UP Election News Highlights Update: यूपी विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 13 नवंबर को पड़ेंगे वोट, मिल्कीपुर सीट पर चुनाव टला

प्रीति चौहान Oct 15, 2024, 20:41 PM IST

UP By Election Date Announcement News Highlights : मंगलवार दोपहर को चुनाव आयोग ने यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया गया है.

UP Byelection Date 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ. मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी नहीं होगा चुनाव. इसके साथ ही इलेक्शन कमीशन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव का भी शेड्यूल (UP Election Schedule) जारी किया है. जिन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होगा, उनमें 5 सीटें सपा, 3 बीजेपी और एक-एक रालोद और निषाद पार्टी ने जीती थी. सपा उपचुनाव की 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, जबकि बसपा ने भी 5 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. BJP भी प्रत्याशियों को लेकर बड़ी बैठक कर चुकी है.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP Election News LIVE Update: बहराइच हिंसा काबू में, हालात तनावपूर्ण
    बहराइच के महराजगंज इलाके में हुए साम्प्रदायिक बवाल मामले में पुलिस टीम अब तक 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं घटना में नामजद मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है. बता दें कि हरदी इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. जिसके बाद महराजगंज समेत जिले के कई इलाकों में हिंसा, पथराव और आगजनी की घटनाएं सामने आईं थी. घटना के बाद हालात पर काबू करने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश का हाथ में पिस्ताल ताने उपद्रवियों को खदेड़ते हुए वीडियो भी सामने आया था. हालांकि अब हालात काबू में बताये जा रहे हैं.   

     

  • UP Election News LIVE Update: सीएम धामी का औचक निरीक्षण
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अचानक हल्द्वानी आरटीओ ऑफिस आ पहुंचे जिससे पूरे ऑफिस में हड़कंप मच गया. सीएम धामी ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जांच करते हुए अधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया.. उन्होंने कहा कि वो कभी भी औचक निरीक्षण के लिए आ सकते हैं इसलिए किसी भी कार्य में लापरवाही न बरते जाए. 

  • Election commission News:: केदारनाथ में आचार संहिता लागू 
    केदारनाथ उप चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन की प्रेस वार्ता के बाद रुद्रप्रयाग में आचार संहिता लागू कर दी गई है. उपचुनाव के लिये 22 अक्टूबर से नामांकन शुरू होंगे, 29 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 4 नवंबर तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे और 20 नवंबर को केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी. बता दें कि केदारनाथ विधानसभा में कुल 90540 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 44765 हैं और महिला उम्मीदवार 44765 हैं.

  • Kedarnath By Election Date 2024 : केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव का पूरा शेड्यूल

    अधिसूचना जारी होने की तिथि - 22 अक्टूबर 2024
    नामांकन करने की अंतिम तिथि - 29 अक्टूबर 2024
    नामांकन की जांच की तारीख - 30 अक्टूबर 2024
    उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 04 नवंबर 2024
    मतदान की तिथि - 20 नवंबर 2024
    मतगणना की तारीख - 23 नवंबर 2024

  • UP By Election Date 2024 : यूपी विधानसभा उपचुनाव का पूरा शेड्यूल

    अधिसूचना जारी होने की तिथि - 18 अक्टूबर 2024
    नामांकन करने की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2024
    नामांकन की जांच की तारीख - 28 अक्टूबर 2024
    उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 30 अक्टूबर 2024
    मतदान की तिथि - 13 नवंबर 2024
    मतगणना की तारीख - 23 नवंबर 2024

  • UP Election News LIVE Update: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान

    त्योहार के कारण केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होगी वोटिंग.

  • UP Election News LIVE Update: यूपी विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

    यूपी विधानसभा उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर 13 नवंबर को होंगे चुनाव. चुनाव आयोग ने की घोषणा. 

  • UP Election News LIVE Update: झारखंड चुनाव की हुई घोषणा

    दो फेज में होंगे चुनाव. 13 नवंबर के साथ 20 नवंबर को होंगे चुनाव. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. 

  • UP Election News LIVE Update: शहरी मतदाताओं को वोट करने की अपील

    महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी ने की शहरी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील. 

  • UP Election News LIVE Update: पोलिंग स्टेशन 2 किमी के दायरे में

    प्रेस कॉन्फ्रेस में मुख्य अधिकारी ने बताया कि सभी मदतादाओं के लिए पोलिंग स्टेशन 2 किलोमीटर के दायरे में होगा. महाराष्ट्र चुनाव में एक फेज में होगा चुनाव. 20 नवंबर को होगा मतदान

  • UP Election News LIVE Update: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू

    भारतीय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू. देश के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्शता में हो रही है प्रेस कॉन्फ्रेस. मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधा के बारे में दी जानकारी.

  • UP Election News LIVE Update: थोड़ी देर में होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेस

    भारतीय चुनाव आयोग थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेस में यूपी विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है. 

  • UP Election News LIVE Update: दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक 
    बीजेपी की रविवार को दिल्ली में अहम बैठक हुई जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे, इसी बैठक में तय हुआ कि बीजेपी दस में एक सीट रालोद के लिए छोड़ेगी, जबकि नौ सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी. 

  • UP Election News LIVE Update: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
    UP Byelection Date 2024:
    उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिसको लेकर तारीखों का ऐलान आज होने की संभावना है. इलेक्शन कमीशन महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव से जुड़ा शेड्यूल (UP Election Schedule) जारी किया जा सकता है.

  • UP Election News LIVE Update: सपा 6 सीटों पर उम्मीदवार कर चुकी है तय
    यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है जिसकी तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. बता दें कि सपा ने पहले ही 6 सीटों पर उम्मीदवार नाम तय कर दिए हैं. बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान वैसे तो नहीं किया है लेकिन तय हुआ है कि पार्टी 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एक सीट सहयोगी पार्टी रालोद के लिए छोड़ी है.

  • UP By Election Date: सपा 6 सीटों पर घोषित कर चुकी प्रत्याशी
    समाजवादी पार्टी अब तक 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इसमें फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, करहल, सीसामऊ और मझवां से प्रत्याशी उतारे हैं.

     

  • UP By Election Date: यूपी उपचुनाव में 50-50 का मुकाबला
    यूपी उपचुनाव की जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है, वहां 2022 में समाजवादी पार्टी ने 5 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी ने 3 सीटें और रालोद और निषाद पार्टी ने एक-एक सीट जीती थी.

  • Election commission News: निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
    चुनाव आयोग 15 अक्टूबर यानी आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसमें महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यूपी उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है.

  • Sambhal News Live: संभल में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
    चंदोसी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी बुलडोजर कार्रवाई हुई है. रेलवे क्रॉसिंग के पास कबाड़ी बाजार में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पालिका के अधिकारी ,कर्मचारियों के साथ डीएम पहुंचे. कई जेसीबी और बुलडोजर की मदद से कबाड़ी बाजार समेत कई इलाकों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया.

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: उमर अब्दुल्लाह के शपथग्रहण में शामिल होंगे अखिलेश
    सपा प्रमुख अखिलेश यादव दो दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर रहेंगे. यहां वह उमर अब्दुल्लाह के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 16 अक्टूबर को उमर जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: सुप्रीम कोर्ट का फैसला
    सुप्रीम कोर्ट ने अपने अहम फैसले में साफ किया है कि किसी शख्श को महज 40 फीसदी से ज़्यादा बोलने और भाषा को समझने की असमर्थता ( दिव्यांगता) के चलते उसे मेडिकल कॉलेज में दाखिले से इंकार नहीं किया जा सकता. नेशनल मेडिकल काउंसिल के मौजूदा नियमों के मुताबिक 40 फीसदी से ज़्यादा ऐसी दिव्यांगता की सूरत में एमबीबीएस के कोर्स में दाखिला नहीं मिल सकता. कोर्ट ने कहा कि सिर्फ 40% दिव्यांगता होने से भर ही कोई एमबीबीएस में दाखिले केअयोग्य नहीं हो जाएगा. Disability assessment board अगर इस नतीजे पर पहुंचता है कि दिव्यांग होने की वजह से वो पढ़ाई पूरी करने में असमर्थ है, तभी उसे दाखिले से इंकार किया जा सकता है.

  • UP Uttarakhand News LIVE: अब्दुल्लाह लेंगे जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री की शपथ
    अखिलेश यादव का जम्मू-कश्मीर दौरा आज दो दिन के दौरे पर अखिलेश यादव होंगे रवाना उमर अब्दुल्लाह के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत 16 अक्टूबर को उमर लेंगे जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री की शपथ

  • Uttarakhand hindi news LIVE: देहरादून उत्तराखंड में भी थूक ज़िहाद पर लाया जा सकता है अध्यादेश मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों से बड़ी कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं हाल ही में देहरादून और मंसूरी में थूक ज़िहाद की घटनाएँ सामने आई थी विधि और गृह से संबंधित अधिकारियों से जल्द हो सकती है वार्ता सख़्त नक़ल क़ानून के बाद अब थूक ज़िहाद पर सख़्त क़ानून लाने की तैयारी
  • UP Politics News LIVE: उपचुनाव की तारीखों का ऐलान संभव
    इलेक्शन कमीशन आज कर सकता है ऐलान 
    यूपी की 10 सीटों पर होना है उपचुनाव 

     

  • UP Politics News LIVE: राजभवन नवनिर्माण पर अखिलेश का तंज 
    अखिलेश ने राजभवन का नाम सुझाया 
    सेवा भवन नाम रखने का दिया सुझाव 

     

  • UP News LIVE:यूपी का 69000 शिक्षक भर्ती मामला 
    आज सुप्रीम  कोर्ट में हो सकती है सुनवाई 
    SC ने  HC के आदेश पर रोक लगा दी थी  
    दोनों पक्षों को लिखित दलील पेश करने को कहा  
    SC ने मामले में अध्ययन के लिए मांगा था समय

     

  • y: लखनऊ आज इजरायल के राजदूत से मुलाकात करेंगे UP सीएम योगी आदित्यनाथ।
  • UP News LIVE:बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार पूर्वांचल से भी जुड़ते नज़र आ रहे है सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को ये जानकारी मिली है कि इस गैंग के लिए शूटर शशांक पांडे तैयार कर रहा है सूत्रों के अनुसार उसने लग्जरी लाइफ और जरायम की चकाचौंध दुनिया को दिखाकर पूर्वांचल के कई जिलो से मनबढ़ युवाओं को गैंग से जोड़ा है सूत्रों के अनुसार गोरखपुर सेपूर्व में गिरफ्तार हुआ मनीष यादव नाम का हथियार सप्लायर इस गैंग को हथियार सप्लाई करता था इसके अलावा पूर्वांचल के कुशीनगर का धनंजय सिंह उर्फ अजय कश्यप से भी इस मामले का लिंक जोड़ा जा रहा है सूत्रों के अनुसार अजय के शूटरों का इस घटना में लिंक जांच एजेंसी ढूंढ रही है
  • UP News LIVE:उपचुनाव की तारीखों का ऐलान संभव
    इलेक्शन कमीशन आज कर सकता है ऐलान 
    यूपी की 10 सीटों पर होना है उपचुनाव 

     

  • Bahraich violence News LIVE: मायावती ने किया ट्वीट
    1. यूपी के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिन्ताजनक। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होना चाहिए ताकि सम्बंधित मामला गंभीर न होकर यहां शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।

    2. साथ ही, त्योहार कोई भी व किसी मजहब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी। यदि ऐसी जिम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती। सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

     

  • UP News LIVE: वक़्फ़ पर बनी जेपीसी की आज अहम बैठक, वक़्फ़ बोर्ड पर बनी संसद की जेपीसी की आज अहम बैठक, मुस्लिम और हिंदू संगठनों समेत वरिष्ठ वकीलों की सुनवाई के बाद आज जेपीसी अल्पसंख़्यक मंत्रालय के अधिकारियों को सुनेगा, ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, से पहले जेपीसी की आज की बैठक को अहम माना जा रहा क्योंकि प्रत्यक्ष रूप से आज (सरकार) यानी अल्पसंख़्यक मंत्रालय के आधिकारी इस मीटिंग में अपना पक्ष रखेंगे और बतायेंगे की क्यों ज़रूरी है ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024. आज की बैठक का एजेंडा है: ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य।
  • Bahraich violence News LIVE: बहराइच कांड से जुड़ी बड़ी खबर 
    आज सीएम से मिलेंगे रामगोपाल मिश्रा के परिजन 
    महसी से बीजेपी विधायक भी रहेंगे साथ 
    सुरक्षा में लखनऊ आएगा परिवार 

     

  • Bahraich violence News LIVE: छावनी में तब्दील बहराइच 
    उपद्रवियों की धरपकड़ हुई तेज
    DGP और ACS होम ने संभाला मोर्चा 
    सीएम योगी की सीधी नजर 
    16 अक्टूबर तर इंटरनेट पर रोक 

     

  • यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान आज? मिल्कीपुर से सीसामऊ तक ये सीटें बीजेपी की बढ़ा सकती हैं टेंशन
    UP Bypolls 2024: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. चुनाव आयोग 15 अक्टूबर यानी आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर सकता है. सपा 6 सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है. वहीं, बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान भले न किया हो लेकिन यह तय हो गया है कि पार्टी 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं एक सीट सहयोगी रालोद के लिए छोड़ी है.

     

  • UP Politics News LIVE: सोशल मीडिया की लड़ाई में बहुजन समाज पार्टी भी अब रहेगी आगे हर ज़िले में बनेगा बहुजन समाज पार्टी का IT सेल विपक्षी दलों के नेताओं के हमलों का सोशल मीडिया पर जवाब देने के लिए बनाया जा रहा है I T सेल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को दिए निर्देश बहुजन समाजपार्टी यूट्यूब और सोशल मीडिया के हर प्लेटफ़ॉर्म पर रहना चाहती है मौजूद
  • Bahraich violence News LIVE: बहराइच मामले में 11 बजे परिवार सीएम योगी से मिल सकता है सीएम आवास पर
  • UP Uttarakhand hindi news LIVE: उन्नाव: लूट के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़।
    चेकिंग के दौरान आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़।
    मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में लगी गोली।
    दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
    आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद।
    29 अगस्त को महिला के साथ हुई लूट की घटना में शामिल था आरोपी।
    अजगैन कोतवाली क्षेत्र के रिंग रोड में हुई मुठभेड़.

     

  • Bahraich violence News LIVE: बहराइच में उपद्रव थमा, नियंत्रण में हालात 
    हिंसा के बाद छावनी में तब्दील बहराइच 
    16 अक्टूबर तर इंटरनेट पर रोक 

  • Uttarakhand hindi news LIVE:  देहरादून सहकारी बैंकों में 735 खाली पदों पर जल्द भर्ती होगी सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने जारी किए निर्देश सहकारिता मंत्री ने कहा बैंकों में लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाए राज्य सहकारी बैंकों में 2033 पदों में से 1498 कर्मचारी कार्यरत है 735 पद खाली है
  • Uttarakhand hindi news LIVE: देहरादून केदार घाटी को आपदा से निकालने के लिए सरकार का प्रयास केदार घाटी में पुनर्स्थापना और सुरक्षा के लिए 4836 लाख रुपए का पैकेज पैकेज के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की 29 और सिंचाई विभाग की 12 कार्य योजनाएं स्वीकृत 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि की वजह से केदारनाथ सड़क और पैदल मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हुए थे पैदल यात्रा मार्ग 29 जगह पर क्षतिग्रस्त जबकि सड़क वास आउट हो गई थी मंदाकिनी और सोन नदी की वजह से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई थी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा केदारनाथ के पुनर्निर्माण और आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए सरकार लगातार प्रयासरत
  • Uttarakhand hindi news LIVE: हल्द्वानी : CM धामी आज आयेंगे हल्द्वानी जामरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को धनराशि वितरण, विकास योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग आज देर रात कुमाऊं द्वार महोत्सव में करेंगे शिरकत
  • UP Uttarakhand hindi news LIVE: नैनीताल में ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत 
    मेट्रोपोल होटल परिसर शत्रु संपत्ति पर गृह मंत्रालय से सहमति राज्य सरकार ने शत्रु संपत्ति पर पार्किंग बनाने का भेजा था प्रस्ताव. हाल ही में राज्य सरकार ने शत्रु संपत्ति को कराया था खाली पार्किंग बनाने के प्रस्ताव पर अब गृह मंत्रालय ने दी NOC 500 फोर व्हीलर और 250 मोटर बाइक एक साथ खड़े हो सकते हैं 23 करोड रुपए पार्किंग बनाने के कार्य पर होंगे खर्च मेट्रोपोल पार्किंग बनने से नैनीताल में पर्यटकों को नहीं होगी दिक्कत
  • UP Uttarakhand hindi news LIVE: बहराइच में हुए बवाल के बाद अब बरेली पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. एसपी सिटी मानुष फारूक ने बरेली शहर की तंग गलियों की संवेदनशीलता को समझते हुए बाइक से फ्लैग मार्च निकाला. एसपी सिटी मानुष पारीक बरेली शहर के उन क्षेत्रों का जायजा लिया जहां पर मोहर्रम के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए थे ,देर रात तक उन्होंने फोर्स के साथ मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च निकालकर जायजा लिया कि अगर बरेली में कुछ भी अनुचित होता है तो उसे कैसे निपटा जाए उन्होंने पुराने शहर की गलियों से लेकर श्यामगंज आजमनगर कालीबाड़ी कटरा चांद का सहित कई क्षेत्रों में जाकर जायजा लिया यह पहला मौका है जब कोई अधिकारी मोटरसाइकिल से फ्लैग हुआ निकल कर जैसा ले रहा था

  • UP Uttarakhand hindi news LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर आज विधि आयोग, गृह विभाग, पुलिस, खाद्य सुरक्षा एव॔ औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

     

  • UP Uttarakhand hindi news LIVE: दिल्ली- NCR में प्रदूषण पर बड़ी खबर 
    आज सुबह 8 बजे से लागू होगा GRAP-1
    औघोगिक क्षेत्रों में जनरेटर इस्तेमाल पर रोक
    होटल, रेस्टोरेंट में तंदूर पर प्रतिबंध 
    प्रमुख चौराहों पर एंटी स्मोग गन लगेंगी 
    कूड़ा जलाने पर होगा एक्शन 
  • UP Uttarakhand hindi news LIVE: दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर बड़ी ख़बर 
    कल सुबह 8 बजे से लागू होगा GRAP-1 
    औद्योगिक क्षेत्रों में जनरेटर पर रोक 
  • Bahraich violence News LIVE: शहर-शहर अलर्ट!
    बहराइच बवाल के बाद अलर्ट 
    पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 
    अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील 
    'आपत्तिजनक पोस्ट फॉरवर्ड ना करे'

     

  • UP Politics News LIVE: चंद्रशेखर का बीजेपी पर हमला 
    यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त- चंद्रशेखर 
  • UP Politics News LIVE: शहाबुद्दीन बरेली का अखिलेश पर  हमला 
    'मुसलमानों के साथ खड़े नहीं  है अखिलेश'
    अखिलेश किसके साथ- बरेली 
  • UP Uttarakhand hindi news LIVE: देहरादून केदार घाटी को आपदा से निकालने के लिए सरकार का प्रयास केदार घाटी में पुनर्स्थापना और सुरक्षा के लिए 4836 लाख रुपए का पैकेज पैकेज के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की 29 और सिंचाई विभाग की 12 कार्य योजनाएं स्वीकृत 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि की वजह से केदारनाथ सड़क और पैदल मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हुए थे पैदल यात्रा मार्ग 29 जगह पर क्षतिग्रस्त जबकि सड़क वास आउट हो गई थी मंदाकिनी और सोन नदी की वजह से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई थी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा केदारनाथ के पुनर्निर्माण और आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए सरकार लगातार प्रयासरत
  • Bahraich violence: बहराइच हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई। चार SP-SSP रैंक के अधिकारी, 4 डीएसपी, RAF की एक कंपनी, PAC की 3 कंपनियां समेत भारी संख्या में फोर्स तैनात हुए।
  • UP Uttarakhand hindi news LIVE: दिल्ली एनसीआर में सुबह 15 अक्टूबर सुबह 8 बजे से GRAP-1 लागू,  इंडस्ट्री में जनरेटर पर रोक, कंस्ट्रक्शन कार्य और होटलों में तंदूर बैन,  कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की  बैठक में फैसला, जैसे -जैसे प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा स्टेज और पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा

    ये पाबंदिया और सावधानी
    सभी प्रकार के कंस्ट्रक्शन मटेरियल को ढ़क कर रखना होगा। सड़को पर पानी का छिड़काव और मैकेनिकल स्वीपिंग की जाए।
    शहर के प्रमुख चौराहों पर एंटी स्मोग गन का प्रयोग किया जाए।
    ओपन एरिया में किसी प्रकार का कूड़ा वगैरह नहीं जलाया जाएगा।
    सड़कों पर लगने वाले जाम को नियंत्रित किया जाए। पलूशन फैलाने वाली गाड़ियों पर ज्यादा से ज्यादा जुर्माना लगाया जाए।
    शहर में अवैध रूप से स्टोन क्रशर और अन्य कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाई जाए।
    हॉट मिक्स प्लांट को बंद कराया जाए। जनसेट पर पाबंदी लगाई जाए।
    होटल रेस्टोरेंट में तंदूर पर प्रतिबंध।
    सड़कों पर 10 साल से अधिक डीजल और 15 साल से अधिक पेट्रोल वाहनों पर रोक।

     

  • Bahraich violence News LIVE: बहराइच में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाह
    12 कंपनी PAC, 02 कंपनी DRPF , 01 कंपनी RAF और गोरखपुर ज़ोन की पुलिस फोर्स 
    माहौल को बेहतर बनाने 04 आईपीएस, 02 एएसपी, 04 सीओ की हुई तैनाती
    प्रशासन और पुलिस की जनता से अपील, अफवाहों/भ्रामक खबरों से सावधान रहें
    मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे एडीजी कानून-व्यवस्था और सचिव गृह बहराइच की परिस्थिति पर मुख्यमंत्री की सीधी नजर, अधिकारियों को निर्देश, बचना नहीं चाहिए एक भी उपद्रवी
    अब तक 30 से अधिक उपद्रवी हिरासत में, 10 के विरुद्ध एफआईआर, 04 नामजद

     

  • UP Uttarakhand hindi news LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच में ग्राउंड जीरो पर उच्च अधिकारियों के उतरते ही स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ गई. सीएम योगी ने DGP और अपर मुख्य सचिव गृह से बात करके ग्राउंड जीरो पर जाने के निर्देश दिये थे. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को पल-पल की जानकारी साझा करने के भी निर्देश दिये. सीएम योगी की दखल के बाद वर्तमान में बहराइच में शांति व्यवस्था कायम हो पाई है. पुलिस फोर्स और प्रशासन उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी हुई है. 16 अक्टूबर तक इंटरनेट पर रोक लगाई गई.

     

  • UP Uttarakhand hindi news LIVE:दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर बड़ी ख़बर 
    कल सुबह 8 बजे से लागू होगा GRAP-1 
    औद्योगिक क्षेत्रों में जनरेटर पर रोक 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link