UP Uttarakhand News: आज भी रहेगी दिवाली की धूम, गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी ने सुनी गुहार, दिया आश्वासन

प्रीति चौहान Fri, 01 Nov 2024-11:44 am,

UP UK news LIVE 2024: आज भी कुछ जगहों पर दीपावली मनाई जा रही है. आज सीएम योगी का जनता दर्शन. सीएम ने लोगों की सुनी समस्याएं,अधिकारियों को दिए निर्देश. आज से कुछ नियम बदल गए हैं. यूपी में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. . बहुत खराब श्रेणी में एयर क्वालिटी इंडेक्स. यूपी में 31 अक्टूबर को कई जगह पर पटाखों की वजह से हादसे की खबरें आईं.

Diwali 2024 live updates 2024: आज भी कुछ जगहों पर दीपावली मनाई जा रही है. आज सीएम योगी का जनता दर्शन. सीएम ने लोगों की सुनी समस्याएं,अधिकारियों को दिए निर्देश. आज से कुछ नियम बदल गए हैं. यूपी में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है.  दिवाली की अगली सुबह दिल्ली NCR की हवा खराब हो गई.सुबह-सुबह आसमान में धुंध की मोटी चादर. बहुत खराब श्रेणी में एयर क्वालिटी इंडेक्स. वाराणसी में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब. अमावस्या मेला में उमड़ा जनसैलाब


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP Uttarakhand News: दीवाली पर पत्नी के घर जाने से मना करने पर कैब ड्राइवर ने बच्चे साथ की आत्महत्या
    बुलंदशहर: दीवाली पर पत्नी के घर जाने से मना करने पर कैब ड्राइवर ने बच्चे साथ की आत्महत्या। मरने से पहले युवक ने वीडियो रिकॉर्ड कर, पत्नी के लिए की फांसी की मांग। बच्चों को पति के पास छोड़कर 6 महीने से मायके में रह रही थी पुनीत की पत्नी। दीवाली से एक रोज़ पहले कैब लेकर पत्नी को लेने ससुराल आया था पुनीत। पत्नी के जाने से मना करने पर पुनीत ने ससुराल में ही कार में बैठकर मासूम बच्चे के साथ खाया ज़हर। पुनीत और उसके मासूम बच्चे की अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत। बुलंदशहर देहात जटापुर निवासी पुनीत ने ससुराल अनूपशहर के नंगला तेली में की आत्महत्या।

  • UP Uttarakhand News: इटावा में रेलवे ट्रैक पर रील बनाना दो युवकों को पड़ा भारी 
    इटावा: इटावा में रेलवे ट्रैक पर रील बनाना दो युवकों को पड़ा भारी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवको की हुई दर्दनाक मौत घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में मचा कोहराम पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है थाना इकदिल इलाके का है पूरा मामला.

  • UP Uttarakhand News: महाराजगंज पटाखा फोड़ते समय किशोर झुलसा
    महाराजगंज पटाखा फोड़ते समय किशोर झुलसा -नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसिया पाठक में 14 वर्षीय अशरफ का पटाखा फोड़ते हुए हाथ झुलसा -अड्डा बाजार ले प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज

  • UP Uttarakhand News:  कानपुर घर में लकड़ी के मंदिर में दिए से लगी आग
    कानपुर घर में लकड़ी के मंदिर में दिए से लगी आग। दम घुटने से तीन लोगों की मौत। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। 3 लोगों को भेजा अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित। देर रात लगभग रात्रि तीन बजे हुई घटना। काकादेव थाना क्षेत्र के पांडू नगर स्थित मकान नंबर 117 /187H 1 में हुई घटना। घटना में कारोबारी संजय श्याम दासानी व उनकी पत्नी कनिका दासानी व नौकरानी छबि चौहान की मौत काकादेव थाना क्षेत्र का मामला।
  • UP News LIVE: गोमती नदी का पानी हुआ प्रदूषित!
    गोमती नदी में दिखने लगा सफेद झाग...
    लखनऊ में भी जल प्रदूषण!

     

  • UP News LIVE: मुजफ्फरनगर: कपड़े के गोदाम में लगी भयंकर आग
     देखते ही देखते आग ने धारण किया विकराल रूप
    आग में लाखों की कीमत का कपड़ा एवं अन्य सामान जलकर हुआ राख
    सूचना मिलते ही दमकल विभाग एवं पुलिस मौके पर पहुंची
     शहर के रुड़की रोड पर कृष्ण पैलेस के सामने का मामला

  • UP News LIVE:कानपुर के फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग
    फर्नीचर शोरूम की आग की लपटें अगल बगल घरों तक पहुँची.लाखों का फर्नीचर जलकर हुआ राख. आग से फर्नीचर का शोरूम लगी,आस-पास के घर-दुकान भी जद में आए.सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि सीसामऊ थाना क्षेत्र के भदौरिया चौराहा पर अंजनी फर्नीचर में आग लग गई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग आसपास के घरों को अपनी जद में ले लिया आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्कत की जिसके बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर शोरूम मालिक भी मौके पर पहुंचे। आग देख परिवार बदवहास हो गया।

  • UP News LIVE:फर्रुखाबाद- सर्राफा दुकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग, मची भगदड़
    दीवाली के दीपक से लाला मोतीलाल दिवारी लाल सर्राफे की दुकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग
    दीपावली के अवसर पर गुरुवार शाम दीपक जलाकर दूसरी मंजिल पर रख दिया
    दीपक की लौ से पर्दे में आग लग गई और तेज लपटें निकलने लगीं
    जिससे बाजार में भगदड़ मच गई
    मौके पर ही लाइनमैन पप्पू मौजूद था वह तत्काल सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिल पर पहुंचा
    लाइन मैंन पप्पू ने खिड़की के शीशे तोड़कर बिजली की सप्लाई काट दी
    फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची
    तब तक मोहल्ले वासियों ने समरसेबल चलाकर आग पर काबू पा लिया
    आग लगते ही हादसे की आशंका में घर के अंदर रखे तीन गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था

  • UP News LIVE:उत्तर प्रदेश की अमरोहा नगर के तकिया मोती शाह में कॉटन वेस्ट कारखाने में दीपावली की रात को आग लग गई जिसकी वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.कॉटन वेस्ट कारखाने में आग लगने की तस्वीर मोबाइल कैमरे में कैद हुई जिसको आप देख सकते हैं, पर इस पूरे मामले में कॉटन बेस्ट कारखाने के मालिक गुलजार अहमद ने अपने पड़ोसियों पर उसके कारखाने में आग लगाने का आरोप लगाया है उसका यह कहना है कि उसने उन लोगों के द्वारा संचालित अवैध होदड़ियों की शिकायत नगर पालिका परिषद में किस देश के बाद वहां पर बुलडोजर चलाया गया था उसी का बदला देने के लिए लोगों ने मेरे कारखाने में आग लगाई है, गुलजार का यह भी कहना है कि उसके पास आग लगाने वालों का वीडियो भी है जो वह पुलिस को देगा.

  • UP News LIVE: बहराइच -बैंक के ऊपर कम्प्यूटर रूम में लगी भयानक आग
    शहर के डिगिहा चौराहे के पास स्थित बैंक के ऊपर लगी भीषण आग.एक्सिस बैंक के ऊपर कंप्यूटर रूम में लगी भयानक आग.आग की लपटों में जलकर भारी मात्रा में सामान जलकर हुआ ख़ाक.घटना से मौके पर छाया अफ़रा तफरी का माहौल.सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम.कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाने में टीम हुई कामयाब.

     

  • Lucknow News LIVE:योगी का 'बुलेटप्रूफ प्लान' क्या है?
    धार्मिक स्थलों को अभेद्य बनाने की तैयारी
    15 करोड़, 91 लाख के उपकरण खरीदे जाएंगे

     

  • UP News LIVE:वाराणसी में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब
    अमावस्या मेला में उमड़ा जनसैलाब
    राजदूत ने हिंदी गाने पर किया डांस
    रायगढ़ किले में पालकी यात्रा

     

  • UP UK News LIVE: तीन फ्लेट में लगी आग
    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दीपावली पर आग का तांडव देखने को मिला ।बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज वन सोसाइटी में 17 वे फ्लोर की बालकनी में अचानक से आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी की बालकनी से होते हुए 18 वे फ्लोर की बालकनी और फिर 19 वे फ्लोर पर भी पहुंच गई और इस तरह से तीन फ्लैट में आग लग गई .

    सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, साथ ही सोसाइटी के उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि 18 वे और 19 वे फ्लोर पर स्थित दोनों फ्लैट बंद थे उस वजह से उस आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत यह रही की इन हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया। आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

  • UP News LIVE: सीएम योगी का जनता दर्शन 
    सीएम ने लोगों की सुनी समस्याएं
    अधिकारियों को दिए निर्देश 

     

  • UP News LIVE: सीएम योगी की दिवाली...सौगातों वाली
    अयोध्या धाम में आराध्य के दर्शन-पूजन
    गोरखपुर में की सौगातों की बरसात
    हनुमानगढ़ी-राममंदिर में पूजा

     

  • UP News LIVE: गदांगज इलाके का मामला
    दुकान में लगी भीषण आग
    दुकान का सारा सामान जलकर राख
    व्यापारी दुकान में दीप जलाकर घर पूजा गया करनेगी.

     

  • UP Deepawli LIVE updates: फर्नीचर शोरूम में लगी आग
    लाखों का फर्नीचर जलकर राख
    कई घर भी आग की चपेट में आए

     

  • UP Deepawli LIVE updates: फर्नीचर शोरूम में लगी आग
    लाखों का फर्नीचर जलकर राख
    कई घर भी आग की चपेट में आए

     

  • UP Deepawli LIVE updates: गदांगज इलाके का मामला
    दुकान में लगी भीषण आग
    दुकान का सारा सामान जलकर राख
    व्यापारी दुकान में दीप जलाकर घर पूजा गया करने

     

  • UP News LIVE: Polluted City in UP, लखनऊ: ठंड के मिश्रण से प्रदूषण का असर
    उत्तर प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली से सटे गाजियाबाद, आगरा, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी प्रमुख हैं, यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार जा पहुंचा है. जो ‘अनहेल्दी’ की श्रेणी में आता है. मौसम में दिन में गर्मी के साथ ही रात में इस समय ठंड के मिश्रण से प्रदूषण का असर और भी खतरनाक हो सकता है. गाजियाबाद, के कई प्रमुख इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचा, यहां पर हवा में पीएम 2.5 की मात्रा बढ़ी जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

  • Polluted City in UP, लखनऊ: लखनऊ की हालत बुरी 
    पटाखों के धुएं से हवा में जहरीले तत्व घुल गए हैं जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. सांस लेने में कठिनाई व कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो रही हैं. हर साल यह समस्या दीवाली के बाद गंभीर हो जाती है. लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक दीवाली के पहले ही (AQI) 168 तक जा पहुंचा जो मध्यम स्तर की गुणवत्ता को दिखाता है. वहीं जो कि दिवाली के बाद 174 हो गया. लखनऊ की हवा में फिलहाल धूल के कण और धुंध है जिसका स्तर पटाखे जलाए जाने के बाद बढ़ गया

     

  • Polluted City in UP, लखनऊ: दिवाली का जश्न तो उत्तर प्रदेश के लोगों ने खूब मनाया लेकिन इसके बाद तो प्रदूषण पीछे रह गया वो अब लोगों को परेशान करने वाला है. पटाखों का शोर और प्रदूषण पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए घातक बनता जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हवा जहरीली हो चुकी है. पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक दिवाली के पटाखों ने कई जिले में वायु प्रदूषण का कहर लोगों पर बरपाया है. गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद से लेकर लखनऊ तक प्रदूषण का स्तर बढ़ता बेतहाशा बढ़ गया है. प्रयागराज और वाराणसी में प्रदूषण का स्‍तर खराब श्रेणी तक जा पहुंचा है.

     

  • UP UK News LIVE: देशभर में दीपावली की रौनक 
    सजा बाजार... आज दीपावली का त्योहार 
    जमकर खरीदारी, दिवाली की उमंग भारी 
    दीपावली का जश्न... ज़ी मीडिया के संग 

     

  • UP Politics News: विरोधियों पर फूटा योगी बम 
    CM योगी ने चलाए बयानों के बम 
    इशारों में अखिलेश पर हमला 
    दिवाली पर उपचुनाव वाला दांव

     

  • Real date of Govardhan puja 2024: हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. पांच दिन के दिवाली के महापर्व में चौथे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस दिन महाराज की पूजा-अर्चना करने का विधान है. 

    Govardhan Puja 2024 date: गोवर्धन पूजा भारत के प्रमुख त्योंहारों में से एक है जो दीपावली के अगले दिन मनाया जाता है. इस दिन महाराज की पूजा-अर्चना करने का विधान है. गोवर्धन पूजा को लेकर भी लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोग ये पर्व 1 नवंबर को मनाने की बात कर रहे हैं तो कुछ 2 नवंबर को. आइए जानते हैं कि गोवर्धन पूजा कब है.

     गोवर्धन महाराज की प्रतिमा
    गोवर्धन पूजा को अन्नकूट भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन घरों में अन्नकूट का भोग बनाया जाता है. इसका विशेष महत्व है. गोवर्धन पूजा के दिन गाय के गोबर से घर में गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाई जाती है और पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. विशेष रूप से उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में. इस साल गोवर्धन पूजा 2 नवंबर यानी कल है.

  • UP News LIVE: दिवाली पर दहशत की तस्वीर 
    सिलेंडर ब्लास्ट या कुछ और ? 
    गणेश पार्क में ब्लास्ट 
    40 साल के शख्स की मौत 

     

  • Lucknow News LIVE: भू-माफिया पर बड़ी कार्रवाई 
    गब्बर सिंह पर योगी का एक्शन 
    गैंगस्टर की डेढ़ करोड़ की संपत्ति सीज 
    बहराइच के गब्बर पर चलेगा बुलडोजर !

  • UP News LIVE: अलीगढ़ से बड़ी खबर
    बाइक से टक्कर के बाद युवक की मौत
    परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 
    कार्रवाई और मुआवजे की मांग

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link