UP-Uttarakhand News Live: UIIDB की बैठक में बड़ा फैसला, सीएम धामी का ऐलान उत्तराखंड में जनवरी में लागू होगा UCC

प्रीति सिंह Dec 18, 2024, 16:32 PM IST

Uttar Pradesh News Live Updates: आज कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के बाहर लगी बैरिकेडिंग तोड़ी हैं. पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. यूपी विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है.

Uttar Pradesh Live News Updates: यूपी विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है. इससे पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. पुलिस ने कई कांग्रेसियों को हिरासत में लिया है. आज अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा. चर्चा के बाद पास होगा अनुपूरक बजट. आज कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. विधानसभा घेराव के पहले प्रशासन एक्टिव . नेताओं के घरों के बाहर पुलिस तैनात. कांग्रेस नेताओं को किया हाउस अरेस्ट .भारी बैरिकेडिंग पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यूपी सरकार पर आरोप लगाए हैं.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • UP-Uttarakhand News Live: UIIDB की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया
    UIIDB की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में सीएम धामी ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में जनवरी में लागू UCC किया जाएगा.

  • UP-Uttarakhand News Live: अनुपूरक बजट पर भी चर्चा स्थगित 
    अनुपूरक बजट पर भी चर्चा स्थगित की गई. यूपी विधान सभा सत्र कल 11 बजे तक के लिए स्थगित. सीएम का सम्बोधन अब कल होगा.

  • Uttar Pradesh Live News Updates: किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बयान
    नोएडा:
    किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसान सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित कमेटी के सामने नहीं जाना चाहते, सीधे सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट उनकी बातों को सुनने के लिए तैयार है. कोर्ट को बताया गया था कि किसानों ने हाई पावर कमेटी से बात करने से इंकार कर दिया है.

  • Uttar Pradesh Live News Updates: पूर्व विधायक जगदीश नारायण कल से नजर बंद
    हमीरपुर:
    सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. विधानसभा घेराव के लिए लखनऊ जाने की तैयारी में थे कांग्रेसी नेता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु सैनी, पूर्व विधायक जगदीश नारायण शर्मा को कल से किया गया था नजर बंद, पार्टी जिलाध्यक्ष को नजरबंद किये जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कोतवाली में बैठाया, सदर कोतवाली इलाके का मामला.

  • UP Live News Updates: SDM ने बांटे जैकेट और कंबल
    सीतापुर: SDM महमूदाबाद शिखा शुक्ला ने जरूरतमंद लोगों को जैकेट और कंबल वितरित किए. 13 लोगों को एसडीएम ने ब्रांडेड जैकेट वितरित किए.
  • UP/UK Live News Updates: कम्युनिटी किचन के लिए 2,280 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क
    महाकुंभ 2025:
    महाकुंभ मेला क्षेत्र में कम्युनिटी किचन के लिए 2,280 वर्ग मीटर जमीन 30 साल की लीज पर निशुल्क दी जाएगी और यह पीपीपी मोड में विकसित किया जाएगा. 

  • UP/UK Live News Updates: महाकुंभ में कम्युनिटी किचन
    महाकुंभ 2025:
    महाकुंभ मेला क्षेत्र में कम्युनिटी किचन के लिए योगी सरकार 30 साल की लीज पर निशुल्क जमीन उपलब्ध कराएगी. इस किचन के जरिए महाकुंभ मेला के दौरान 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं को रोज मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. 

     

  • UP/UK Live News Updates: कैंटर सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ा, कई घायल
    हापुड़ :
    हापुड़ जिले में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर धनौरा कट के पास एक कैंटर सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गया, जिसमें करीब 10 लोग घायल हुए हैं. हादसा कोहरे के कारण हुआ, जिससे कैंटर चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया और वह ट्रक से जा टकराया. पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया और जाम खुलवाया, साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • Uttar Pradesh Live News Updates: एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट
    अमेठी:
    पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ. गाजीपुर से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से घायल है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे स्थित कम 76 के पास हुआ हादसा.
     

  • UP LIVE LATEST News: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खाद्य आयोग के गठन के लिए विज्ञापन जल्द होगा जारी 
     
    यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में खाद्य आयोग के गठन के लिए विज्ञापन इसी माह जारी किया जाएगा, इस दौरान ये भी कहा कि अध्यक्ष व सदस्यों के रिक्त पद भरे जाएंगे.
  • UP LIVE UPDATE: बुलंदशहर में तेज रफ्तार बाइक टक्कर में महिला समेत तीन घायल

    बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र में कृषि विद्यालय के सामने सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं. हादसे में दो युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने तुरंत तीनों घायलों को ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया.  दुर्घटना के कारण सड़क पर जाम लग गया. 

  • UP Live Update:  शाहजहांपुर में संभल विधायक का पुतला फूंका गया पुतला

    शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार के खिरनी बाग चौराहे पर करणी सेना के लोगों ने संभल विधायक इकबाल महमूद का पुतला फूंका गया. इस दौरान उनकी सदस्यता भंग करने की मांग किया गया. इकबाल महमूद ने सदन में की थी कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह पर टिप्पणी को लेकर गरमाया मामला. 

     

  • Baghpat News: बागपत में छात्र गुटों में जमकर हुई मारपीट 
    बागपत: बागपत में छात्र गुटों में जमकर हुई मारपीट, छात्रों में जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट, मारपीट का वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी,कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के जाट कॉलेज के बाहर का मामला.

  • Uttarakhand News Live: देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राजभवन कूच
    देहरादून कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता राज भवन कर रहे हैं कूच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय से कर रही है कूच भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है शामिल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष , पदाधिकारी कार्यकर्ता कूच में है शामिल.

  • Meerut News: मेरठ में लिफ्ट टूटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल
    मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट में लिफ्ट टूटने से बड़ा हादसा..तीन लोग गंभीर रूप से घायल...मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती...अरशद और जीशान घायल...सैफ अलमारी के कारखाने में लिफ्ट टूटने से हादसा…..लिफ्ट टूटने की जांच पड़ताल में ड्यूटी पुलिस.. थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शालीमार गार्डन में कारखाना.

  • Lucknow News: लखनऊ में हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता
    लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर की तरफ बढ़ रहे लोगों को हिरासत में लेना शुरू किया.

  • UP News LIVE: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन
    लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पार्टी दफ्तर के बाहर भारी हंगामा देखने को मिला है. कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. 

     

  • Kanpur News: खुले नाले में गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत
    कानपुर- सीसामऊ खुले नाले में गिरी 5 साल की बच्ची,मौत आधा किलोमीटर दूर पावर हाउस चौराहे के पास नाले में मिली बच्ची काफी खोजबीन के बाद मिली बच्ची नगर निगम की बड़ी लापरवाही आयी सामने,कई शिकायतों के बाद भी नहीं बन्द किये गये खुले नाले बच्ची के नाले में गिरने की सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे नगर निगम के अधिकारी परिजनों में रोष,जताई नाराजगी पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन सब्जी मंडी का है मामला.

  • UP News LIVE: थाईलैंड घूमने वाला DIG निलंबित
    उत्तर प्रदेश शासन से बिना अनुमति लेकर थाईलैंड और नेपाल की सैर करने वाले आगरा मंडल के DIG स्टांप राम अकबाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है. IAS लीना जौहरी ने निलंब का आदेश जारी किया है.

  • UP News LIVE: अलीगढ़ में बस डिवाइडर तोड़कर कैंटर से टकराई
    अलीगढ़-पला सल्लू एनएच 91 पर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे कैंटर से टकराई, 10 यात्री हुए घायल, घायलों का उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, रिंकु ट्रैवल्स की बस जयपुर से जा रही थी मेरठ, थाना गभाना क्षेत्र की घटना

  • UP News LIVE: आगरा से बड़ी खबर 
    बिल्डर प्रखर गर्ग के घर ED की रेड 
    नोएडा,दूसरी जगह पर भी छापेमारी-सूत्र 
    2 दर्जन से ज्यादा मुकदमों में फरार है प्रखर 
    530 करोड़ देने की घोषणा से आया था चर्चा में 

  • UP News LIVE: आगरा से बड़ी खबर 
    बिल्डर प्रखर गर्ग के घर ED की रेड 
    नोएडा,दूसरी जगह पर भी छापेमारी-सूत्र 
    2 दर्जन से ज्यादा मुकदमों में फरार है प्रखर 
    530 करोड़ देने की घोषणा से आया था चर्चा में 

  • UP News LIVE: संभल टू काशी..सनातन के प्रमाण!

  • UP News LIVE: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान
    विधानसभा घेराव की तैयारी 
    प्रदेश भर से बुलाए गए कार्यकर्ता 
    50 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल 
    गांधीवादी तरीके से पहुंचेंगे 

  • UP News LIVE: वॉशरूम में लगाया गया स्पाई कैमरा 

  • UP News LIVE: मामूली विवाद के बाद मारपीट और फायरिंग 
    बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के कोट मोहल्ले में बाइक टकराने के बाद मारपीट और कई राउंड फायरिंग हुई है. वार्ड सभासद के बेटे पर साथियों के साथ मिलकर फायरिंग का आरोप है. एक युवक को कारतूस के छर्रे लगे. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीसीटीवी में दबंग हथियार लिए दिख रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • UP News LIVE:जेल से छूटकर आए आरोपी के घर पर फायरिंग
    मेरठ से फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जहां जेल से छूटकर आए आरोपी के घर पर बुलेट सवार दर्जनभर बदमाशों ने फायरिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में रंगबाजी को लेकर पहले भी गोलियां चली हैं. CCTV के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. 

  • UP News LIVE: गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर 
    निर्माण की प्रक्रिया शुरू 
    विस्थापित लोगों को मुआवजा

  • UP News LIVE: योगी खोलेंगे THE संभल फाइल्स!

  • Sambhal News LIVE: पुरातत्वव्द अतुल मिश्र का बड़ा दावा 
    'संभल में मिला मंदिर ज्यादा प्राचीन नहीं'
    'पुरातत्व संरचना कमेटी का हो गठन'

  • UP News LIVE: बर्क के घर,बिजली मीटर का LIVE टेस्ट

  • UP News LIVE: हाथरस में लेट ही सही,मुद्दा मिल गया?

  • UP News LIVE: 144 साल बाद महाकुंभ में अद्भुत संयोग

  • UP News LIVE: प्रयागराज से बड़ी खबर 
    इलाहाबाद HC पहुंचे सपा सांसद बर्क 
    संभल हिंसा में दर्ज केस रद्द करने की मांग
    FIR रद्द करने को लेकर याचिका दायर 
    शुक्रवार को हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई 

  • UP News LIVE: महाकुंभ क्षेत्र में होगी योगी कैबिनेट की बैठक

  • Sambhal News: संभल में शिवमंदिर की खोज पर सवाल 
    खंडहर में बदले मंदिर की कहानी 
    25 साल पहले होती थी पूजा अर्चना 
  • Sambhal News: मलबा डाला..कुआं बंद किया..बड़ी साजिश!
    संभल में 19 कुएं..4 मिले..बाकी कहां है?
    संभल में सनातन के कितने सबूत आ गए 
    मस्जिद के सामने प्राचीन कुआं..
  • Prayagraj News: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बिजली चोरी मामले में जियाउर्रहमान बर्क ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर दाखिल की याचिका, शुक्रवार तक हाईकोर्ट में बर्क की याचिका पर सुनवाई की उम्मीद।
  • औरैया:कांग्रेस प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी घर में नजरबंद
    उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज लखनऊ में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी की थी और प्रत्येक जिले से अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ विधानसभा घेराव के लिए बुलाया था ।लेकिन विधानसभा घेराव के पहले ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजर बंद कर दिया गया
  • Prayagraj News:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
    विधायक अब्बास अंसारी की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, गैंगस्टर मामले में अब्बास अंसारी की जमानत पर सुनवाई आज, चित्रकूट में दर्ज है अब्बास अंसारी पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच में आज दोपहर 12 बजे सुनवाई होगी, अब्बास अंसारी मसौदा समय में कासगंज जिला जेल में बंद है.
  • Prayagraj News: प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
    ज्ञानवापी के वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला, हाईकोर्ट में आज दोपहर दो बजे से होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष राखी सिंह ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका, याचिका में वजूखाने का एएसआई के जरिए सर्वे की मांग की गई है, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई करेगी।
  • Mahkumbha 2025 News: प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में होगी योगी सरकार की मंत्रीमंडल की बैठक
    21 जनवरी को प्रस्तावित है यूपी सरकार के कैबिनेट की बैठक, बैठक के साथ पूरी कैबिनेट संगम में आस्था की डुबकी भी लगाएगी, सीएम योगी समेत सरकार में शामिल सभी मंत्री भी संगम में डुबकी लगाएंगे, पिछले कुंभ में भी सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई थी, कैबिनेट की बैठक और संगम स्नान को लेकर मेला प्रशासन तैयारियों में जुटा।
  • कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के घरों पर पुलिस की छापेमारी 
    बुधवार को विधानसभा घेराव से पहले कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के घरों पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.  कांग्रेस के कई नेता घर छोड़कर इधर उधर छिप गए हैं. पुलिस ने उनके घरों पर नोटिस भी चस्पा कर दी गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव और कानपुर में कई कांग्रेसी नेताओं को नोटिस दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि लखनऊ में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत धारा 163 लागू है. विधानसभा के तीसरे सत्र में किसी भी प्रकार की कोई घेराव धरना अथवा शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

     

  • UP News LIVE: पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को भेजा नोटिस
    पुलिस की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा का तृतीय सत्र चल रहा है. इसमें घेराव से कानून व्यवस्था व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये गम्भीर खतरा पैदा हो सकता है. इसलिए निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता प्रभावी है.  ऐसे में कोई घेराव, धरना व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी. नोटिस के साथ ही कांग्रेस नेताओं और प्रदेश मुख्यालय पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. 

     

  • प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस तैयार ? 
    कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने कड़े इंतजाम किए है.  नुकीले और बड़े बड़े भालेनुमा बैरिकेड्स लगाकर प्रशासन कांग्रेस को रोकने  में लगा हुआ है.अजय राय ने कहा कि योगी सरकार विधानसभा घेराव रोकने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश कर रही है. 

     

  • Congress: कांग्रेस ने बुधवार 18 दिसंबर को  लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन यानी विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी की गई है. इसके लिए राज्य भर के नेताओं को लखनऊ बुलाया गया है. विधान सभा सत्र को देखते हुए कांग्रेसी नेताओं को लखनऊ आने से रोकने के लिए नोएडा, गाज़ियाबाद समेत कई जिलों की पुलिस को लेटर जारी किया था.

    विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी
    कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी की गई है.  कई जिलों के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच गए हैं.  इस बीच पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव, दिनेश सिंह सहित दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा है.  इन नेताओं के घर पर शाम से ही पुलिस का पहरा लगा दिया है.

  • Sambhal News: ASI की 4 सदस्य टीम संभल पहुंचेगी 
    ASI टीम में उत्खनन एवं अन्वेषण अधिकारी, सहायक पुरातत्व अधिकारी, सर्वेक्षक, रहेंगे। ASI की टीम पहले DM आफिस जाएगी फिर प्राचीन मंदिर पहुचेगी ASI की टीम
  • Sambhal News: सूत्रों के मुताबिक संभल में मंदिर और उसके पास निकले कुएं की जांच के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम बुधवार को सुबह पहुंचेगी. मंदिर के पास बने कुएं की खुदाई को 18 फीट के बाद रोक दिया गया था जिसमें कई खंडित मूर्तियां निकल रही थी इसी को देखते हुए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम को प्रशासन की तरफ से अवगत कराया गया। जिसके बाद कल सुबह 9 बजे के बाद टीम शिव मंदिर पर पहुंचेंगी प्रशासन कल सर्वेक्षण विभाग की टीम को दूसरे कुंए भी दिखा सकता है

  • UP News LIVE: हमीरपुर - तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवार महिला कांस्टेबल मारी टक्कर, हादसे में महिला कांस्टेबल की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, कार चालक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल, घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में कराया गया भर्ती, नाजुक हालत में घायल चालक को जिला अस्पताल किया गया रेफर, छुट्टियां मनाने के बाद वापस थाने जा रही थी महिला कांस्टेबल, महोबा जिले के खन्ना थाने में तैनात थी मृतक कांस्टेबल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महोबा और हमीरपुर जिले के सीमा क्षेत्र का मामला।

  • Dehradun news: देहरादून नैनीताल हाई कोर्ट ने सरकार को दिए जिला पंचायत चुनाव कार्यक्रम पेश करने के निर्देश 
    हाई कोर्ट ने 15 दिन में शपथ पत्र के माध्यम से जानकारी देने के लिए कहा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी और न्याय मूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने दिया आदेश उधम सिंह नगर के ने वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुमन सिंह और अन्य की याचिका पर हुई सुनवाई जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनने को लेकर भी जताया ऐतराज
  • Lucknow News LIVE:  विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस
    कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी की गई है। कई जिलों के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच गए हैं। इस बीच पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव, दिनेश सिंह सहित दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा है। इन नेताओं के घर पर शाम से ही पुलिस का पहरा लगा दिया है।. पुलिस की ओर से भेजी नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा का तृतीय सत्र चल रहा है। इसमें घेराव से कानून व्यवस्था व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये गम्भीर खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता प्रभावी है। ऐसे में कोई घेराव, धरना व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

  • Lucknow News LIVE:  विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, सरकार अलर्ट- घरों में कैद हुए कांग्रेसी नेता, पुलिस ने भेजा नोटिस, प्रदेश मुख्यालय पर बैरिकेडिंग

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link