UP UK News Highlight : संभल हिंसा मामले ने 7 आरोपी गिरफ्तार, पहले ही धरे जा चुके 47 उपद्रवी
UP Uttarakhand News Highlight: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित हुआ. संभल हिंसा के मामले के 7 आरोपी और गिरफ्तार किये गये. पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 47 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
UP Uttarakhand News Highlight: आज अटल युवा महाकुम्भ का शुभारंभ हो गया है. इसमें सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. बसपा का आज देश व्यापी प्रदर्शन है. लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज. देर रात से लगातार हो रही हल्की बारिश तापमान में आई गिरावट ठंड बढ़ी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में IOB Bank लॉकर लूटकांड के दो आरोपी पुलिस एनकांउटर में मारे गए. एक बदमाश लखनऊ में मारा गया तो दूसरा गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ. संभल हिंसा के मामले के 7 आरोपी और गिरफ्तार किये गये. पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 47 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब तक इस मामले में 91 उपद्रवियों की पहचार हो चुकी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फोन कॉल और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स के लिए जुडे़ रहें ZEE UPUK के साथ.
UP UK News LIVE: आगरा में आवारा कुत्तों का कहर
आगरा: आगरा में आवारा कुत्तों का बढ़ा आतंक ईदगाह की कटघर कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार. लगभग सात कुत्तों ने मिलकर महिला पर किया हमला. महिला चीखती रही चिल्लाती रही लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. उसने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन कुत्ते हमलावर होते गए महिला को नोच नोच कर कुत्तों ने गंभीर किया घायल.UP UK News LIVE: महिला अस्पताल में सीलन और सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं
सीतापुर में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि महिला अस्पताल में सीलन और सफाई की व्यवस्था नहीं ठीक थी. सीएमएस को अस्पताल की सफाई करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी के विजन वन स्टॉप सेंटर को महिला आयोग स्टेट में अच्छे से लागू कराएगा.UP UK News LIVE: पूरा शहर जाम की चपेट में
शाहजहांपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम के दौरान पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना फोन पर एसपी पर भड़के. सुरेश खन्ना बोले एसपी ने कार्यक्रम चौपट कर दिया. शहर के हर चौराहे को पुलिस ने बैरिकेटिंग किया. शहर में लोगों को भारी दिक्कत हो रही है.UP UK News LIVE: खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन की मुहर
देहरादून: खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन की मुहर खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुशी जताई है. अब राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर शिलान्यास हो सकेगा. प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. राज भवन ने सोमवार को खेल विश्वविद्यालय संशोधित अध्यादेश पर मोहर लगा दी. खेल मंत्री रेखा आर्या ने यह जानकारी दी.Mahrajganj News: महराजगंज में अर्धनग्न कर युवक की पिटाई
ब्रेकिंग न्यूज़- महराजगंज अर्धनग्न कर युवक को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस एक युवक को कुछ युवकों ने जमीन पर लेटा कर बुरी तरह पीटा वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस विभाग की टीम महराजगंज के चौक थाना क्षेत्र का वायरल वीडियो.Uttarakhand News: खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन की मुहर
खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन की मुहर खेल मंत्री रेखा आर्या ने जताई खुशी अब राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर हो सकेगा शिलान्यास देहरादून। 23 दिसम्बर । प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। राज भवन ने सोमवार को खेल विश्वविद्यालय संशोधित अध्यादेश पर मोहर लगा दी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने यह जानकारी दी ।Mau News:बसपाइयों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
ब्रेकिंग मऊ अमित शाह के बयान को लेकर बसपाइयों ने खोला मोर्चा कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना प्रदर्शन.अमित शाह इस्तीफा दो के लगाए नारे.जिला अध्यक्ष बसपा समाज बाबा साहब के अपमान को नहीं करेगा बर्दाश्त.विरोध प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.हजारों की संख्या में जुटे बसपाई बसपा जिला अध्यक्ष राज विजय ने दिया बयान.UP News: एसपी पर भड़के सुरेश खन्ना
शाहजहांपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम। पूरा शहर जाम की चपेट में। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना फोन पर एसपी पर भड़के। सुरेश खन्ना बोले एसपी ने कार्यक्रम चौपट कर दिया। शहर के हर चौराहे को पुलिस ने किया बैरिकेटिंग। शहर में लोगों को हो रही है भारी दिक्कत। आज महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का है कार्यक्रम।Kaushambi News: कथित डॉक्टर समेत 3 पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज
कौशांबी । ज़ी न्यूज़ की ख़बर का असर। कथित डॉक्टर समेत 3 लोगो पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज। मंझनपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। करारी थाना क्षेत्र की महिला ने गैंगरेप का लगाया था आरोप। 8 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा।Uttarakhand Nikay Chunav: प्रचार प्रसार के लिए डीएम से लेनी होगी अनुमति
देहरादून- निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए सभी माध्यमों के लिए जिला अधिकारी की अनुमति लेना होगा जरूरी, चुनाव आचार संहिता में सख्त है नियम, डीएम से लेनी होगी पूर्वानुमती, रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक लाउडस्पीकर पर रहेगा प्रतिबंध, किसी भी सरकारी, सार्वजनिक संपत्ति, भवन, स्थल , परिसर में विज्ञापन या वॉल राइटिंग नहीं कर पाएंगे, ऐसा करने पर उत्तराखंड लोग संपत्ति विरूपण अधिनियम 2003 के तहत दंडनीय अपराध में होगा मुकदमा दर्ज.UP UK News LIVE: वृंदावन में नए साल से पहले हालात बेकाबू
हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे वृंदावन
भीड़ के दबाव के चलते एडवाइजरी जारी
बुजुर्ग,बच्चों को भीड़ में ना लाने की अपीलUP UK News LIVE: लखनऊ-IOB लॉकर चोरी में खुलासा
UP UK News LIVE:PCS जे 2022 में गड़बड़ी का मामला
जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित
HC के रिटायर्ड चीफ जस्टिस हैं गोविंदUP UK News LIVE:महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
महराजगंज -महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, घर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान दो पट्टीदारों की महिलाए हुई आमने-सामने, जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस, विवाद कराया शांत, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, महाराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़वा मुरकटिया का बताया जा रहा वायरल वीडियोUP UK News LIVE:AMU में धरने पर बैठे हिंदू छात्र
बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ धरना
बांग्लादेशी छात्रों पर कार्रवाई की मांगUP UK News LIVE: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात की मौत का मामला
अजय राय से ढाई घंटे तक हुई पूछताछ
SIT ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से किए सवाल
अजय लल्लू से भी हुए सवालUP UK News LIVE: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम जाएगी पार्लियामेंट-सूत्र
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम जाएगी पार्लियामेंट, पार्लियामेंट में धक्का मुक्की के दौरान बीजेपी के सांसदों को लगी थी चोट, राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है FIR, क्राइम ब्रांच मामले की कर रही है जांचUP UK News LIVE:राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का शाहजहांपुर दौरा
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शाहजहांपुर पहुंचेगी, 12 बजे पहुंचेगी पुलिस लाइन हेलीपैड, अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षा गृह में होगा कार्यक्रम, राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर होगा कार्यक्रम, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित तमाम विधायक होगे कार्यक्रम में शामिलUP UK News LIVE:बदायूं जमा मस्जिद पर बड़ी खबर
UP UK News LIVE: मैगजीन लूट का आरोपी अरेस्ट
UP UK News LIVE: चकराता में जमकर बर्फबारी
सफेद चादर में लिपटे पहाड़
बर्फबारी में कई गाड़ियां फंसी
गाड़ियों को निकाल रही पुलिसUP UK News LIVE: योगी फोर्स 'दिलेर'..3 आतंकवादी ढेर
- Lucknow News LIVE: योगी फोर्स 'दिलेर'..3 आतंकवादी ढेरग्रेनेड फेंकने वाले..जहन्नुम के हवालेखालिस्तानी आतंकियों पर तगड़ा प्रहारयोगी का इलाका..खालिस्तानियों का खात्मा
- UP News LIVE:मथुरा---वृंदावन में नए साल से पहले हालात बेकाबू हजारों की संख्या में लोग पहुच रहे वृंदावन बाँके बिहारी जाने वाले रास्तों पर रहता है भीड़ के दबाब बाँके बिहारी मंदिर ने जारी की है एडवाइजरी बुजुर्ग, बीमार और बच्चों को भीड़ में न लाने की अपील हर रोज भीड़ के दबाब में घायल हो रहे हैं लोग क्रिसमस से नववर्ष तक रहेगा भीड़ का दबाब
- UP News LIVE:महराजगंज -महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलघर में चल रहा निर्माण कार्य के दौरान दो पट्टीदारों की महिलाए हुई आमने-सामने -जमकर चले लाठी डंडे,जमीनी विवाद बताई जा रही झगड़े की वजह -मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल -घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस, विवाद कराया शांत, जांच पड़ताल में जुटी -महराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़वा मुरकटिया का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
- UP News LIVE:संभल । आज जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट नहीं होगी पेश । कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने बताया कि 6 जनवरी के बाद सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में कर सकते है पेश
- UP News LIVE: रामपुर 27 मामलों को एक साथ सुनने के मामले में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली रिवीजन याचिका पर एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की ज़मीन जबरन मिलाने से जुड़े है मामले. निचली अदालत ने 27 मुकदमो को एक सुनने से मना कर दिया था। उस आदेश के खिलाफ आज़म खान ने एमपी एमएल ए सेशन कोर्ट रिवीजन फाइल किया है.
- UP News LIVE:श्रावस्ती - सड़क हादसे में महिला की मौतसूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम. मल्हीपुर इलाके के टपरा गांव की निवासिनी है मृतका। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। मल्हीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनहा बहराइच मार्ग पर हुआ हादसा.
- UP News LIVE: रामनगरी अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए बनी उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की छठी वाहिनी की स्थापना के लिए अयोध्या शहर और अयोध्या के समीप गोंडा जिले में 20 एकड़ भूमि की तलाश की जा रही है. उपयुक्त जमीन मिलते ही वाहिनी की स्थापना के साथ ही आवासीय व अनावासीय भवनों का निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा.
- UP News LIVE: बिजली पंचायतराज्य में दो डिस्कॉम के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 27 दिसंबर को गोरखपुर 29 को झांसी और पांच जनवरी को प्रयागराज में बिजली पंचायत आयोजित की जाएंगी. वहीं एक जनवरी को सभी ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारी संविदा कर्मी और अभियंता काली पट्टी बांधकर काम करेंगे.
- UP News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बरपीसीएस जे 2022 की मुख्य परीक्षा में गड़बड़ी मामले की जांच न्यायिक आयोग के हवाले. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस गोविंद माथुर को बनाया गया न्यायिक आयोग का अध्यक्ष, 31 मई 2025 तक मामले की विस्तृत जांच कर हाईकोर्ट को देनी होगी रिपोर्ट, याची श्रवण पाण्डेय की याचिका पर हाईकोर्ट ने न्यायिक आयोग से जांच का आदेश दिया, याची ने परीक्षा में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, मामले की हाईकोर्ट ने जब सुनवाई शुरू की तो गड़बड़ी की बात आयोग ने स्वीकार की थी, कुछ कापियों में कोडिंग के चलते नंबर के अदला बदली की बात स्वीकार की थी, हाईकोर्ट ने मामले में आयोग से अभ्यर्थियों के कॉपियों को तलब किया था, हाईकोर्ट ने कॉपियों के अवलोकन में गंभीर गड़बड़ी पाए जाने पर जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया, मामले में हाईकोर्ट 25 को अगली सुनवाई करेगा
Agra News: आगरा - तेज रफ्तार बस हाइवे से नीचे गिरी. बस गिरने पर मची चीखपुकार, तेज रफ्तार बस के ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा होने की आशंका. हादसे में चार सवारी हुई घायल, तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को निकला बाहर, घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, गोंडा से दिल्ली जा रही थी बस, आगरा थाना इनर रिंग रोड एत्मादपुर क्षेत्र की घटना.
- UP News LIVE: देर रात मुरादाबाद की कटघर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने 2 गौ तस्करो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, मुठभेड़ के दौरान दोनों गौतस्करो के पैर मे गोली लगी है जिनका मुरादाबाद के जिला अस्पताल मे इलाज है
- UP Uttarakhand News Live Updates:देहरादून से बड़ी खबरनिकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान23 जनवरी को होंगे निकाय चुनाव25 जनवरी को मतगणना होगी27 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
Lucknow News LIVE: आज पुरे देश में BSP का प्रदर्शन
मायावती ने भी खोला मोर्चा
दलित वोटबैंक साधने उतरेंगी मायावती- AMETHI News: संभल के बाद अमेठी में भी 120 वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो द्वारा कब्जा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।फिलहाल एसडीएम ने पूरे मामले की जांच तहसीलदार से करवाने की बात कही है.
- Mahakumbh 2025 News: मिशन महाकुंभ.. एक्शन में कर्मयोगीफुल एक्टिव महाराजसंगम नगरी में महाराज
- Lucknow bank robbery: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में IOB Bank लॉकर लूटकांड के दो आरोपी पुलिस एनकांउटर में मारे गए. एक बदमाश लखनऊ में मारा गया तो दूसरा गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ. जानकारी के अनुसार, लखनऊ क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिनमें 25 हजार का इनामी बदमाश सोबिंद कुमार मारा गया. सोबिंद कुमार को मुठभेड़ में गोली लगी थी जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां पर उसने दम तोड़ दिया।अभी तक 4 आरोपियों को पुलिस ने ढूंढा है जिसमें एक की मौत, 3 अभी भी फरार हैं. बदमाशों के पास से भारी मात्रा में जेवर, नकदी, पिस्टल, एक कार बरामद हुई. चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ ढाल पर हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़. कुल 7 अपराधी थे जिसमें से कल तीन गिरफ्तार हो गए. चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ ढाल पर हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई.
- Kanpur News LIVE: कानपुर में एक और मंदिर खुलवाने पहुंचीं मेयरकर्नलगंज में ईंट से शिव मंदिर का ताला तुड़वाया; सफाई शुरू कराई, बोलीं-अब हर दिन होगी पूजा
Lucknow News LIVE: लखनऊ- अमित शाह ने अंबेडकर पर दिया बयान तो एक्टिव हुई मायावती, BSP का बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी ने 24 दिसंबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शाह के बयान को लोगों की भावनाओं के खिलाफ बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.यह प्रदर्शन माल एवेन्यू और सरोजनीनगर स्थित बीएसपी कार्यालय पर दोपहर 1 बजे से होगा। प्रदर्शन के बाद, पार्टी की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा जाएगा।