UP Uttarakhand News Highlights: गोरखपुर में भव्य शोभायात्रा शुरू दंडाधिकारी की भूमिका में सीएम योगी
Uttar Pradesh 12 October 2024 News Highlights: आज यूपी समेत पूरे देश में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए हैं. वे इस शोभा यात्रा में दंडाधिकारी की भूमिका में हैं. आपको बता दें कि सीएम इस समय योगी दौरे पर हैं. कल उन्होंने कन्यापूजन भी किया था. दशहरे के मद्देनजर यूपी हाई अलर्ट पर है. जगह-जगह पुलिसबलों की तैनाती की गई है.
Uttar Pradesh 12 October 2024 News Highlights: आज देशभर में विजयादशमी की धूम है. विजयदशमी के अवसर पर गोरखपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इस भव्य शोभायात्रा में सीएम योगी दंडाधिकारी की भूमिका मे हैं. इस बीच यूपी में दशहरे के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
UP Uttarakhand News LIVE: यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर कल दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक
दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक होगी. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों डिप्टी सीएम बैठक में शामिल होंगे. यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठक में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव के प्रत्याशियों को लेकर बैठक में मंथन होना है.
UP Uttarakhand News LIVE: गोरखपुर में भव्य शोभायात्रा शुरू दंडाधिकारी की भूमिका में सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय गोरखपुर में आयोजित शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं. वे इस शोभा यात्रा में दंडाधिकारी की भूमिका में हैं.
- UP Uttarakhand News LIVE: मैनपुरी में ट्रक ने तीन लोगों को मारी टक्कर, मौतमैनपुरी : मैनपुरी में तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों राशन लेकर घर जा रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बेवर क्षेत्र के खांकेताल की घटना बताई जा रही है.
- UP Uttarakhand News LIVE: प्रमोद तिवारी ने मोहन भागवत के बयान पर किया पलटवारप्रयागराज : संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद सारे पड़ोसियों से संबंध खराब हुए हैं. नेपाल, बंगलादेश, पाकिस्तान और चीन से संबंध खराब हुए हैं. आज अगर हम बांग्लादेश में दुर्गा पूजा का पर्व नहीं मना पा रहें हैं तो दुर्बल हमारी सरकार है. भारतवासियों पर अत्याचार हो रहा है तो हमारी सरकार क्या कर रही है, मोदी जी आखिर क्या कर रहें हैं, जिस बांग्लादेश को इंदिरा गांधी जी ने जन्म दिया था, आज आप इतने भी मजबूत नहीं हैं कि वहां रहने वाले भारतीयों को धार्मिक आजादी दिला सकें.
UP Uttarakhand News LIVE: पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद की पत्नी का निधन
लखनऊ : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के संस्थापक सदस्यों में रहे बेनी प्रसाद वर्मा की पत्नी मालती देवी का निधन हो गया. राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित निजी आवास पर मालती देवी ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली.
UP Uttarakhand News LIVE: मिल्कीपुर में ठेकेदारी को लेकर गोलीबारी, एक पार्टनर गंभीर रूप से घायल
अयोध्या : अयोध्या के मिल्कीपुर में डड़वा गांव में ठेकेदारी में हिस्सेदारी को लेकर दो पार्टनर आपस में टकरा गए. एक पार्टनर शेर अली ने अपने दूसरे पार्टनर कृष्ण कुमार पर गोली चला दी. कृष्ण कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शेर अली मौके से फरार हो गया.
UP Uttarakhand News LIVE:बीजेपी के दावेदारों की लिस्ट जल्द होगी फाइनल
यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी के दावेदारों की लिस्ट जल्द फाइनल होगी. कुंदरकी से कुंवर बासित अली की चर्चा है. करहल में योगेश प्रताप बघेल की भी चर्चा है.UP Uttarakhand News LIVE:संभल में ज़ी मीडिया की खबर का असर
UP Uttarakhand News LIVE: नैनीताल में धामी सरकार का बड़ा एक्शन
राजा भैया की पत्नी भानवी की जमीन जब्त
सरकार ने कब्जे में ली 27.5 नाली जमीन
2007 में खेती के लिए खरीदी थी जमीनDussehra 2024 Celebration News LIVE: विजयादशमी पर मोहन भागवत का बड़ा बयान
UP Uttarakhand News LIVE: मैनपुरी में दो युवकों को दी गई तालिबानी सजा
मैनपुरी में बकरा चोरी के आरोप मे 2 युवकों को तालिबानी सजा दी गई. दबंगों ने रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से मारपीट की. दोनों युवकों को नंगा कर जमकर मारपीट की गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो किशनी थाना के ग्राम परशुरामपुर का बताया जा रहा है.Dussehra 2024 Celebration News LIVE: 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का किया जाएगा दहन
चंदौली में पीडीडीयू नगर के मानसनगर रेलवे कॉलोनी में 60 फुट ऊंचे रावण का पुतला दहन होगा. बीजेपी राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व साधना सिंह, भाजपा विधायक सुशील सिंह व रमेश जायसवाल कार्यक्रम में शामिल होंगे. रावण की पुतले को खड़ा करने की तैयारी अंतिम दौर में है. रात 9:00 बजे रावण की पुतले का दहन किया जाएगा.UP Uttarakhand News LIVE: हरिद्वार जेल से फरार हुए दो कैदी
हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार हो गए हैं. सूत्र की मानें तो जेल से फरार हुआ एक कैदी बाल्मीकि गैंग का है और हत्या के मामले में जेल में बन्द था. वहीं दूसरा अपहरण के मामले में जेल में था. जेल में रामलीला चल रही थी. इसी दौरान दोनों कैदी खेल कर गए. सीढ़ी लगाकार दीवार फांदकर दोनों भाग गए. जेल की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.UP Uttarakhand News LIVE: बार बालाओं का अश्लील डांस
फतेहपुर के एक शादी समारोह में बिना परमिशन डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बार बालाओं ने खूब ठुमके लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सोनावरदेई गांव का बताया जा रहा है. इस मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है. आप भी ये वीडियो देखेंUP Uttarakhand News LIVE: बरेली में साध्वी प्राची का बड़ा बयान
बरेली में विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. साध्वी प्राचीन ने लोगों से अपील की है कि विजयदशमी पर वह अपने सभी मंदिरों के बाहर गैर हिंदुओं को प्रवेश न करने का बोर्ड लगा दें. उन्होंने कहा कि मक्का मदीना में कई किलोमीटर दूर किसी भी गैर मुस्लिम को आने की इजाजत नहीं है, लेकिन हमारे मंदिरों में ये लोग भेष बदल के आते हैं. उन्होंने सीधे तौर पर लोगों से अपील की जिस तरह मक्का मदीना में हिंदुओं का प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी है, ठीक वैसे ही मठ मंदिरों में सनातन धर्मियों के अलावा किसी को भी प्रवेश न दिया जाए.UP Uttarakhand News LIVE: पेट्रोल पंप पर दबंगों का तांडव
मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली. यहां दबंगों ने कर्मचारी को जमकर पीटा. मारपीट की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.UP Uttarakhand News LIVE: कानपुर में नकली दवाओं का काला कारोबार
Dussehra 2024 Celebration News LIVE: विजयादशमी पर सीएम योगी की स्पेशल पूजा
Dussehra 2024 Celebration News LIVE: यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने का शुभ मुहूर्त
उत्तरकाशी यमुनोत्री धाम के कपाट 3 नवंबर भैया दूज के पर्व पर दिन 12:03 मिनट पर होंगे बंद, विजयदशमी पर्व पर यमुनोत्री मंदिर समिति ने यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त किया तय, कपाट बंद होने के बाद मां यमुना की उत्सव डोली यमुनोत्री धाम से अपने मायके खरसाली (खुशीमठ) के लिए करेगी प्रस्थान, आगामी 6 महीने तक शीतकाल प्रवास खरसाली में ही श्रद्धालुओं को देगी दर्शन- Dussehra 2024 Celebration News LIVE: बदायूं मे 8 बजे रावण दहन होगा केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा रावण पर वाण चलाएंगे।
- Dussehra 2024 Celebration News LIVE: लखनऊ ऐशबाग ग्राउंड में 60 फीट विशालकाय रावण का आज होगा दहन दशहरे पर किया गया विशालकाय रावण का पुतला तैयार रावण दहन में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी होंगे शामिल रामलीला मंचन में आज श्रीराम रावण का करेंगे वध रावण पर विजय के साथ ऐशबाग में मनाया जाएगा जश्न राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा समेत कई लोग होंगे शामिल आज 8.30 बजे होगा ऐशबाग ग्राउंड में रावण के पुतले का दहन
- Dussehra 2024 Celebration News LIVE: प्रयागराज-ककरहा घाट पर शाम करीब 8 बजे रावन दहन होगा, 25 फिट के रावन का दहन किया जाएगा, पजावा रामलीला कमेटी की तरफ से किया जाएगा दहन, महापौर गणेश केसरवानी भी रावण दहन में शामिल होगें।
UP News LIVE:नोएडा के सेक्टर 76 से बड़ी खबर
एक दुकान में लगी भीषण आग
मेट्रो स्टेशन सेक्टर 76 के पास लगी आग
आग लगने का कारण स्पष्ट नहींDussehra 2024 Celebration News LIVE: रावण का अनोखा मंदिर, साल में एक बार खुलते हैं दरवाजे,श्रदालुओं की लगती है भीड़
कानपुर में मौजूद है रावण का एक ऐसा अनोखा मंदिर जो साल में एक बार खुलते हैं मंदिर के कपाट, होता है जलाभिषेक ,श्रंगार और पूजन, 1868 में बने इस मंदिर में है अनोखी मान्यता हर मनोकामना होती है पूरी साल में एक बार कर पाते हैं रावण के दर्शन , रावण की भक्ति और उसके ज्ञान के चलते की जाती है रावण की पूजा, साल भर में दशहरे का लोग करते हैं इंतजार, विजय दशमी के दिन रावण के वध और दहन की परंपरा के बीच कानपुर में एक तरफ अलग अलग स्थानों पर होते हैं रावण दहन तो शहर के एक प्रसिद्ध रावण के मंदिर में होती है पूजा और श्रंगार।Dussehra 2024 Celebration News LIVE: विजयादशमी को लेकर यूपी में अलर्ट
जगह-जगह पुलिसबलों की तैनाती
संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन की नजरDussehra 2024 Celebration News LIVE: पूरे देश में विजयदशमी की धूम है. महाराष्ट्र में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की.पद्म भूषण और पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
Dussehra 2024 Celebration News LIVE: महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य नागपुर में RSS मुख्यालय में विजयादशमी मनाने के लिए एकत्रित होकर संघ प्रार्थना की. इस अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व इसरो प्रमुख के. सिवन मौजूद हैं। पद्म भूषण और पूर्व इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं.
- UP Uttarakhand hindi news LIVE:हरिद्वार जेल से फरार हुए दो कैदीसूत्र बता रहे हैं कि जेल से फरार हुआ एक कैदी बाल्मीकि गैंग का है और हत्या के मामले में था बन्द तो दूसरा किडनैपिंग के मामले में जेल में था जेल में चल रही थी रामलीला, दोनों कैदी कर गए खेल, सीढ़ी लगाकार दीवार फांदकर हुए फरार जेल की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल!
- UP Uttarakhand hindi news LIVE: देहरादून चारधाम के कपाट बंद होने कि तारीख घोषित गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए होंगे बंद 2 नवंबर को अन्नकूट पर्व के अभिजीत मुहूर्त पर दोपहर 12.14 बजे धाम के कपाट होंगे बंद कपाट बंद होने के बाद मां गंगा के दर्शन, उनके शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में होंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट 3 नवंबर को होंगे बंद। यमुनोत्री के कपाट 3 नवंबर और बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त 12 नवंबर को होगा तय।
पीएम मोदी दिवाली से पहले जाएंगे वाराणसी, काशी के लोगों को देंगे 1300 करोड़ की सौगात
PM Modi : पीएम मोदी दिवाली से पहले वाराणसी जाएंगे. यहां पीएम मोदी काशी की जनता को 1300 करोड़ रुपये की सौगात देंगे.पीएम मोदी वाराणसी में करीब 8 घंटे से ज्यादा समय तक रहेंगे. पीएम मोदी शंकर नेत्रालय का लोकार्पण करेंगे. साथ ही काशी के एक हजार लोगों से संवाद भी करेंगे. 1300 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.- UP News LIVE: कन्नौज ब्रेकिंग एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा,अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर हादसे में बाइक सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत,पति व बेटा गंभीर रूप से घायल,यूपीडा कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज में करवाया भर्ती,गंभीर हालत में कानपुर किया गया रेफर, आगरा से हरदोई जा रहे थे बाइक सवार, ठठिया थाना क्षेत्र के 210 किलोमीटर की घटना.
- Lucknow News LIVE:सीएम योगी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि समाज में सेवा, अनुशासन और राष्ट्रीय विचारों के प्रबल संवाहक, विश्व के सबसे बड़े सामाजिक संगठन 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' के स्थापना दिवस की सभी राष्ट्रवादी बंधुओं को हार्दिक बधाई! अखण्ड भारत निर्माण के दिव्य ध्येय और 'राष्ट्र प्रथम' की भावना से जोड़ता यह संगठन असंख्य जनों के लिए प्रेरणास्रोत है।
- UP News LIVE:एसपी विधायक का बिजेपी पर हमलाउपचुनाव जीतेगी SP-इकबाल'सपा देश की तीसरी बड़ी पार्टी'
- Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबरसुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बड़ा बयान'2 साल बढ़ेगा यूपी विधानसभा का कार्यकाल'
- UP News LIVE:अमित शाह से मिले केशव प्रसाद मौर्यहरियाणा में जीत की दी बधाईविजयदशमी पर्व की भी दी बधाईयूपी उपचुनाव को लेकर हुई चर्चामुलाकात के बाद तस्वीर की शेयर
- UP Uttarakhand hindi news LIVE: हरिद्वार जेल से फरार हुए दो कैदी सूत्र बता रहे हैं कि जेल से फरार हुआ एक कैदी बाल्मीकि गैंग का है और हत्या के मामले में था बन्द तो दूसरा किडनैपिंग के मामले में जेल में था जेल में चल रही थी रामलीला, दोनों कैदी कर गए खेल, सीढ़ी लगाकार दीवार फांदकर हुए फरार जेल की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल!
- UP Uttarakhand hindi news LIVE:ड्रीम प्रोजेक्ट से के सपने को उड़ान!JPNIC जाने रोके गए अखिलेशघर के बाहर किया माल्यार्पणयोगी Vs अखिलेश ..JPNIC पर क्लेश!
- Lucknow News LIVE: लखनऊ।।उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मिला दीपावली का तोहफा, योगी सरकार ने जारी किया मुफ्त सिलेंडर का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.85 करोड़ लाभार्थियों को दीपावली और होली पर निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देगी केंद्र सरकार 300 रुपये की सब्सिडी दे रही है जबकि शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी यह लाभ पिछले साल 85 लाख महिला लाभार्थियों को मिला था इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है
- Lucknow News LIVE: लखनऊ।। किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर समय से शुरू की गई धान की खरीद के पहले दस दिनों के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं दिखे हैं। एक अक्टूबर से पश्चिम यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़ और झांसी मंडल के साथ ही लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में धान की खरीद शुरू की गई है। बीत दस दिनों में इन मंडलों से जुड़े जिलों में 501.94 टन धान खरीदा गया है, जबकि बीते वर्ष इस अवधि तक 1905.56 टन की खरीद हुई थी।
- UP News LIVE: फर्रुखाबाद 22 साल बाद मिला न्याय कायमगंज कोतवाली में 2003 में अनुसूचित जाति की महिला से शादी करने की रंजिश में महिला की गोली मारकर हत्या करने पर भतीजे सहित तीन को उम्र कैद की सजा अपर जिला सत्र न्यायाधीश मैं तीनों को उम्र कैद और एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई
UP News LIVE: मस्जिद की लड़ाई..'सनातन' पर आई!
देवभूमि में अवैध मस्जिद Vs सनातनी सब्जी
हिंदू संगठन की अपील पर सियासी उबाल!UP News LIVE:मेरठ- युवक के लिए 7 मिनट में फरिश्ता बनकर पहुंची पुलिस, पारिवारिक विवाद में फांसी लगा रहा था युवक, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को उतारा, 112 पर कॉल करके युवक ने दी थी पुलिस को खुद की सुसाइड करने की सूचना तत्परता दिखाते हुए चंद मिनटों में पहुंची पुलिस, युवक की जान बचा पूछताछ कर रही पुलिस, पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी आया सामने, थाना परतापुर क्षेत्र के उपलेडा गांव का मामला.
Gorakhpur News LIVE: गोरखपुर से बड़ी खबर
मानसरोवर रामलीला में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारेंगेUP News LIVE: महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज
34 देशों को भेजा गया निमंत्रण
पर्यटन विभाग की विशेष पहल
आस्था के महाकुंभ में होगा अभिनंदन
13 जनवरी से शुरु होगा महाकुंभGorakhpur News LIVE: गोरखपुर से बड़ी खबर
विजयादशमी पर गोरखपुर में शोभा यात्रा , गोरक्षपीठाधीश्र्वर योगी करेंगे अगुवाई
गुरु गोरखनाथ की पुजा के बाद होगी यात्रा
अल्पसंख्यक समाज के लोग करेंगे स्वागत