UP uttarakhand News Highlights: लखनऊ में धारा 163 हुई लागू, आगामी त्योहारों के मद्देनजर लिया गया अहम फैसला

प्रीति चौहान Sat, 14 Sep 2024-8:12 pm,

UP Uttarakhand News 14 September 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News, क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

UP Uttarakhand News 14 September 2024 Highlights:  गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ गए है. इस दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. बहराइच में आदमखोर भेड़‍ियों के आतंक के बीच कल मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंच सकते हैं. जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. उत्‍तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP uttarakhand News LIVE: PMGSY चीफ़ को धामी सरकार ने हटाया
    देहरादून से बड़ी खबर है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए PMGSY चीफ़ आर पी सिंह को उनके पद से हटा दिया है. आरपी सिंह को अब मूल विभाग सिंचाई में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों PMGSY में अनियमितताओं की बात सामने आई थी. जिसके बाद शनिवार 14 सितंबर को PMGSY चीफ आरपी सिंह की छुट्टी कर दी गई. 

     

  • UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में धारा 163 हुई लागू

    लखनऊ में आगामी त्यौहार बारावफात, विश्वकर्मा पूजा, महात्मा गांधी जयंती, नवरात्रि, विजयदशमी, दीपावली, दुर्गा पूजा, छठ पूजा को देखते हुए धारा 163 लागू - ( पूर्व में 144) लागू.15 सितंबर 2024 से 13 नवंबर तक धारा 163 लागू. धरना प्रदर्शन ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने पर रोक जारी.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में यूनिवर्सिटी के सामने सड़क धंसी

    यूनिवर्सिटी के सामने सड़क धंसने का मामला. पीडब्ल्यूडी ने लेटर जारी कर दी चेतावनी. लखनऊ मेट्रो और लेसा को जारी हुआ लेटर. मेट्रो पिलर की सुरक्षा के संबंध में दी चेतावनी. जल कल को नहीं मिल रहा पानी रिसाव का सोर्स. पानी के रिसाव से मेट्रो पिलर के लिए बढ़ा खतरा. मेट्रो पिलर की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी को कहा. लेसा ऑफिस की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. निदेशक वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रचर यूपी मेट्रो को लिखा पत्र. अधीक्षण अभियंता लेसा पुरानिया को लिखा पत्र. अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड ने जारी किया पत्र.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: गंगा और यमुना का जल तांडव जारी

    प्रयागराज में गंगा और यमुना का जल तांडव जारी. पिछले 4 घंटे में 80 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर. यमुना पिछले 4 घंटे में 11 सेंटीमीटर बढ़ी. खतरे के निशान से दो मीटर नीचे है दोनों नदियों का जलस्तर.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

    जौनपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट. जमकर चले लाठी-डंडे. एक महिला सहित कुल 8 लोग घायल. जिसमें 7 घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर. बदलापुर थाना क्षेत्र के मिर्शादपुर गांव का मामला.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: जालौन में शोभायात्रा के दौरान मारपीट

    जालौन में हुल्का देवी की शोभायात्रा बनी जंग का मैदान. शोभा यात्रा के दौरान दर्जनों युवकों ने की जमकर एक दूसरे के साथ मारपीट. श्रद्धालुओं ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल. वायरल वीडियो में दर्जन भर युवक एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर लात-घुसों से करते दिखे मारपीट. कोंच कोतवाली क्षेत्र के सागर चौकी के पास का मामला.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: कन्नौज पुलिस ने 1 करोड़ की चरस की बरामद

    कन्नौज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. कानपुर एसटीएफ के साथ मिलकर कन्नौज पुलिस ने 1 करोड़ की चरस बरामद कर तीन चरस तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दो चरस तस्कर बिहार के रहने वाले हैं तथा एक कानपुर देहात के रसूलाबाद का रहने वाला है. मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है.

  • UP uttarakhand News LIVE: गाजीपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी 24 घंटे में रिहा 

    गाजीपुर : गाजीपुर में नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने वाले स्कूल प्रबंधक को 24 घंटे में जेल से रिहाई मिल गई है. पीड़ित नाबालिग छात्रा, दादा, मां और परिजनों जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर न्‍याय की गुहार लगाई. पूरा परिवार न्‍याय की मांग करते हुए डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया. तख्ती में लिखा "भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाओ न्याय को बिकने न दो" आरोप है कि रसूखदार स्कूल मालिक के खिलाफ पुलिस ने ऐसी धारा क्यों लगाई जिससे कोर्ट ने 24 घंटे में छोड़ दिया. आरोप है कि स्‍कूल प्रबंधक ने कक्षा 7 की छात्रा को चेंबर में बुलाकर गंदी हरकत की थी. 

  • UP uttarakhand News LIVE: कन्‍नौज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ का चरस पकड़ा 
     
    कन्नौज : कन्‍नौज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कानपुर एसटीएफ के साथ मिलकर कन्नौज पुलिस ने एक करोड़ की चरस बरामद कर तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दो चरस तस्कर बिहार के रहने वाले हैं. वहीं, एक कानपुर देहात के रसूलाबाद का रहने वाला है. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है.
  • UP uttarakhand News LIVE:  जालौन में शोभा यात्रा के दौरान मारपीट

    जालौन : जालौन में हुल्का देवी की शोभायात्रा के दौरान दर्जनों युवकों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर लात घूसों से पीट रहे हैं. 

  • UP uttarakhand News LIVE: सीएम योगी कल जाएंगे बहराइच, भेड़‍िया के हमले से मृत परिजनों से करेंगे मुलाकात 

    लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ बहराइच का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी कल बहराइच में भेड़‍िया प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर सकते हैं. इस दौरान सीएम योगी महसी क्षेत्र के सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़िए के हमले से मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं. 

  • UP uttarakhand News LIVE:  ताजमहल के अंदर पेशाब करने का वीडियो वायरल 

    आगरा : ताजनगरी आगरा में एक बार फ‍िर से शर्मनाक घटना सामने आई है. ताजमहल परिसर के अंदर एक शख्‍स पेशाब करता दिख रहा है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.  

  • UP uttarakhand News LIVE: चंपावत में बारिश से तबाही 
    बारिश में बिल्डिंग जमींदोज 
    सड़क किनारे बिल्डिंग गिरी

  • UP uttarakhand News LIVE: ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान
    ज्ञानवापी को मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम
    'ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है'
    'ज्ञानवापी को मस्जिद कहा जा रहा'
    योगी के बयान पर क्या बोले मुस्लिम और हिंदू धर्मगुरु?

  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ के मोंटफोर्ट स्कूल से बड़ी खबर
    स्कूल में छात्रा की हार्ट अटैक से मौत
    तीसरी क्लास में पढ़ती थी 10 साल की मानवी
    साइलेंट अटैक के क्यों बढ़ रहे केस?
    'मासूम को पहले से ही थी हार्ट संबंधित बीमारी'
    'समय पर इलाज मिलता तो बच जाती'

  • UP uttarakhand News LIVE: ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान
    ज्ञानवापी को मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम 
    'ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है'
    'ज्ञानवापी को मस्जिद कहा जा रहा'

  • UP uttarakhand News LIVE: गोरखपुर विवि. में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम
    कार्यक्रम में सीएम योगी का संबोधन
    आज मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होती है-सीएम
    'संतों ने प्राचीन काल से हिंदी को महत्व दिया'
    'अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में'

  • UP uttarakhand News LIVE: ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान
    ज्ञानवापी को मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम 
    'ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है'
    'ज्ञानवापी को मस्जिद कहा जा रहा'

  • UP uttarakhand News LIVE: गोंडा ट्रेन हादसा में कीमैन बर्खास्त
    हादसे की वजह सार्वजनिक करने का आरोप
    18 जुलाई को हुआ था हादसा

  • UP uttarakhand News LIVE: गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में मारपीट
    जमकर चले लाठी-डंडे
    फ्लैट के निवासी और गार्ड में मारपीट

  • UP uttarakhand News LIVE: यूपी में एनकाउंटर को लेकर सियासत तेज
    थोड़ी देर में अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    कल मंगेश के परिवार से मिले थे अखिलेश

     

  • UP uttarakhand News LIVE: यूपी-जैन समाज की मांग पर सरकार का फैसला
    यूपी में 17 सितंबर को मीट की दुकानें बंद
    अनंत चतुर्दशी के मौके पर मीट शॉप बंद रहेंगी
    सभी अधिकारियों को जारी किया गया आदेश

  • UP uttarakhand News LIVE: अफसरों को DGP के निर्देश
    बारावफात, विश्वकर्मा जयंती पर निर्देश
    सोशल मीडिया की होगी मॉनिटिरिंग
    विवादित पोस्ट पर होगा सख्त एक्शन
    सीसीटीवी से रखी जाएगी पैनी नजर

  • UP uttarakhand News LIVE: गोंडा में बंद होंगे 39 मदरसे
    20 मदरसों का मान्यता रद्द के लिए प्रस्ताव
    अल्पसंख्यक विभाग को भेजा प्रस्ताव

  • UP uttarakhand News LIVE: मुफ्ती ने दलित युवती के साथ गलत काम
    झाड़फूंक के बहाने किया गलत काम
    दलित युवती पर बना रहा था निकाह का दबाव
    आरोपी मुफ्ती के खिलाफ मामला दर्ज

  • UP uttarakhand News LIVE: अलीगढ़ में लव जिहाद का मामला सामने आया
    शाबाज ने हर्षित चौधरी बनकर फंसाया
    झारखंड की हिंदू युवती ने मुकदमा कराया दर्ज

  • UP uttarakhand News LIVE: हार्ट अटैक से मासूम की मौत
    राजधानी लखनऊ में 10 साल की मासूम का हार्ट अटैक से मौत हो गई है. ये घटना स्कूल में इंटरवल के दौरान घटी. जब बच्ची लंच से पहले वॉशरूम गई थी, जहां उसे हार्ट अटैक आया. जिसके बाद आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.

  • UP uttarakhand News LIVE: 'थूक जिहाद' के बाद 'मूत्र जिहाद'!
    जूस की दुकान से बरामद हुआ पेशाब
    1 लीटर के करीब पेशाब बरामद
    क्या दिमाग में है केमिकल लोचा?
    ऐसे 'जिहादियों' का जरूरी है 'इलाज'!

  • UP uttarakhand News LIVE: पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़
    उन्नाव में पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ में एक घर में आधा दर्जन नकाबपोशों ने लोगों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. घरवालों के शोर मचाने पर लोगों को पता चला ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया था. डकैती के घटना से पुलिस महकमें में उन्नाव एसपी दीपक भूखर ने कोतवाल बांगरमऊ राजकुमार को निलंबित कर दिया था.

  • UP uttarakhand News LIVE: ट्रेन की चपेट में चार छात्राएं
    बागपत के बड़ौत नगर के बिजरौल फाटक के पास रेल ट्रैक पार कर रही चार छात्राएं पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई. जिनमें से कक्षा 11 की छात्रा की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन छात्राओं ने रेलवे ट्रैक से कूदकर अपनी जान बचा ली. पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से सहारनपुर जा रही थी. तभी ग्रुप में कॉलेज जा रही छात्राओं के साथ हादसा हो गया.

  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा
    लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस सड़क हादसे में केसर पान मसाला कंपनी के मालिक की पत्नी प्रीति मखीजा की मौत हो गई है. वहीं गाड़ी के ड्राइवर समेत 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कार सवार लोग कानपुर में निजी समारोह में शामिल होकर आगरा जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 79 की घटना है. हरीश मखीजा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के रिश्तेदार हैं. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • UP uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
    उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. राज्य में एक नेशनल हाईवे समेत 300 सड़कें बंद हो गई हैं. इसके साथ ही 30 स्टेट हाईवे, 15 मुख्य जिला मार्ग और पांच अन्य जिला मार्ग भी बंद हैं. जबकि 106 ग्रामीण सड़कें और 140 पीएमजीएसवाई की सड़कें भी बंद हैं. सड़कें बंद होने से सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है. पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित बंद हो गए हैं. बंद मार्गों को खोलने की कोशिश हो रही है.

  • UP uttarakhand News LIVE: नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंका
    फर्रुखाबाद में नवजात बच्ची को सड़क किनारे गड्ढे में फेंका गया. बरसात के पानी में नवजात बच्ची का शव उतराता हुआ मिला. जिसे देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ये घटना थाना नबाबगंज के पीडी महिला डिग्री कॉलेज के सामने का है. 

  • UP uttarakhand News LIVE: शिवराज सिंह से मिले उत्तराखंड के कृषि मंत्री
    उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैविक उत्पादों से निर्मित किट एवं रेशम से निर्मित शॉल भेंट की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को उत्तराखंड में होने वाले कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया.

  • UP uttarakhand News LIVE: योगी सरकार का मिशन रोजगार
    राजस्व विभाग में निकलेंगी बंपर भर्तियां
    सीएम योगी ने जल्द भर्ती के निर्देश दिए
    राजस्व परिषद में नए पद भी सृजित होंगे

  • UP uttarakhand News LIVE: बारावफात पर HC के निर्देश
    जुलूस पर सख्त निर्देश जारी
    अस्त्र शस्त्र लेकर प्रवेश नहीं
    पुलिस ने पूरी की तैयारी

  • UP uttarakhand News LIVE: स्कूल में छाता लगाकर पढ़ते स्टूडेंट्स का वीडियो वायरल

    पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. ताजा मामला बागपत के रटोल कस्बे से सामने आया है. जहां बारिश के चलते कमरों की छत टपक रही है और स्टूडेंट्स छाते लगाकर पढ़ने को मजबूर है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है.

  • UP uttarakhand News LIVE: आगरा में चंबल नदी में आई भयंकर बाढ़
    खतरे के निशान की ओर बढ़ रही चंबल
    125 मीटर पर पहुंचा चंबल का जलस्तर
    130 मीटर है खतरे का निशान

  • UP uttarakhand News LIVE: बांदा में केन और यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर
    कई गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
    बाढ़ को लेकर प्रशासन तैयार

  • UP uttarakhand News LIVE:कुशीनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
    2 अवैध नर्सिंग होम किए गए सील
    बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे नर्सिंग होम

  • UP uttarakhand News LIVE:शामली: स्वर्गीय के खिलाफ NBW!
    2007 के मामले में वारंट जारी
    वारंट में महेंद्र टिकैत का नाम
    मौत के 11 साल बाद वारंट जारी

  • UP uttarakhand News LIVE:मस्जिद में मौलवी की तैनाती पर बवाल
    मस्जिद में मौलवी की तैनाती पर बवाल
    पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया

  • UP uttarakhand News LIVE:खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी 
    आलमबाग में बालाजी ट्रेडिंग कंपनी पर छापा 
    60 लाख का नकली घी पकड़ा गया 
    1905 किलो एक्सपायर्ड घी भी बरामद 

     

  • UP uttarakhand News LIVE: यूपी में बकरे की 'अंतिम यात्रा'
    एक बकरे के लिए पूरा गांव रोया 
    गांव किनारे हुआ अंतिम संस्कार 
  • UP uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट 
    मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 
    कई जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बंद 
  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ 1.5 साल के लिए बंद होगा चारबाग बस अड्डा. यहां पीपीपी मॉडल से विकसित होगा नया बस अड्डा. यहां से संचालित होने वाली 350 बसों को किया जाएगा शिफ्ट ट्रेन से आने वाले यात्रियों को होगी परेशानी.
  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर दायरे में पतंग व लेजर लाइट पर लगी रोक हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया फैसला कमिश्नर रोशन जैकब ने आदेश का पालन कराए जाने के दिए निर्देश
  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ- यूपी में बारिश के चलते हुए हादसों में हुईं 9 और मौतें. मेरठ में 4 बदायूं लखीमपुर खीरी मोहम्मदी एटा और फिरोजाबाद में 1-1 मौत. सीएम योगी ने मृतक आश्रितों को दी 4-4 लाख की मदद
  • UP uttarakhand News LIVE: अलीगढ़- लव जिहाद का मामला 
    शाहबाज ने हर्षित चौधरी बनकर फंसाया 
    झारखंड की हिंदू युवती ने मुकदमा कराया दर्ज 
  • UP uttarakhand News LIVE: गंगा और यमुना के तेजी से बढ़ रहे जलस्तर 
    लेटे हनुमान मंदिर में पहुंचा गंगा का पानी 
    महंत बलवीर ने गंगा की पूजा 
    वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा 

     

  • UP uttarakhand News LIVE: नैनीताल: भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट, एडवाइजरी जारी नैनीताल जिले के सभी स्कूल आज (14 सितंबर) को भी रहेंगे बंद डीएम नैनीताल ने जारी किया आदेश प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट रहने को कहा सभी थाने चौकी उपकरणों के साथ अलर्ट पर रहेंगे राहत बचाव कार्यों के दौरान रिस्पांस टाइम कम रखने का निर्देश.

     

  • UP uttarakhand News LIVE:लखनऊ इस साल मानसून की होगी देर से विदाई मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 अक्टूबर के बाद विदा होगा मानसून अचरज में मौसम विज्ञानी इससे पहले इतनी देर तक कभी नहीं रहा मानसून 1 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक समान्यता खत्म हो जाता है मानसून जलवायु परिवर्तन के कारण माना जा रहा है यह बड़ा बदलाव
  • UP uttarakhand News LIVE:लखनऊ इस साल मानसून की होगी देर से विदाई मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 अक्टूबर के बाद विदा होगा मानसून अचरज में मौसम विज्ञानी इससे पहले इतनी देर तक कभी नहीं रहा मानसून 1 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक समान्यता खत्म हो जाता है मानसून जलवायु परिवर्तन के कारण माना जा रहा है यह बड़ा बदलाव
  • UP uttarakhand News LIVE: UP IAS transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है.  कई जिलो के डीएम बदले गए हैं. 
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. यूपी में शुक्रवार देर रात  कुल 13 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.  लखनऊ समेत 10 जिलों के DM बदले गए हैं. मुजफ्फरनगर और प्रयागराज में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं. बता दें कि प्रयागराज की फूलपुर और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उप चुनाव होने हैं.

    देखिए नामों की लिस्ट
    बुलंदशहर के डीएम  सी पी सिंह को लखनऊ का नया ज़िलाधिकारी बनाया गया है. लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार को वेटिंग लिस्ट में डाला गया है.  वहीं बरेली नगर निगम की आयुक्त निधि गुप्ता को DM अमरोहा बनाया गया है. फिरोजाबाद नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीना को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है. दिनेश DM जौनपुर बनाए गए हैं. जौनपुर के डीएम रविंद्र मंडेर बड़ी जिम्मेदारी मिली है. रविंद्र को डीएम प्रयागराज बनाया गया है. ये सीएम योगी के खास माने जाते हैं. अरविंद बंगारी जिलाधिकारी आगरा बने हैं. प्रयागराज के नवनीत चहल को आजमगढ़ का नया DM बनाया गया है. आईएएस रवीन्द्र सिंह फ़तेहपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद चौहान को शामली का डीएम बनाया गया है.

  • UP uttarakhand News LIVE: ट्रेन से साजिश रोकने के लिए पहल 
    ब्लैक स्पॉट को किया जाएगा चिन्हित 
    'ट्रैक मित्र' रोकेंगे ट्रैक पर हर साजिश 

     

  • UP uttarakhand News LIVE: प्रयागराज- संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर का कपाट बंद किया गया, आम श्रद्धालुओं के लिए लेटे हनुमान मंदिर का कपाट बंद किया गया, गंगा जी का जल प्रवेश करने के चलते मन्दिर के कपाट को बंद किया गया।
  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ के मोंट फोर्ट कॉलेज की क्लास थर्ड की स्टूडेंट का आज हार्ट अटैक से निधन,घटना इंटरवल के दौरान घटी जब बच्ची लंच से पूर्व वाशरूम गई थी,घटना की जानकारी मिलने पर बच्ची को फातमा हॉस्पिटल ले ज़ाया गया ,जहां डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया....
  • UP uttarakhand News LIVE: इटावा में बारिश के चलते जनपद के सभी कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते जिला प्रशासन ने लिया फैसला .
  • UP uttarakhand News LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
    बारावफात जुलूस को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के सख्त निर्देश
    हाईकोर्ट ने कहा जुलूस में अस्त्र शस्त्र लेकर कोई प्रवेश न करने पाए
    जुलुस की अनुमति देते समय भीड़ की संख्या, समयवधि और मार्ग भी तय करने का निर्देश
    खिदमते खल्क वेलफेयर सोसायटी की तरफ़ से दाखिल की गई थी याचिका
    याचिका में बिजनौर और नजीबाबाद में बारावफात के जुलूस में भीड़ प्रबंधन की मांग की गई थी
    जस्टिस शेखर बी सराफ और जस्टिस मंजीव शुक्ला की डिविजन बेंच ने दिया आदेश।

  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ- यूपी DGP प्रशांत कुमार ने जिलों के अफसरों को दिए निर्देश
    बारावफात और विश्वकर्मा जयंती को लेकर निर्देश
    सोशल मीडिया की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग हो
    फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर पर विशेष निगरानी रखें
    भ्रामक,आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई करें
    चौराहों पर लगे CCTV कैमरें एक्टिव किए जाए
    मोबाइल फूट पेट्रोलिंग नियमित रूप से की जाए
    शोभा यात्राओं,जुलूसों में पुलिस सुरक्षा के प्रबंध किए जाए
    बैरियर-पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्धों की चेकिंग करें

     

  • UP uttarakhand News LIVE: मौसम विभाग का अलर्ट
    बागेश्वर में मौसम विभाग का भारी अलर्ट, शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र.
    उधम सिंह नगर:- भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल शनिवार को उधम सिंह नगर जिले में 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, डीएम उदयराज सिंह ने जारी किया आदेश
    अलीगढ़:- आज भी रहेगा स्कूलों में अवकाश मूसलाधार पड़ रही बरसात को देखते हुए डीएम ने लिया निर्णय 12वीं तक के सभी स्कूल शनिवार को रहेंगे बंद
    बिजनौर:- एसपी अभिषेक झा ने किये दो क्षेत्राधिकारी के तबादले। सीओ नगीना राकेश वशिष्ठ हटाए गए. भरत सोनकर बनाये गए सीओ नगीना। राकेश वशिष्ठ बनाये  गए सीओ ट्रेफिक पुलिस।
    कुशीनगर ; - स्वास्थ्य विभाग ने दो अवैध नर्सिंग होम को किया सील - बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे नर्सिंग होम - अवैध नर्सिंग होम पर हो रही मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की खुली नीद - कसया CHC के प्रभारी मार्कण्डेय चतुर्वेदी ने किया सील - कसया नगर का पूरा मामला।
    चमोली :-  में 14 सितंबर शनिवार को भी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवाड़ी ने कक्षा 1 से लेकर 12 तक की सभी स्कूलों को छुट्टी का दिया आदेश ।
    नैनीताल:-  भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट, एडवाइजरी जारी नैनीताल जिले के सभी स्कूल कल (14 सितंबर) को भी रहेंगे बंद डीएम नैनीताल ने जारी किया आदेश प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट रहने को कहा सभी थाने चौकी उपकरणों के साथ अलर्ट पर रहेंगे राहत बचाव कार्यों के दौरान रिस्पांस टाइम कम रखने का निर्देश

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link