UP Utttarkhand News Highlights: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने छह प्रत्याशियों का किया ऐलान, कांग्रेस को झटका

प्रीति चौहान Oct 09, 2024, 19:19 PM IST

Uttar Pradesh 9 October 2024 News Highlights: सीएम योगी आज बलरामपुर के दौरे पर रहेंगे. यूपी के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. इसके अलावा यूपी के शिक्षामित्रों की सैलरी बढ़ेगी. राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का आज अलीगढ़ दौरा है. बाबा काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श दर्शन बंद.

Uttar Pradesh 9 October 2024 News Highlights: मुख्यमंत्री योगी आज बलरामपुर दौरे पर हैं. CM जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों को सौगात देंगे. बाबा काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श दर्शन बंद. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  


 

नवीनतम अद्यतन

  • UP-Utttarkhand News LIVE: आगरा में मामूली विवाद में चली गोली

    आगरा में मामूली विवाद को लेकर फायरिंग. एक घायल. घर के बाहर बैठे लोग बाल-बाल बचे. पास में बैठे गांव के युवक के पैर से लगती हुई निकली गोली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती. मौके से 1 खाली कारतूस बरामद. गांव के युवकों के साथ अन्य गांव के युवकों पर गोली चलाने का लगाया आरोप. घर के बाहर बैठे लोगों पर 8-9 युवकों ने की फायरिंग. समझाने गए युवक से कल मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी. थाना शमसाबाद क्षेत्र के बॉस महुआ गांव का मामला.

  • UP-Utttarkhand News LIVE: जियाउल हक हत्याकांड के दोषियों को उम्रकैद की सजा

    सीओ जियाउल हक हत्याकांड के सभी 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा. सीबीआई स्पेशल कोर्ट लखनऊ ने सुनाई सजा. 2 मार्च 2013 को हुआ था दिल दहलाने वाला हत्याकांड. सीओ कुंडा जियाउल हक को लाठी-डंडों से पीटकर बाद में गोली से मारकर की थी हत्या. फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल यादव, राम आसरे ,मुन्ना पटेल, शिवराम पासी, जगत बहादुर पाल उर्फ बुल्ले पाल को सुनाई गई उम्रकैद की सजा. रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया और उनके करीबी ग्राम प्रधान गुलशन यादव को मामले में पहले ही मिल चुकी है क्लीन चिट.

  • UP-Utttarkhand News LIVE: लखनऊ पुलिस मुख्यालय से जारी हुए आदेश

    लखनऊ पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए आदेश. रामलीला वाले स्थान पर समितियों से की जाए वार्ता. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजारों, शॉपिंग मॉल और बाकी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश. धार्मिक स्थलों के पास पोस्टर चेकिंग अभियान चलाया जाए. धर्म गुरुओं के साथ वार्ता की जाए और उनके सुझाव पर अमल किया जाए. किसी नए मार्ग से कोई जुलूस ना निकाला जाए. जिन आयोजन स्थलों पर विवाद हुआ है. वहां की स्थिति जानी जाए. लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को अलर्ट रखने के निर्देश. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग करने के निर्देश. फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर व व्हाट्सएप पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश.

  • UP-Utttarkhand News LIVE: नार्कोटिक्स, एसटीएफ और पुलिस को मिली बड़ी सफलता

    महोबा में नार्कोटिक्स, एसटीएफ और पुलिस को मिली बड़ी सफलता. मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार. 251 किलोग्राम अवैध गांजा किया बरामद. 63 करोड़ रुपये बताई जा रही अनुमानित कीमत. कंटेनर के अंदर वेल्डिंग करके बॉक्स बनाकर की जा रही थी तस्करी. विशाखापटनम से चण्डीगढ़ ले जा रहे थे अवैध गांजा. कबरई थाना क्षेत्र के बाँदा तिराहे का मामला.

  • UP Utttarkhand News LIVE: उन्नाव पटाखा दुकानों का किया गया निरीक्षण
    उन्नाव पटाखा दुकानों का किया गया निरीक्षण। 15 पटाखा दुकानों का टीमों द्वारा किया गया निरिक्षण। निरिक्षण के दौरान तहसील,श्रम, फायर, पुलिस विभाग के अधिकारी रहे मौजूद। Cctv, फायर एक्सटिंग्विशर, स्टॉक रजिस्टर, बिजली कनेक्शन किया गया चेक। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर दुकानों का चल रहा है निरीक्षण। सदर तहसील के सैयद अब्बास की दुकानों का किया गया निरीक्षण।

  • UP Utttarkhand News LIVE:  सपा ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान 
    SP By Election Candidate List: समाजवादी पार्टी ने  उपचुनाव वाली यूपी विधानसभा की 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है. 

  • UP Utttarkhand News LIVE: लखनऊ विश्वविद्यालय के पांच स्टूडेंट निलंबित स्टूडेंट पर तोड़फोड़ उपद्रव मचाने का आरोप छात्रावास के स्टूडेंट की गाड़ियां तोड़ने का आरोप विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने की कार्रवाई जांच होने तक कैंपस में प्रवेश हुआ प्रितिबन्धित 6 विवि के छात्रों समेत 12 पर FIR हुई थी दर्ज

  • UP Utttarkhand News LIVE: अभद्र टिप्पणी का मामला 
    शाहजहांपुर: यति नरसिंहानंद द्वारा मुस्लिम पैगंबर पर की गई अभद्र टिप्पणी शाहजहांपुर में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों का आज भारी गुस्सा फूट पड़ा। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोड जाम करके मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले का सिर तन से जुदा करने के नारे लगाए। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस तैनात रहा। इस दौरान ईदगाह कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। जिसमें यति नरसिंहानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे तत्काल जेल भेजने की मांग की है।

  • UP Utttarkhand News LIVE: यति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर शाहजहांपुर में फूटा मुस्लिम समाज का गुस्‍सा 

    शाहजहांपुर : डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के विरोध में शाहजहांपुर में विशेष समुदाय के लोगों का गुस्‍सा फूट गया. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क जाम कर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले का सिर तन से जुदा करने के नारे लगाए. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस तैनात रहा. ईदगाह कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है.  

  • UP Utttarkhand News LIVE: लखीमपुर में वन विभाग की टीम ने पकड़ा तेंदुआ

    लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज में बीते दो सप्ताह से रिहायशी इलाकों के आसपास भटक रहा तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है. लोगों के लिए दहशत का पर्याय बने चुके तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्‍कत के बाद पकड़ लिया. 

  • UP Utttarkhand News LIVE: लखनऊ विश्‍वविद्यालय में तोड़फोड़ मामले में 5 छात्रों पर गिरी गाज

    लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के पांच छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि इन छात्रों ने छात्रावास में तोड़फोड़ की. विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने जांच होने तक कैंपस में प्रवेश करने पर लगाई रोक. 

  • UP Utttarkhand News LIVE: पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह को फ‍िर ईडी भेजेगा नोटिस 

    लखनऊ : पूर्व IAS मोहिंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बसपा सरकार में स्मारक घोटाले में विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है. साल 2007 में प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन रहते बिना प्रशासकीय अनुमति धन आवंटित कर दिया है. ईडी फ‍िर से नोटिस भेजकर मोहिंदर सिंह को तलब करेगा. 

  • UP News LIVE: OCF रामलीला मैदान में जान से खिलवाड़ 
    बच्चों को चलाया जा रहा ऊंची रस्सी पर 
    बाल श्रम कानून का खुला उल्लंघन 

     

  • UP News LIVE: सुरक्षा के लिए यूपी सरकार की बड़ी तैयारी 
    धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए बड़ी तैयारी 
    टेथर्ड ड्रोन की जाएगी तैनात 
    आसमान से होगी अभेद्य सुरक्षा 

     

  • UP News LIVE: काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन का फैसला 
    प्रसाद मिलावट विवाद के बाद लिया फैसला 
    अब मंदिर प्रशासन खुद बनवाएगा प्रसाद 

  • UP Politics News LIVE: रायबरेली से बहुत बड़ी ख़बर
    फिर ट्रेन पलटाने की साजिश !
    रेलवे ट्रैक पर गड़ा था सीमेंट का पिलर
    लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक
    मालगाड़ी के कैटल गार्ड से टकराया पिलर

     

  • UP Politics News LIVE: राजधानी में माहौल बिगाड़ने की साजिश 
    पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया 
    बाजारखाला के लम्बेश्वर मंदिर की घटना 

     

  • Lucknow hindi News LIVE:यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल ने दो अफ़सरों को किया निलंबित 
    यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल ने ख़राब रेवेन्यू कलेक्शन के चलते मेरठ के एक एसडीओ तथा बुलंदशहर के अधीक्षण अभियंता को निलंबित करने का आदेश दिया.

     

  • Lucknow hindi News LIVE: लखनऊ क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर राजधानी के इकाना स्टेडियम में होंगे कई बड़े मैच दुनिया भर की लीजेंड टीमों के बीच होंगे मैच इंडिया लीजेंड के कप्तान बनाए गए हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर राजधानी के इकाना स्टेडियम में होंगे 6 मैच 17 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच में होंगे महा मुकाबला 21 23 24 25 26 27 तारीख को खेले जाएंगे मैच वेस्टइंडीज टीम के कप्तान होंगे ब्रायन लारा श्रीलंकाई टीम के कप्तान होंगे धुरंधर विकेटकीपर कुमार संगकारा ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे सेन वाटसन इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं इयोन मोरगन दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी करेंगे जैक कैसलिस एक बार फिर दिखेंगे धुरंधर बल्लेबाज गेंदबाज मैदान पर
  • Lucknow hindi News LIVE: यूपी की राजधानी लखनऊ में माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई है. मांस के टुकड़े मंदिर के सामने फेंके गए. बाजारखाला इलाके की घटना

     

  • UP News LIVE: कुंडा CO हत्याकांड में आज सजा का ऐलान 

    10 दोषियों को सजा सुनाएगी CBI कोर्ट 

  • UP Politics News LIVE: काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन का फैसला 
    प्रसाद मिलावट विवाद के बाद लिया फैसला 
    अब मंदिर प्रशासन खुद बनवाएगा प्रसाद 

     

  • UP Politics News LIVE: लखनऊ - BSP संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस आज सुबह 10 बजे मायावती श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी बहुजन प्रेरणा स्थल दिल्ली में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी.
  • Mahakumbha 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 से जुड़ी बड़ी ख़बर, मेला क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर लगी पाबंदी, बगैर अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई, सुरक्षा के दृष्टिगत मेला प्रशासन ने फ़ैसला लिया, पूरे मेला क्षेत्र में कोई भी ड्रोन नहीं उड़ाएगा, सिर्फ़ मेला प्राधिकरण और पुलिस की तरफ से सुरक्षा का जायजा लेने के लिए ड्रोन उड़ाया जाएगा।
  • UP News LIVE: प्रयागराज महाकुंभ में इस बार चार रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया जाएगा। मेला प्रशासन पूरी दुनिया को हरित एवं स्वच्छ महाकुंभ का संदेश देगा। इसके तहत एक हजार ई-रिक्शों की परेड निकाली जाएगी, जो एक रिकॉर्ड होगा। एक साथ 15 हजार लोग घाटों की सफाई का रिकॉर्ड बनाएंगे। एक रिकॉर्ड नदियों की सफाई का भी बनेगा। इसमें 300 लोग एक साथ नदी की सफाई करेंगे। वहीं, गंगा पंडाल व मेला क्षेत्र में 8 घंटे में 10 हजार लोग हैंड प्रिंटिंग का भी रिकॉर्ड बनाएंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई महाकुंभ मेला की शीर्ष समिति की 11वीं बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
  • UP Politics News LIVE: बलरामपुर में सपा पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी गिरफ्तार: लेखपाल धमकाने मामले में हुई कार्रवाई, टॉप 10 सूची में शामिल हैं पूर्व विधायक

    खबर बलरामपुर से है जहां पर सपा पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक मुकदमे सामने आ रहे हैं और लगातार कार्रवाई होगी मंगलवार शाम फिर एक मामले में उनके ऊपर कार्रवाई हुई है। लेखपाल को धमकाने को लेकर जनवरी 2024 में दर्ज मामले में जारी गैर जमानती वारंट पर मंगलवार की शाम पुलिस ने पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक के खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज हैं। वह जिले में माफिया की टाॅपटेन सूची में शामिल है।

  • UP News LIVE: आगरा। पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
    अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता अशफाक सैफी ने कराया मुकद्दमा दर्ज
    पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल के खिलाफ पुरातत्व विभाग दिल्ली को दिया था शिकायती पत्र
    इसी को लेकर भाजपा नेता के घर दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे थे राजकुमार पटेल का नाम लेकर धमकाने
    कहा शिकायती पत्र नही लिया वापस तो परिणाम भुगतने को रहो तैयार
    इस दौरान भाजपा नेता से अभद्र भाषा का भी किया इस्तेमाल
    अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता ने जान माल का खतरा बताते हुए कराया मुकद्दमा दर्ज
    आगरा थाना जगदीशपुरा में पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल सहीत दो अज्ञात के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

     

  • UP News LIVE: मैनपुरी में चचेरे भाई पर रेप का आरोप 
    2 अक्टूबर से थाने का चक्कर लगाते रहा परिवार 
    पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप 
  • UP News LIVE: ईडी ने बसपा सरकार में हुए 1400 करोड़ के स्मारक घोटाले में तत्कालीन प्रमुख सचिव आवास मोहिंदर सिंह को नोटिस देकर 16 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया . राजकीय निर्माण निगम के तत्कालीन एमडी सीपी सिंह निदेशक खनन रामबोध मौर्य , मार्बल इनग्रेवास के निदेशक आदित्य अग्रवाल को भी नोटिस भेजा गया

  • UP News LIVE: बाबा काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श दर्शन बंद
     आरघा लगाकर श्रद्धालुओं को कराया जाएगा झांकी दर्शन. अगले आदेश तक बंद किया गया स्पर्श दर्शन. कल स्पर्श दर्शन के दौरान गर्भगृह में गिरी थी महिला. ज्योर्तिलिंग के आरघे में महिला के गिरने से मचा था हड़कंप. मंदिर के लाइव प्रसारण का वीडियो हुआ था वायरल. वायरल वीडियो को मंदिर प्रशासन ने संज्ञान में लिया. बैठक कर मंदिर प्रशासन ने दिया जांच का आदेश. दोषी कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश..

  •  Diwali Bonus: दीपावली से पहले राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी वित्त विभाग ने शुरू कर दी है.  माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश सरकार बोनस की घोषणा कर सकती है. 

    UP News: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस मिलने की घोषण के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भी अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी कर रही है. बोनस दिए जाने से संबंधित पत्रवली वित्त विभाग तैयार कर चुका है. राज्य सरकार की तरफ से इसी सप्ताह इसकी घोषणा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक राज्य कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन सात हजार रुपये अधिकतम होगा. इसका लाभ 14.82 लाख कर्मचारियों को मिलेगा जिसमें दैनिक वेतनभोगी और वर्कचार्ज कर्मचारी भी शामिल हैं.  वहीं 3 फीसदी तक कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता बढ़ सकता है. यूपी सरकार रसोईयों का मानदेय भी बढा़एगी.

  • UP Politics News LIVE: यूपी में सपा की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू 
    हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार ने यूपी के राजनीतिक समीकरण को बदला उपचुनावों में सीट शेयरिंग को लेकर यूपी में अग्रेसिव दिख रही कांग्रेस को सपा ने झटका देना शुरू किया बिना गठबंधन फाइनल किये ही करहल सीट पर अपना कैंडिडेट घोषित किया सूत्रों के अनुसार बदले समीकरण में अब सपा केवल कांग्रेस को एक ही सीट देने पर कर रही विचार फूलपुर सीट का ही केवल प्रस्ताव दे सकती है कांग्रेस को सपा गठबंधन को लेकर सपा अब फ्रंट फुट पर
  • UP Uttarakhand hindi news LIVE: लखनऊ सीएम योगी ने यूपी SCST आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्षों, सदस्यों के साथ की बैठक प्रदेश में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अन्त्योदय के लक्ष्य के साथ सतत और समावेशी विकास के लिए कार्य किया जा रहा-सीएम योगी प्रदेश में लागू गरीब कल्याण योजनाएं सभी पात्र लाभार्थियों के द्वार तक पहुंची-सीएम योगी आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों के नेतृत्व में सदस्यों की टीमें बनाकर मण्डल मुख्यालय, जनपद स्तर पर क्षेत्र भ्रमण लोगों से संवाद बनाएं-सीएम योगी मुसहर, थारू, चेरो, सहरिया आदि जनजातियों को सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए शत-प्रतिशत सेचुरेशन की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए-सीएम योगी
  • UP News LIVE: अमेठी- मामूली बात में युवक की पीट पीट कर हत्या
    पूर्व प्रधान प्रतिनिधि के भाई की चुनावी रंजिश में पीट पीट कर हत्या
    पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
    सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को
    मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात , कई थानों के साथ पीएसी भी तैनात
    अमेठी के शुकुलबाजार थाना क्षेत्र संसारपुर गांव का है पूरा मामला

     

  • UP Politics News LIVE: लखनऊ-  मायावती ने हरियाणा में बीएसपी की विफलता का ठीकरा जाटों के सिर फोड़ा है।
    जाटों को मायावती ने जातिवादी मानसिकता वाला करारा दिया।
    मायावती की पार्टी से सिर्फ एक सीट पर जीत जबकि चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल 2 सीटों पर कामयाब रही।
    मायावती का आरोप है की बीएसपी के वोट आईएनडीएल को ट्रांसफर हुए लेकिन जाट समाज का वोट उन्हे नहीं मिला।

     

  • UP News LIVE:चित्रकूट अपडेट : विद्युत तार से झुलसकर दो लोगो की हुई मौत के मामले में डीएम शिव शरणप्पा जी०एन० का बयान, मृतकों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाई जाने की कार्यवाही की जायेगी।
  • Lucknow hindi News LIVE: लखनऊ-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी कल अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे
    दोपहर 12 बजे पिसांवा अलीगढ़ में पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

     

  • UP News LIVE:लखनऊ-सीएम योगी कल बलरामपुर के दौरे पर रहेंगे
    CM योगी दोपहर 2:55 से लेकर शाम 6:00 तक  बलरामपुर में रहेंगे
    जहां वे जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से मुलाकात करेंगे
    कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक करेंगे
    निर्मला दिन मेडिकल कॉलेज के परिसर का निरीक्षण भी करेंगे

     

  • UP Politics News LIVE:  हरियाणा चुनाव परिणाम पर मायावती का पोस्ट 
    BSP की विफलता का ठीकरा जाटों के सिर फोड़ा 
    'जाट समाज के लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link