौगात दी है। नोएडा मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब टिकट लेने में ज्यादा समय नहीं लगाना पड़ेगा। नोएडा मेट्रो के सभी स्टेशनों पर कैश लेस टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है।

  • UP News LIVE updates: उन्नाव में सो रहे बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर हत्या
    भोर पहर दुकान पर सोते समय ईंट से वार कर की गई हत्या। कल दुकान के सामने रहने वाले युवक से हुआ था विवाद। युवक ने जान से मारने की दी थी धमकी- परिजन
    बुजुर्ग ने पुलिस को दी थी मामले की सूचना- परिजन. देर रात भी बुजुर्ग ने एहतियातन पुलिस को बुलाया था- परिजन.  बुजुर्ग की हत्या की सूचना से हड़कंप। पुलिस और फॉरेनसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के संडीला रोड की घटना।

  • UP News LIVE updates: नोएडा में बुजुर्ग महिला को साइबर ठगो ने बनाया निशाना
    नोएडा--नोएडा में बुजुर्ग महिला को साइबर ठगो ने बनाया निशाना. विदेश भेजे जा रहे है पार्सल में ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक समान को लेकर दिखाया डर. साइबर ठगो ने 56 घंटे तक बुजुर्ग महिला को कर के रखा डिजिटल अरेस्ट. महिला से साइबर ठगो ने की 65 लाख की ठगी. डिजिटल अरेस्ट के दौरान महिला को आया अस्थमा का अटैक.साइबर ठगो ने महिला की एफडी तुड़वाकर करवाया पैसे ट्रांसफर.

     

  • UP News LIVE updates:लखनऊ से बड़ी खबर
    अरविंद राजभर के फ्लैट में चोरी
    ड्राइवर ने चुराए 3 लाख 75 हजार रुपये
    पुलिस ने आरोपी को अंबेडकरनगर से दबोचा
  • UP News LIVE updates:यूपी में मदरसा एक्ट को मान्यता 
    मदरसों की 'उच्च शिक्षा' पर 'ताला'
    कामिल-फाजिल की डिग्री बांटना बंद होगा
    SC ने HC का पलटा फैसला
  • UP News LIVE updates: मेरठ- कार में बंद बच्ची की दम घुटने से मौत , लापरवाह लांस नायक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज , बच्ची को गाड़ी में छोड़कर दारू पार्टी में गया लांस नायक, पड़ोसी की बच्ची को कार में घूमाने ले गया था नरेश, बच्ची की मौत के बाद फरार हुआ आरोपी , पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज , पुलिस ने कार से बच्ची का शव बरामद किया, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का मामला
  • Chhath Puja 2024: महापर्व छठ पूजा को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है.  नोएडा में तीन दिन के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा.  यातायात डायवर्जन लागू होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

    घाटों पर की जा रही है सजावट
    वहीं, महापर्व छठ पूजा के त्योहार के लिए जिले के घाटों पर सजावट का कार्य किया जा रहा है. इसके  साथ ही सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं.

    यातायात डायवर्जन लागू 
    डीसीपी यातायात गौतमबुद्ध नगर यमुना प्रसाद ने छठ पूजा को लेकर यातायात डायवर्जन लागू कर दिया है.  लोगों से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है.  यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को कार्रवाई करने चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

  • UP By Election election 2024 live: अमरोहा में गरजा प्रशासन का बुलडोजर
    अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान
    35 बीघा जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त!

     

  • UP News LIVE updates: बहराइच में बुलडोजर एक्शन का मामला
    हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होगी सुनवाई
    हाईकोर्ट बेंच ने ध्वस्तीकरण पर लगाई थी रोक
    बहराइच हिंसा में हुई थी रामगोपाल की मौत
    23 लोगों को PWD का नोटिस

     

  • UP News LIVE updates: प्रयागराज से बड़ी खबर
    इरफान की अपील पर आज सुनवाई
    SC ने 10 दिन में निस्तारण के दिए थे निर्देश
    महिला का घर जलाने के मामले में मिली थी सजा
    सजा के बाद चली गई थी विधायकी

     

  • Uttarakhand News LIVE: बदरीनाथ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ 
    17 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट होंगे बंद 
    अभी तक 13 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए 
    15 लाख तक पहुंच सकती है संख्या 

     

  • UP News LIVE updates: श्रावस्ती जिले के नवीन माडर्न थाना इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला श्रमिक की मौत। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। 2- श्रावस्ती जिले में नेवरिया गाँव निवासी महबूब संदिग्ध परिस्थितियों में लापता। लड़के के लापता होने से परिजन परेशान। तलाश में जुटी सोनवा पुलिस। 3- श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर इलाके में पति पर महिला को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप। पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला किया दर्ज।
  • Uttarakhand News LIVE: सीएम पुष्कर धामी ने किया का विमोचन 
    सनातन कभी पुराना नहीं होता :सीएम
    जरनल जी.डी. बख्शी पर लिखि किताब 
    History of Hinduism पुस्तक 

     

  • UP News LIVE updates: अफवाह फैलाई...अब होगी कार्रवाई !
    पत्थरबाजी की फैलाई थी अफवाह 
    भड़काऊ नारेबाजी भी की थी 
    मामले में अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज 

     

  • UP News LIVE updates: शाहजहांपुर। बिजली उपभोक्ताओं पर 700 करोड़ का बिल बकाया। 2 लाख उपभोक्ताओं पर बाकी है बिल। कार्रवाई के लिए बिजली विभाग की बड़ी तैयारी। आरसी जारी होगी और काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन। एसई जेपी वर्मा ने दी जानकारी।
  • UP News LIVE updates: माफिया के मकान पर चला बुलडोजर.. 
    माफिया देवेंद्र प्रताप का मकान जमींदोज 
    ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस 
    डुगडुगी बजाकर हुई कुर्की की कार्रवाई 

     

  • UP By Election election 2024 live: जयवीर सिंह का SP पर हमला 
    बात का बतंगड़ बनाती है SP-जयवीर 
    'त्योहार के चलते बदली तारीख'

     

  • UP By Election election 2024 live: उपचुनाव का 'रण'..प्रचार धुआंधार 
    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का प्रचार 
    मझवां सीट पर कमल खिलने का दावा 

     

  • UP News LIVE updates: श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर इलाके में पति पर महिला को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप। गंभीर हालत में महिला बहराइच अस्पताल में भर्ती। पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला किया दर्ज। जांच में जुटी पुलिस।
  • Uttarakhand News LIVE: चारधाम यात्रा पर सीएम धामी का बयान 
    इस बार यात्रा में जबरदस्त भीड़:सीएम 
    सरकार के इंतजाम बेहतर है:सीएम 
    समापन की तरफ चारधाम यात्रा 

     

  • Varanasi News LIVE: गंगाजल कलश यात्रा 
    काशी विश्वनाथ मंदिर में हुआ स्वागत 
    नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर रवाना हुई 
    कलश में भरा 1100 लीटर गंगा जल 
  • UP News LIVE updates: दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट सरकार ने छठ मानने पर पाबंदी लगा रखी है, क्योंकि यमुना का पानी काफी दूषित है. ऐसे में लोगों ने इसका एक अलग ही विकल्प ढूंढ निकाला है. यमुना दिल्ली नोएडा के बीच बहती है उसका एक घाट दिल्ली तो दूसरा नोएडा है. ऐसे में दिल्ली तरफ पाबंदी होने की वजह से लोग नोएडा कि तरफ घाट बना लेते है. लेकिन सोचने वाली बात है क्या किनारा बदल लेने से यमुना का पानी बदल जाएगा. घाट पर तैयारियां पूरी हो चुकी है, नहाए खाए वाले दिन जो लोग घाट पर नहाने पहुंचे थे उनका कहना था यमुना दूषित है तो क्या आस्था तो है इसलिए छठ यही मनाएंगे.इस बीच पानी में झाग न नजर आए इसलिए बैराज का पानी रोक दिया गया है.

  • UP News LIVE updates: उन्नाव में छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ के मध्य नजर रेलवे प्रशासन अलर्ट। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी आरपीएफ तैनात। जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।
  • UP News LIVE updates: औरैया:बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में 6 अध्यापक अनुपस्थित मिले,विभाग ने जारी किए नोटिस।सदर ब्लॉक औरैया के फरिहा और भूरे पुर खुर्द विद्यालय का मामला।
  • Uttarakhand News LIVE: उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद के एक दिवसीय दौरे पर।। मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 2:30 बजे जोशियाड़ा (कन्सेण) हेलीपैड पर उतरने के बाद जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट पहुंचेंगे।। मुख्यमंत्री धामी 2:40 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की अधिकारियों के साथ लेंगे समीक्षा बैठक।। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 3:50 बजे काशी विश्वनाथ व शक्ति मंदिर जाएंगे।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपराह्न 4:20 बजे उत्तरकाशी से देहरादून के लिए करेंगे प्रस्थान।।
  • UP News LIVE updates: महाराजगंज छठ पर्व पर ड्रोन व सीसी कैमरो से रखी जाएगी नजर -पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा -जनपद में 524 बनाए गए हैं छठ घाट -भारत नेपाल सीमा पर भी एसएसबी के जवान छठ पर्व को लेकर है अलर्ट नेपाल से हर आने जाने वालों की कर रहे हैं सघन जांच
  • UP News LIVE updates: कोर्ट परिसर में खुला क्लिनिक 
    जिला जज ने क्लिनिक का किया उद्घाटन 
    मौके पर मौजूद लोगों का हुआ चेकअप 
    लंबे समय से थी क्लिनिक की मांग 
    जिला जज ने खुलवाया क्लिनिक

     

  • लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन 
    नही रहीं शारदा सिन्हा 
    72 साल की उम्र में हुआ निधन 

     

  • UP News LIVE updates: रायबरेली में नहीं थम रहा मौसमी बुखार का कहर, एक दिन पहले फिर भर्ती हुए बुखार के 32 और डेंगू के सस्पेकटेड चार मरीज़, डेंगू वार्ड कई दिन से चल रहा है फुल
  • Allahabad News LIVE: प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
    सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. 7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर होगी सुनवाई. आज हाईकोर्ट ने याची वकील को अर्जी संशोधन का निर्देश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इरफान सोलंकी की अपील को हाईकोर्ट से 10 दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिया है. महिला के घर आगजनी मामले में इरफान सोलंकी को हुई है 7 साल की सजा. सजा के चलते इरफान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है. मौजूदा समय में महराजगंज जेल में बंद हैं इरफान सोलंकी.

  • Lucknow news LIVE: CM योगी  महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर
    वाशिम ,अमरावती, अकोला में करेंगे जनसभाएं
    वाशिम विधानसभा, अमरावती की टेओसा विधानसभा,
    अकोला की मुर्तिजापुर विधानसभा में करेंगे चुनावी जनसभा

  • UP News LIVE updates: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज सुनवाई 
    दोपहर 2 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई 
    15 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई 
    मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी हुई थी खारिज 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link