Zee News AI Exit Poll 2024 Highlights: यूपी उपचुनाव में BJP मारेगी बाजी, एग्जिट पोल में अखिलेश को झटका लगने के संकेत
UP By-election 2024 ZEENIA AI Exit Poll Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की नौ सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक खत्म हो गया. इसके बाद एआई एग्जिट पोल भी आ गया, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा को उपचुनाव की बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा 1-2 सीट पीछे रह सकती है.
UP By-election 2024 ZEENIA AI Exit Poll Live: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में मतदान खत्म हो गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में इनमें से चार सीटें सपा तो पांच सीटें भाजपा या उसके सहयोगी दलों के पास रही थीं. इनमें आठ सीटें यहां के विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई थीं. शाम 6 बजे के बाद ZEE NEWS की AI एंकर जीनिया के द्वारा पेश एग्जिट पोल सामने आया.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान 42 प्रतिशत रहा. मुरादाबाद की कुंदरकी में 50.03%, मैनपुरी की करहल में 44.70%, कटेहरी में 49.29 प्रतिशत, गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत, सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत, मीरापुर में 49.06 प्रतिशत, मंझवा में 43.64 प्रतिशत और खैर सीट पर 39.86%, फूलपुर में 36.58 प्रतिशत मतदान हुआ है.
नवीनतम अद्यतन
UP Byelection Zee News AI Exit Poll 2024 Updates: क्या बीजेपी 7-2 से जीतेगी
यूपी विधानसभा उपचुनाव में कई एजेंसियों के पोल का औसत मिला दें तो बीजेपी को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि सपा को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. अगर बीजेपी छह से ज्यादा सीटें जीतती है तो सीएम योगी के लिए बड़ी राहत हो सकती है.
Zee News AI Exit Poll 2024- बंटेंगे तो कटेंगे नारे का असर
एआई एंकर से पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव और यूपी उपचुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे नारे का असर देखा गया तो उसने बताया कि 40 फीसदी ने माना कि इसका असर था, जबकि इतने ही लोगों ने माना कि इसका जमीनी स्तर पर कोई प्रभाव चुनाव में नहीं दिखा. जबकि 20 फीसदी ने कोई राय नहीं दी.
Jharkhand Exit Polls: झारखंड में भी बनेगी बीजेपी सरकार
एजेंसी : एनडीए : इंडिया : अन्य
Axis My India : 25 : 53 : 3
Matrize : 42-47 : 25-30 : 1-4
People Pulse: 44-53: 25-37: 5-9
Times Now-JVC : 40-44: 30-40: 1-1कुल -81 सीटें
UP Election Exit Poll: MATRIZE के एग्जिट पोल में बीजेपी को सात सीटें मिलने का संकेत
यूपी विधानसभा उपचुनाव की 9 सीटों की बात करें तो MATRIZE का एग्जिट पोल चौंकाने वाला है. इसके अनुसार, यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी को 7 सीटें और सपा को दो सीटें मिल सकती हैं.
Maharashtra ZEENIA AI Exit Polls: महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी में कांटे की टक्कर के आसार
महाराष्ट्र में ZEENIA AI Exit Polls की बात करें तो बीजेपी को 129 से 159 सीटें मिलने, कांग्रेस की अगुवाई वाले एमवीए को 124 से 154 और अन्य को दस सीटें मिलने के आसार हैं.
Maharashtra Exit Polls 2024: महाराष्ट्र का एग्जिट पोल में महायुति की वापसी
महाराष्ट्र में Chanakya Strategies के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी-शिवसेना शिंदे और एनसीपी के अजीत पवार के गठबंधन महायुति को 152 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना बाल ठाकरे और एनसीपी शरद पवार) को 130 से 138 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं.
Maharashtra Exit Polls 2024: महाराष्ट्र का एग्जिट पोल में महायुति की वापसी
महाराष्ट्र में MATRIZE के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी-शिवसेना शिंदे और एनसीपी के अजीत पवार के गठबंधन महायुति को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना बाल ठाकरे और एनसीपी शरद पवार) को 110 से 130 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. अन्य को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं.
Jharkhand Poll of Polls: झारखंड में भी बनेगी BJP सरकार
भाजपा- 42-47
कांग्रेस-25-30
अन्य -1-4Maharashtra Election 2024 Poll of Polls: महाराष्ट्र एग्जिट पोल 2024 की बात करें तो सभी चैनलों और एजेंसियों का पोल ऑफ पोल्स बीजेपी की सरकार की वापसी के संकेत दे रहा है.
बीजेपी को 150 से 170
कांग्रेस गठबंधन को 110 से 130
अन्य को 8-10
कुल सीटें 288
बहुमत -145UP by-Election ZEENIA AI Exit Polls: मीरापुर-कुंदरकी, करहल-सीसामऊ में सपा मजबूत
उत्तर प्रदेश में मुस्लिम बहुल सीट सीसामऊ, कुंदरकी, मीरापुर में समाजवादी पार्टी मजबूत नजर आ रही है. यहां वोटिंग भी अच्छी हुई है. जबकि यादव परिवार के गढ़ करहल में भी सपा आगे दिख रही है.
UP BYpolls Election 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश में किस जिले में बेहतर वोटिंग, कहां सबसे कम मतदान
UP By-Election 2024 Live: मुस्लिम बहुल मीरापुर-कुंदरकी में बंपर वोटिंग, गाजियाबाद रहा सबसे फिसड्डी
UP by-Election ZEENIA AI Exit Polls: कानून-व्यवस्था पर कौन सीएम बेहतर
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मामले में जीनिया ने बताया कि 55 फीसदी योगी आदित्यनाथ को बेहतर सीएम मानते हैं. जबकि 30 फीसदी अखिलेश यादव को बेहतर मानते हैं. 15 फीसदी ने मायावती का पक्ष लिया है.
UP by-Election ZEENIA AI Exit Polls: बुलडोजर चुनावी जमीनी मुद्दा नहीं रहा
यूपी उपचुनाव में 40 फीसदी ने सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार को मुद्दा, 30 फीसदी ने महंगाई को बड़ा मुद्दा बताया है. बंटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं जैसे नारे ज्यादा नहीं चले. बुलडोजर चुनाव में जमीनी मुद्दा नहीं रहा.
UP by-Election ZEENIA AI Exit Polls: एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त के संकेत
उत्तर प्रदेश में भाजपा को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है. जबकि समाजवादी पार्टी को 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं. सपा कुंदरकी, करहल, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर चुनाव जीत सकती है.
UP by-Election ZEENIA AI Exit Polls: बीजेपी को यूपी उपचुनाव में बढ़त
यूपी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी 4 से 6 सीटें जीत सकती हैं. जीनिया एग्जिट पोल ने ये अनुमान एग्जिट पोल में जताया है.
UP by-Election ZEENIA AI Exit Polls: गाजियाबाद में एक तिहाई वोटर ही निकले, कुंदरकी में सबसे बंपर वोटिंग
कटेहरी- 56.69%
गाजियाबाद- 33.30
सीसामऊ- 49.03%
मझावां- 50.41%
मीरापुर- 57.02%
खैर- 46.35%
फूलपुर- 43.43%
कुंदरकी- 57.32%
करहल- 53.92%
शाम 5 बजे तकUP By Election ZEENIA AI Exit Polls: लोकसभा चुनाव में सटीक रहे थे आंकड़े
लोकसभा चुनाव में #ZEENIA #AIExitPolls के नतीजे सबसे सटीक रहे थे. उसने भाजपा की अगुवाई में एनडीए को 325 से 340 सीटों के बीच मिलने का अनुमान जताया था. जबकि कुछ टीवी चैनल तो एनडीए के 400 पार जाने का दावा कर रहे थे. हालांकि इन सभी टीवी चैनलों के आंकड़े गलत साबित हुए. जबकि 10 करोड़ सैंपल सर्वे लेने वाली ZEENIA AI Exit Polls के आंकड़े सबसे सटीक रहे.
UP By-Election ZEENIA AI Exit Polls: आठ विधायकों के चुनाव जीतने पर उपचुनाव
यूपी विधानसभा उपचुनाव की जिन नौ सीटों पर आज उपचुनाव हुआ है, उनमें से आठ सीटें ऐसी हैं, जहां वहां के विधायक के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव कराया गया. इसमें मैनपुरी सीट से जीतने के बाद अखिलेश ने करहल विधानसभा सीट से अपनी विधायकी छोड़ दी. गाजियाबाद लोकसभा सीट से अतुल गर्ग के चुनाव जीतने के बाद उन्हें सदर सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था
UP by-Election ZEENIA AI Exit Polls: यूपी विधानसभा में मुस्लिम इलाकों में तेज वोटिंग
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 42 रहा है. कुंदरकी में 50.03%, करहल में 44.70%, कटेहरी में 49.29 प्रतिशत, गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत, सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत, मीरापुर में 49.06 प्रतिशत, मंझवा में 43.64 प्रतिशत, खैर में 39.86% और फूलपुर में 36.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है.